Advertisement

'दिल्ली की मुसीबत खत्म करके जा रहे गणपति...', सीएम केजरीवाल के इस्तीफे पर कपिल मिश्रा ने कसा तंज

कपिल मिश्रा ने अपने बयान में केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा, "केजरीवाल रोज सुबह उठकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गालियां देते थे, लेकिन अब उन्हें मोदी जी के जन्मदिन के दिन ही इस्तीफा देना पड़ा है." मिश्रा ने दावा किया कि "दिल्ली के रामभक्तों और देशभक्तों ने एक भ्रष्टाचारी मुख्यमंत्री का विकेट गिरा दिया है.

भाजपा नेता कपिल मिश्रा की फाइल फोटो भाजपा नेता कपिल मिश्रा की फाइल फोटो
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 11:37 PM IST

आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे के बाद, भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि "दिल्ली के लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं है, क्योंकि गणपति बप्पा जाते-जाते दिल्ली की मुसीबत खत्म करके जा रहे हैं."

कपिल मिश्रा ने अपने बयान में केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा, "केजरीवाल रोज सुबह उठकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गालियां देते थे, लेकिन अब उन्हें मोदी जी के जन्मदिन के दिन ही इस्तीफा देना पड़ा है." मिश्रा ने दावा किया कि "दिल्ली के रामभक्तों और देशभक्तों ने एक भ्रष्टाचारी मुख्यमंत्री का विकेट गिरा दिया है." उन्होंने यह भी कहा कि अगर केजरीवाल दिल्ली की गलियों में जाकर झूठ फैलाने का प्रयास करेंगे, तो भाजपा कार्यकर्ता भी हर गली और हर घर में जाकर उनका सच जनता के सामने रखेंगे. कपिल मिश्रा के इस बयान ने दिल्ली की राजनीतिक हलचल को और भी गरमा दिया है, जबकि केजरीवाल के इस्तीफे को लेकर अब आगे की रणनीति पर सभी की नज़रें टिकी हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement