Advertisement

केजरीवाल सरकार के 100 करोड़ देने के बावजूद MCD के मेयर देंगे CM आवास पर धरना

शुक्रवार दोपहर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निवास के बाहर दक्षिणी दिल्ली नगर निगम की मेयर सुनीता कांगड़ा, नेता सदन कमलजीत सहरावत और स्थाई समिति के चेयरमैन भूपेंद्र गुप्ता धरने पर बैठेंगे.

(तस्वीर-अंकित यादव) (तस्वीर-अंकित यादव)
अंकित यादव
  • नई दिल्ली,
  • 19 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 12:03 AM IST

पिछले हफ्ते दक्षिणी दिल्ली नगर निगम की मेयर और तमाम दूसरे नेताओं की चेतावनी के बाद भी बीते दिनों दिल्ली सरकार ने नगर निगम को 100 करोड़ रुपए से ज्यादा का फंड जारी कर दिया था. इसके बाद ऐसा लगा था कि अब दिल्ली सरकार और दिल्ली नगर निगम के बीच टकराव खत्म हो जाएगा. लेकिन अब दक्षिणी दिल्ली नगर निगम ने केजरीवाल सरकार को घेरने का मन दोबारा से बना लिया है.

Advertisement

शुक्रवार दोपहर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निवास के बाहर दक्षिणी दिल्ली नगर निगम की मेयर सुनीता कांगड़ा, नेता सदन कमलजीत सहरावत और स्थाई समिति के चेयरमैन भूपेंद्र गुप्ता धरने पर बैठेंगे. यह नेता केजरीवाल सरकार से दिल्ली नगर निगम के हिस्से का फंड अब तक ना देने के विरोध में धरना देंगे.

दरअसल पिछले ही हफ्ते दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के तमाम नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केजरीवाल सरकार को यह चेतावनी दी थी कि अगर 1 हफ्ते में नगर निगम के हिस्से का फंड दिल्ली सरकार ने जारी नहीं किया गया तो नगर निगम के तमाम नेता मुख्यमंत्री आवास के बाहर न केवल धरने पर बैठेंगे बल्कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का घेराव भी करेंगे.

इसके 3 दिन बाद ही दिल्ली सरकार ने तीनों निगमों को तकरीबन डेढ़ सौ करोड़ रुपए का फंड जारी कर दिया था. उस वक्त ऐसा लगा था कि शायद दिल्ली नगर निगम और केजरीवाल सरकार के बीच लंबे समय से टकराव खत्म हो जाएगा. लेकिन अब निगम के नेताओं के धरना देने की योजना से इस बात का खंडन होता है.

Advertisement

आपको बता दें कि लंबे समय से दिल्ली नगर निगम और दिल्ली सरकार के बीच फंड को लेकर टकराव जारी है. एक तरफ दिल्ली नगर निगम ये दावा करता है कि केजरीवाल सरकार उनके हिस्से का फंड जारी नहीं कर रही तो दूसरी तरफ केजरीवाल सरकार हमेशा ये दावा करती है कि निगम को उसके हिस्से से ज्यादा फंड जारी किया जा चुका है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement