Advertisement

विवादित वीडियो के बाद पहली बार केजरीवाल और कुमार विश्वास दिखे साथ-साथ

आम आदमी पार्टी के चर्चित चेहरे और कवि कुमार विश्वास ने सोमवार की दोपहर सीएम अरविंद केजरीवाल के घर पहुंचकर सभी को चौंका दिया. कुमार विश्वास सीएम हाउस पर आम आदमी पार्टी के विधायकों और 300 से ज्यादा समर्थकों के हौसला अफजाई के लिए बुलाई एक बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे थे.

फाइल फोटो फाइल फोटो
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 25 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 5:40 AM IST

आम आदमी पार्टी के चर्चित चेहरे और कवि कुमार विश्वास ने सोमवार की दोपहर सीएम अरविंद केजरीवाल के घर पहुंचकर सभी को चौंका दिया. कुमार विश्वास सीएम हाउस पर आम आदमी पार्टी के विधायकों और 300 से ज्यादा समर्थकों के हौसला अफजाई के लिए बुलाई एक बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे थे.

एमसीडी चुनाव के लिए स्टार कैम्पेनर होने के बावजूद कुमार विश्वास दिल्ली में किसी उम्मीदवार के लिए प्रचार करते नज़र नहीं आये थे. फिलहाल ऐसा लगता है कि एग्जिट पोल की चिंता ने पार्टी के दो बड़े नेताओं और अन्ना आंदोलन से जुड़े पुराने दोस्तों को करीब ला दिया है. सोमवार को सीएम हाउस में हुई बैठक के दौरान कुमार, अरविंद केजरीवाल के ठीक बगल में बैठे हुए नज़र आए.

Advertisement

दरअसल ये चौंकने वाली बात इसलिए भी है क्योंकि जब दिल्ली एमसीडी चुनाव प्रचार तेज़ी पकड़ रहा था तभी एक वीडियो जारी कर कुमार विश्वास ने भ्रष्टाचार को लेकर सीधे आम आदमी पार्टी के मुखिया पर निशाना साधा था. 13 मिनट के इस वीडियो में विश्वास ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा था कि अगर आप भ्रष्टाचार मुक्ति के नाम पे सरकार बनाएंगे और फिर आपके लोग ही भ्रष्टाचार करें और आप मौन होकर उन्हें बचाएंगे तो लोग सवाल पूछेंगे.

आपको बता दें कि कुमार विश्वास के इस बयान की वजह से पार्टी के बड़े नेताओं को किरकिरी का सामना भी करना पड़ा था.

कुमार विश्वास ने एमसीडी चुनाव के परिणाम की तरफ इशारा करते हुए समर्थकों को कहा, 'एमसीडी चुनाव का निर्णय कुछ भी आये लेकिन हम झाडू उठाकर सड़क पर सफाई करते रहेंगे. अगर कोई कमी है तो उसे दूर करना ज़रूरी है. चुनाव राजनीति का हिस्सा है लेकिन चुनाव, राजनीति नहीं है. आप कविता पढ़कर कांग्रेस का मुकाबला नहीं कर सकते और ना ही साम्प्रदायिकता के मामले में बीजेपी का मुकाबला कर सकते हैं.’

Advertisement

कुमार विश्वास की बातों से नाराज़गी झलक रही थी. जब 'आप' प्रवक्ता आशुतोष से कुमार के एमसीडी प्रचार में शामिल न होने और वीडियो से केजरीवाल पर निशाना साधने का सवाल पूछा गया तो वो गोलमोल जवाब देते नजर आए. आशुतोष के कहा कि एमसीडी चुनाव में प्रचार न करना एक अलग मसला है. हर आदमी की अलग ड्यूटी होती है. आपको मालूम है की उनको क्या काम मिला? उन्होंने जो वीडियो निकाला था वो क्या किसी प्रचार से कम है? कुमार जो भी हैं पार्टी की वजह से हैं जो भी करते हैं, पार्टी के लिए ही करते हैं.’

हालांकि हैरानी तब हुई जब आम आदमी पार्टी की किसी भी बड़ी बैठक के बाद अक्सर मीडिया से बात करने वाले कुमार, सीएम हाउस से चुपचाप लौट गए. आपको बता दें कि पंजाब और गोवा में चुनाव हारने के बाद से ही कुमार विश्वास मीडिया ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया में 'आप' का प्रचार करने से भी दूरी बनाए हुए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement