Advertisement

गैर कांग्रेसी मुख्यमंत्रियों का ग्रुप बना रहे केजरीवाल, जानें क्या है प्लान?

देश के अलग-अलग राज्यों के नॉन कांग्रेसी मुख्यमंत्रियों का एक ग्रुप तैयार हो रहा है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस ग्रुप में 8 राज्य के CM शामिल हैं. उन्होंने बताया कि आठों मुख्यमंत्रियों ने यह तय किया है कि हर महीने अलग-अलग 8 राज्यों में से एक राज्य में जाएंगे. उन राज्यों के अच्छे काम को देखकर अपने राज्यों में अमल में लाएंगे.

CM केजरीवाल ने विपक्षी नेताओं के गुट को लेकर किया ऐलान CM केजरीवाल ने विपक्षी नेताओं के गुट को लेकर किया ऐलान
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 22 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 6:16 PM IST

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विपक्ष के मुख्यमंत्रियों से मुलाकात की पहल शुरू की है. देश के अलग-अलग राज्यों के नॉन कांग्रेसी मुख्यमंत्रियों का ग्रुप बनाने के सवाल पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ये एक प्लेटफॉर्म बन रहा है. लगभग 8 मुख्यमंत्रियों के बीच मीटिंग हुई है. यह कोई पॉलिटिकल प्लेटफॉर्म नहीं है बल्कि गवर्नेंस का प्लेटफार्म है. आज मुझे यह घोषणा करनी पड़ रही है हालांकि मैं प्रोटोकॉल तोड़ रहा हूं जबकि ऑर मुख्यमंत्रियों को एक साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस करनी थी.

Advertisement

केजरीवाल बोले सभी आठों मुख्यमंत्रियों ने यह तय किया है कि हर महीने अलग-अलग 8 राज्यों में से एक राज्य में जाएंगे. उन राज्यों के अच्छे काम को देखकर अपने राज्यों में अमल में लाएंगे.

एक-दूसरे से सीखने की कोशिश

अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि इस पूरे ग्रुप को बनाने का आइडिया यही है कि यह राज्य एक दूसरे से सीखे. इसे लेकर कई राउंड की चर्चा हो चुकी है.

मीटिंग को लेकर तय नहीं हो पा रही तारीख

अरविंद केजरीवाल ने उस लेटर का जिक्र किया जिसमें मुख्यमंत्रियों के साथ डिनर पर चर्चा का जिक्र था. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जो लेटर लिखा हुआ है वो तारीख को फाइनल करने के लिए था. कोशिश की थी कि लेटर लिखकर तारीख को फ्रीज कर दिया जाए. 18 और 19 मार्च किसी को सूट नहीं कर रही थी क्योंकि सभी राज्यों में विधानसभा सत्र हैं. इसलिए सभी मुख्यमंत्रियों ने कहा कि मिड अप्रैल के बाद ही मीटिंग रखना.

Advertisement

क्या है इन मुलाकातों का उद्देश्य?

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह मीटिंग फिलहाल Work-in-progress है. जब भी इस मीटिंग के बारे में फाइनल होगा जरूर जानकारी दी जाएगी. यह 2024 के लिए कोई फ्रंट नहीं है. यह गवर्नेंस प्लेटफार्म है. जैसे पिछले दिनों में केसीआर साहब के राज्य में गया था. तेलंगाना की आबादी तीन या चार करोड़ है. वहां सभी का आई टेस्ट (Eye Test) मुफ्त में किया जाता है. वहीं हमने घोषणा की कि दिल्ली में भी इस योजना को लागू किया जाएगा. कोई पॉलिटिकल प्लेटफार्म नहीं है बल्कि एक दूसरे से सीखने के लिए गवर्नेंस का प्लेटफार्म है.

पोस्टर वार पर बोले सीएम केजरीवाल

दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ लगाए गए पोस्टर पर दिल्ली पुलिस की अनेकों FIR दर्ज करने के मामले में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि क्या उस पोस्टर पर एफ आई आर दर्ज कर दी गई है? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इतने डरे हुए क्यों है? इतने इंसिक्योर क्यों हैं? ये नॉर्मल पोस्टर है. जनतंत्र में कोई भी पोस्टर लगा सकता है. प्रधानमंत्री सुबह उठकर यही सोचते हैं किसको जेल में डालना है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement