Advertisement

कपिल मिश्रा ने केजरीवाल पर बनाया गाना, प्रदूषण को लेकर कसा तंज

दिल्ली के पूर्व मंत्री और करावल नगर से विधायक कपिल मिश्रा ने एक बार फिर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है.

कपि‍ल मिश्रा कपि‍ल मिश्रा
रवीश पाल सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 21 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 1:32 PM IST

दिल्ली के पूर्व मंत्री और करावल नगर से विधायक कपिल मिश्रा ने एक बार फिर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है. इस बार उन्होंने दिल्ली में फैले प्रदूषण और स्मॉग के लिए दिल्ली सरकार को दोषी बताते हुए एक गाना बनाया है, जिसे उन्होंने एक पुराने गाने की तर्ज पर खुद आवाज दी है.

गाने के जरिए कपिल मिश्रा ने दिल्ली सरकार पर आरोप लगाया है कि दिसम्बर 2015 से लेकर अक्टूबर 2017 तक दिल्ली सरकार ने प्रदूषण को रोकने के लिए वादे तो खूब किए, लेकिन वादे कागजों से बाहर निकल कर असलियत में साकार नहीं हो सके.  

Advertisement

कपिल मिश्रा का आरोप है कि दिसम्बर 2015 में दिल्ली सरकार ने पहली बार प्रदूषण कम करने के लिए ऑड इवन योजना का ऐलान किया था. इसमें नियमों के उल्लंघन पर 2 हजार रुपये का जुर्माना भी था. इसके बाद ऑड इवन पार्ट-2 भी रखा गया.

कपिल मिश्रा ने आरोप लगाया है कि अक्टूबर 2016 में दिल्ली सरकार ने 5 एयर प्यूरीफायर लगाने का एलान किया था, लेकिन साल भर बाद भी उसपर अमल नहीं किया गया.  कपिल मिश्रा ने गाने के जरिए एक RTI का हवाला देते हुए आरोप लगाया कि बीते 2 वर्षों में दिल्ली सरकार को प्रदूषण शुल्क के जरिए 787 करोड़ रुपये मिले, लेकिन प्रदूषण के खात्मे के लिए सरकार ने एक रुपया खर्च नहीं किया.

पहले भी बना चुके हैं केजरीवाल पर गाना

ये कोई पहली बार नहीं जब कपिल मिश्रा ने अरविंद केजरीवाल पर कोई गाना बनाया हो. इससे पहले बवाना विधानसभा उपचुनाव के दौरान भी कपिल मिश्रा ने गाना बनाया था और उसके जरिए केजरीवाल पर आरोप लगाए थे. उस दौरान वो वीडियो खूब वायरल भी हुआ था, लेकिन वीडियो वायरल होने के बावजूद आम आदमी पार्टी को नुकसान नहीं हुआ और उसके उम्मीदवार ने बवाना में जीत दर्ज की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement