Advertisement

सिंघु बॉर्डर के किसानों को AAP की ओर से फ्री वाईफाई, कनेक्टिविटी की समस्या हुई खत्म

किसानों ने दिल्ली के सीएम केजरीवाल से नेटवर्क की शिकायत की थी. तभी केजरीवाल सरकार ने किसानों को फ्री वाईफाई की सुविधा देने का एलान किया था. अब सिंघु बॉर्डर के चारों-तरफ फ्री वाई-फाई लगा दिया गया है.

सिंघु बॉर्डर पर किसानों के लिए फ्री WiFi सिंघु बॉर्डर पर किसानों के लिए फ्री WiFi
पंकज जैन/जितेंद्र बहादुर सिंह
  • दिल्ली,
  • 31 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 2:56 PM IST
  • केजरीवाल से किसानों ने नेटवर्क की शिकायत की थी
  • सिंघु बॉर्डर पर नेटवर्क की समस्या रहती थी
  • अब किसान अपने परिवार से वीडियो कॉल पर बात कर पा रहे हैं

पिछले 36 दिनों से किसान सिंघु बॉर्डर पर टिके हुए हैं. जहां उन्हें दिल्ली की कड़के की ठंड के साथ-साथ बाकी कई चीजों की समस्या का सामना भी करना पड़ रहा है, जिनमें से एक है नेटवर्क की समस्या. लेकिन अब सिंघु बॉर्डर पर वाईफाई की व्यवस्था हो गई है. सिंघु बॉर्डर पर कृषि कानूनों के विरोध में डटे किसान भी अब अपने परिजनों से बातचीत कर सकेंगे. सिंघु बॉर्डर पर अब कई जगहों पर फ्री वाईफाई हॉटस्पॉट लगवाए गए हैं.

Advertisement

देखें- आजतक LIVE

बीते दिनों ही किसानों ने दिल्ली के सीएम केजरीवाल से नेटवर्क की समस्या की शिकायत की थी. तभी केजरीवाल सरकार ने किसानों को फ्री वाईफाई की सुविधा देने का एलान किया था. किसानों की शिकायत के आधार पर कमजोर नेटवर्क वाली जगहों की पहचान की गई, उसके बाद वहां वाईफाई लगाने की शुरुआत की गई है.

आजतक ने फ्री वाई-फाई सुविधा पर कई किसानों से बातचीत की. यहां मौजूद किसानों ने कहा, ''इस वक्त हम अपने घर पर बातें कर पा रहे हैं. हम केजरीवाल सरकार को धन्यवाद देते हैं, अब आराम से इन इलाकों में भी बातचीत हो सकेगी. कुछ किसानों ने यह भी कहा कि चार्जिंग की समस्या हो रही थी, इसलिए चार्जिंग पोर्ट भी कई जगहों पर लगाए गए हैं, किसानों का कहना है कि मोबाइल डिस्चार्ज होकर बंद जाते थे, अब पोर्टेबल चार्जिंग पॉइंट्स लगा दिए गए है. कई जगहों पर ये सुविधा खुद किसान संगठनों ने दिया है.''

Advertisement

जालंधर से आए एक किसान ने फ्री वाई-फाई सुविधा को लेकर आज तक को बताया कि फ्री वाई-फाई के जरिए हम लोगों को सुविधा दी गई है. यहां पर दो तरीके से वाईफाई लगे हुए हैं. कुछ किसान संगठनों ने भी अपने खुद के वाईफाई लगाएं हैं तो कुछ जगहों पर केजरीवाल सरकार की तरफ से सुविधा दी गई है. लोग अब यहां पर भी वीडियो कॉल के माध्यम से अपने घरों पर बात कर रहे हैं, पहले सिंघु बॉर्डर पर इस तरह की कनेक्टिविटी नहीं थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement