Advertisement

दिल्ली में कब तक मिलने लगेगी 'स्पूतनिक वैक्सीन'? CM केजरीवाल ने दिया जवाब

CM केजरीवाल ने कहा है ''उन्होंने (SPUTNIK) कहा है कि जून के महीने में कुछ टीके देंगे. उनका यहां पर प्रोडक्शन नहीं है. विदेश से जितने आएंगे, अभी तो वह इंपोर्ट कर रहे हैं, शायद अगस्त से उनकी प्रोडक्शन शुरू होगी, तो कुल इंपोर्ट जो वो करेंगे उसमें से एक हिस्सा दिल्ली को देंगे''

CM अरविंद केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया CM अरविंद केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया
पंकज जैन
  • नई दिल्ली ,
  • 31 मई 2021,
  • अपडेटेड 1:07 PM IST
  • दिल्ली को जून में मिलने लगेगी स्पूतनिक वैक्सीन
  • राज्य में ब्लैक फंगस की दवाइयों का है टोटा
  • पत्रकारों के लिए विशेष वैक्सीन सेंटर की शुरुआत

दिल्ली सरकार लगातार केंद्र सरकार की वैक्सीन रणनीति पर सवाल उठा रही है. इसके साथ ही दिल्ली को पर्याप्त वैक्सीन न देने का आरोप भी लगा रही है. वैसे में दिल्लीवासी विदेशी वैक्सीन के इंतजार में हैं. रूसी वैक्सीन स्पूतनिक के बारे में किए गए एक सवाल का जवाब देते हुए CM केजरीवाल ने कहा है, ''उन्होंने (SPUTNIK) कहा है कि जून के महीने में कुछ टीके देंगे. उनका यहां पर प्रोडक्शन नहीं है. विदेश से जितने आएंगे... अभी तो वह इंपोर्ट कर रहे हैं.... शायद अगस्त से उनकी प्रोडक्शन शुरू होगी.... तो कुल इंपोर्ट जो वो करेंगे उसमें से एक हिस्सा दिल्ली को देंगे.''

Advertisement

ब्लैक फंगस के बारे में बताते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा 'इसके टीके की बहुत कमी है. परसों करीब 1000 के करीब टीके आये थे, जबकि यह तो कुछ भी नहीं हैं, क्योंकि 1 दिन में एक आदमी को तीन से चार टीके की ज़रूरत पड़ती है. कल कोई टीका नहीं आया.'

Delhi Unlock: मॉल-मेट्रो रहेंगे बंद, इंडस्ट्रियल यूनिट को राहत, जानें कहां पाबंदी, कहां मिलेगी छूट?

आपको बता दें कि इस समय दिल्ली में BLACK FUNGUS के कुल मामले 944 सामने आए हुए हैं. जिनमें से करीब 650 मामले दिल्ली सरकार और प्राइवेट अस्पतालों में, जबकि 300 मामले केंद्र सरकार के अस्पतालों में हैं.

आपको बता दें कि दिल्ली सरकार ने सोमवार से पत्रकारों के लिए भी विशेष वैक्सीनेशन सेंटर की शुरुआत कर दी है. जहां पत्रकार और उनके परिवार के सदस्य जाकर वैक्सीन लगवा सकेंगे. इस वॉक-इन वैक्सीनेशन सेंटर का उद्घाटन खुद मुख्यमंत्री केजरीवाल ने किया है. आईटीओ के पास एक सरकारी स्कूल में स्थित इस वैक्सीन सेंटर में 18+ और 45+ दोनों ही आयु समूहों के पत्रकार वैक्सीन लगवा सकेंगे.

Advertisement

आपको बता दें कि दिल्ली की आप पार्टी लगातार केंद्र पर आरोप लगा रही है कि केंद्र द्वारा प्राइवेट वैक्सीन केंद्रों को वैक्सीन दी जा रही ताकि मोटा कमीशन कमाया जा सके, जबकि बहुत से सरकारी वैक्सीन केंद्र बंद पड़े हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement