Advertisement

प्रशांत भूषण ने कहा- केजरीवाल दूसरी पार्टी के नेताओं से भी बदतर, ईमानदारी का ढोंग करते हैं

प्रशांत भूषण ने कहा, 'अरविंद केजरीवाल दूसरी पार्टी के नेताओं से और बदतर ही हैं. ईमानदारी का ढोंग करते हैं और उनमे पॉलिटिकल मेच्योरिटी भी नहीं है.'

प्रशांत भूषण प्रशांत भूषण
अहमद अजीम/रोहित गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 01 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 12:51 PM IST

सेक्स सीडी वाले मामले में फंसे आम आदमी पार्टी के नेता संदीप कुमार को लेकर स्वराज अभ‍ियान के प्रशांत भूषण ने अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला है. भूषण ने कहा कि जब ये दिख गया की किसी की बेईमानी छुपाई नहीं जा सकती. मीडिया को पता चल गया है तो संदीप कुमार को हटा दिया और कहते हैं कि‍ देखो हमने फौरन कार्रवाई की है.

Advertisement

प्रशांत भूषण ने कहा कि हमने तो शुरू में ही कहा था की उम्मीदवारों के चयन से पहले लिस्ट वेबसाइट पर डालो ताकि उसके बारे में लोग अपनी राय दे सकें लेकिन ऐसा नहीं किया गया. तोमर के मामले में जानकारी पहले ही आ गयी थी. मैंने जांच के लिए कहा था लेकिन जांच कराई नहीं गई.

'उम्मीदवारों के चयन में पारदर्श‍िता नहीं बरती गई'
प्रशांत भूषण ने कहा, 'अरविंद केजरीवाल दूसरी पार्टी के नेताओं से और बदतर ही हैं. ईमानदारी का ढोंग करते हैं और उनमे पॉलिटिकल मेच्योरिटी भी नहीं है. अपने छुटभैया अंदाज में पॉलिटिक्स और पार्टी को चलाना चाहते हैं.' उन्होंने कहा कि संदीप कुमार के खिलाफ कोई शिकायत नहीं थी लेकिन उम्मीदवारों के चयन में पारदर्शिता नहीं बरती गई. मैंने पीएससी की मीटिंग में ये मुद्दा उठाया था.

Advertisement

केजरीवाल और उनके यारों ने तोड़ी लोगों की उम्मीदें
AAP के पूर्व नेता भूषण ने कहा कि आम आदमी पार्टी से लोगों में एक नई उम्मीद जगी थी कि‍ एक अलग पार्टी बनी है. कुछ अलग करेगी लेकिन केजरीवाल और उनके लंगोटिया यारों ने लोगों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है. इस पार्टी का भविष्य अंधकार में है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement