Advertisement

...तो इसलिए कपिल मिश्रा ने अरविंद केजरीवाल को बताया गोविंदा

कपिल ने आज तक से ख़ास बातचीत में कहा, 'ये नाम मैं लेकर आया प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए कि अरविंद केजरीवाल के रिश्तेदार बंसल परिवार ने सत्येंद्र जैन के मंत्रालय के जरिए बहुत सारे गलत फायदे उठाये हैं.

कपिल मिश्रा ने अरविंद केजरीवाल पर लगाए आरोप कपिल मिश्रा ने अरविंद केजरीवाल पर लगाए आरोप
रोशनी ठोकने
  • नई दिल्ली,
  • 12 मई 2017,
  • अपडेटेड 2:46 PM IST

अरविंद केजरीवाल और सत्येंद्र जैन पर तीखा हमला करने वाले आम आदमी पार्टी के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने अपने अनशन के तीसरे दिन मज़ाकिया अंदाज में अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा और कहा कि केजरीवाल 'क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता' फ़िल्म के गोविंदा बन गए हैं. सच से बचने के लिए झूठ, ईवीएम का झूठ, हमलवार के बारे में झूठ, फ़ोटो का झूठ. एक सच को छिपाने के लिए सौ झूठ. मैं उनका हर झूठ 5 मिनट में पकड़ लेता हूं. कपिल मिश्रा ने ये भी कहा कि अरविंद केजरीवाल का झूठ अब उनके काम नहीं आएगा.

Advertisement

'आज तक' के खुलासे पर क्या बोले कपिल मिश्रा
अरविंद केजरीवाल के रिश्तेदार दिवंगत सुरेंद्र बंसल की कंपनी को सत्येंद्र जैन के मंत्रालय के जरिए फायदा पहुंचाने वाली आज तक की ख़बर पर मुहर लगाते हुए पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने एक बार फिर अरविंद केजरीवाल को घेरा. कपिल ने आज तक से ख़ास बातचीत में कहा, 'ये नाम मैं लेकर आया प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए कि अरविंद केजरीवाल के रिश्तेदार बंसल परिवार ने सत्येंद्र जैन के मंत्रालय के जरिए बहुत सारे गलत फायदे उठाये हैं. आज तक के खुलासे के बाद अब ये एक-एक बात जनता के सामने आ चुकी है. झूठ ज्यादा दिन तक चलता नहीं है. मुझे लगता है, केजरीवाल जी झूठ के सहारे बहुत दिन तक चलने की सोच रहे थे.'

केजरीवाल ने खराब की पार्टी की छवि
जिस भ्रष्टाचार के खिलाफ अरविंद जी और आम आदमी पार्टी खड़ी हुई है. आज उस पर आरोप लग रहे हैं तो किसी और की वजह से नहीं बल्कि अरविंद केजरीवाल जी की वजह से ही लग रहे हैं. सत्येंद्र जैन और अरविंद केजरीवाल जी की बात सामने आ रही है, बाकी लोगों की नहीं. उन्होंने ये भी कहा, ऐसा नहीं है कि पूरी सरकार बेईमान है, सरकार में कुछ लोग बेईमान हैं. विदेशी दौरों से जुड़ी जानकारी बहुत खतरनाक है. जब तक ये जानकारी आम आदमी पार्टी के नेता साझा नहीं करेंगे तक तक मैं अनशन पर बैठा रहूंगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement