Advertisement

कश्मीरी अलगाववादी नेता आसिया अंद्राबी पर चलेगा राजद्रोह का केस, कोर्ट ने दी मंजूरी

दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने अंद्राबी के खिलाफ भारत सरकार के खिलाफ युद्ध छेड़ने, राजद्रोह और आतंकी साजिश रचने के आरोप में मुकदमा चलाने की मंजूरी दे दी है.

आसिया अंद्राबी के खिलाफ दर्ज हैं कई मामले (फाइल फोटोः पीटीआई) आसिया अंद्राबी के खिलाफ दर्ज हैं कई मामले (फाइल फोटोः पीटीआई)
पूनम शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 21 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 11:48 PM IST
  • चलेगा भारत सरकार के खिलाफ युद्ध छेड़ने का मुकदमा
  • टेरर फंडिंग से लेकर पत्थरबाजी के लिए उकसाने के आरोप
  • तिहाड़ जेल में बंद हैं आसिया अंद्राबी और दो अन्य सहयोगी 

कश्मीरी महिला अलगाववादी नेता आसिया अंद्राबी के खिलाफ राजद्रोह का मुकदमा चलेगा. दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने अंद्राबी के खिलाफ भारत सरकार के खिलाफ युद्ध छेड़ने, राजद्रोह और आतंकी साजिश रचने के आरोप में मुकदमा चलाने की मंजूरी दे दी है. आसिया के साथ ही दो सहयोगियों नाहिदा नसरीन और सोफी फहमीदा के खिलाफ भी इन आरोपों में मुकदमा चलाया जाएगा.

Advertisement

आसिया अंद्राबी अलगाववादी संगठन दुख्तरान-ए-मिल्लत से जुड़ी हुई हैं. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने अंद्राबी और दुख्तरान-ए-मिल्लत की दो अन्य महिलाओं को राजद्रोह के आरोप में 5 जुलाई 2018 को गिरफ्तार किया था. आसिया अंद्राबी और उसकी सहयोगियों के खिलाफ कश्मीर में टेरर फंडिंग करने से लेकर पत्थरबाजी के लिए महिलाओं को उकसाने तक के गंभीर आरोप हैं.

देखें: आजतक LIVE TV

असिया के खिलाफ इसके अलावा नफरत भरे भाषण देने और मादक पदार्थ की तस्करी जैसे गंभीर आरोप में भी कई केस दर्ज हैं. पटियाला हाउस कोर्ट में ही दो मामलों में सुनवाई चल रही है. जांच एजेंसी की ओर से लगाए गए आरोप में कहा गया था कि अलगाववादी संगठन दुख्तरान-ए-मिल्लत ने 23 मार्च 2018 को ‘पाकिस्तान दिवस’ के रूप में मनाया था.

आरोप के मुताबिक कार्यक्रम में मौजूद आसिया अंद्राबी ने अपने भाषण में कहा था कि धर्म, विश्वास और पैगंबर से प्रेम के आधार पर भारतीय उपमहाद्वीप के सभी मुसलमान पाकिस्तानी हैं. इतना ही नहीं, इस दौरान पाकिस्तान का राष्ट्र गान भी गाया गया था.

Advertisement

बाद में जम्मू कश्मीर पुलिस ने आसिया अंद्राबी और उसके संगठन दुख्तरान-ए-मिल्लत के सदस्यों के खिलाफ 23 मार्च 2018 को देश विरोधी नारे लगाने और राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का मामला दर्ज किया था. आसिया अंद्राबी के साथ ही दो सहयोगी नाहिदा नसरीन और सोफी फहमीदा फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement