Advertisement

'राष्ट्रगान के लिए मंच पर नहीं रुके केजरीवाल', कपिल मिश्रा के आरोप पर आई दिल्ली सरकार की सफाई

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर कपिल मिश्रा ने आरोप लगाया है कि वह मंच पर राष्ट्रगान के लिए नहीं रुके. कपिल ने अपने ट्वीट में एक वीडियो भी शेयर किया है. इन आरोपों पर सीएमओ सूत्रों ने कहा कि वीडियो को गलत संदर्भ में शेयर किया जा रहा है.

अरविंद केजरीवाल पर कपिल मिश्रा ने लगाए आरोप अरविंद केजरीवाल पर कपिल मिश्रा ने लगाए आरोप
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 जून 2023,
  • अपडेटेड 2:58 PM IST

बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने आरोप लगाया है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल राष्ट्रगान के दौरान मंच पर नहीं रुके. बीजेपी नेता ने कहा कि राष्ट्रगान की घोषणा हो चुकी थी, सब लोग राष्ट्रगान के सम्मान में खड़े थे, लेकिन केजरीवाल जी नहीं रुके. इसको लेकर उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया है. कपिल के आरोप पर मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से सफाई आई है. 

Advertisement

सीएमओ के सूत्रों ने कहा कि राष्ट्रीय गान से पहले अरविंद केजरीवाल मंच छोड़कर नहीं गए. इसकी घोषणा मंच से भी की गई थी और जो वीडियो शेयर किया जा रहा है वो दूसरे संदर्भ में है. सीएम राष्ट्र गान के दौरान नहीं बल्कि आधिकारिक घोषणा के बाद कार्यक्रम के दौरान निकले.  

बता दें कि दिल्ली बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर आरोप लगाया था कि अजान के लिए सब रोक देने वाले राष्ट्रगान के लिए एक मिनट नहीं रुके. राष्ट्रगान की घोषणा हो चुकी थी. सब लोग राष्ट्रगान के सम्मान में खड़े थे. सिर्फ़ एक मिनट और रुकना पड़ता, पर केजरीवाल जी नहीं रुके. 

 

दिल्ली सरकार के कार्यक्रम में शामिल हुए थे केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमने दिल्ली में प्रदूषण नहीं बढ़ने दिया. केजरीवाल ने कहा कि पंजाब से दिल्ली आने वाला धुआं 30% कम हुआ है. देश के सभी शहरों में पेड़ कम हो रहे हैं, जबकि दिल्ली अकेला शहर है जहां पेड़ बढ़ रहे हैं.  

Advertisement

टी कवर बढ़कर 30 फीसदी हुआ

अरविंद केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली में 2013 में ट्री कवर 20% था, जबकि 2023 में ट्री कवर बढ़कर 30% तक पहुंच गया है. इस साल दिल्ली में 52 लाख पेड़ लगाए जाएंगे. दिल्ली में ट्री ट्रांसप्लांटेशन पॉलिसी लागू की गई है. इस वजह से दिल्ली में 400 साल पुराने पेड़ ज़िंदा हैं. दिल्ली में इंडस्ट्री प्रदूषण ख़त्म करने के लिए PNG का इस्तेमाल कर रहे हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement