Advertisement

2020 तक केजरीवाल बने रहेंगे संयोजक, इन 5 राज्यों में चुनाव लड़ेगी AAP

आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय परिषद और अरविंद केजरीवाल के संयोजक का कार्यकाल 2020 तक के लिए बढ़ा दिया गया है. पार्टी दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, गोवा और चंडीगढ़ में लोकसभा चुनाव लड़ेगी.

केजरीवाल की अगुवाई में लोकसभा चुनाव लड़ा जाएगा (फोटो-PTI) केजरीवाल की अगुवाई में लोकसभा चुनाव लड़ा जाएगा (फोटो-PTI)
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 30 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 12:46 PM IST

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अब 2020 तक आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक के पद पर बने रहेंगे. शनिवार को मुख्यमंत्री आवास पर राष्ट्रीय परिषद की 7वीं बैठक के दौरान यह फैसला लिया गया है. दरअसल, मौजूदा राष्ट्रीय परिषद कार्यकाल और अरविंद केजरीवाल का बतौर संयोजक कार्यकाल 23 अप्रैल, 2019 को खत्म होना है, लेकिन इसे अब 2020 तक बढ़ा दिया गया है. इसके साथ ही पार्टी ने पांच राज्यों में लोकसभा चुनाव लड़ने का निर्णय किया गया है.

Advertisement

आम आदमी पार्टी संविधान के अनुसार कोई भी व्यक्ति तीन-तीन साल के लगातार दो कार्यकाल से ज्यादा, एक पद पर नहीं रह सकता है. केजरीवाल अप्रैल, 2016 में दूसरी बार, तीन साल के लिए आम आदमी पार्टी के संयोजक चुने गए थे. उनका कार्यकाल अप्रैल, 2019 में खत्म होना है. इससे पहले अरविंद केजरीवाल को हमेशा के लिए संयोजक बनाने के लिए पार्टी संविधान में बदलाव करने की चर्चा तेज़ थी. हालांकि ख़ुद अरविंद केजरीवाल इस बात को नकार चुके हैं.

संविधान संशोधन थी अफवाह

पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक के बाद दिल्ली के संयोजक गोपाल राय ने बताया कि संविधान संशोधन की अफवाह फैलाई जा रही थी. उन्होंने कहा कि संविधान में बदलाव होगा, लेकिन इसके लिए वार्ड लेवल तक चुनाव होते हैं. चुनावी वर्ष में ये एक चुनौती होगी. इसलिए एक साल तक राष्ट्रीय परिषद के कार्यकाल को बढ़ाया गया है.

Advertisement

इन पांच राज्यों में लड़ेगी लोकसभा चुनाव

दिल्ली सरकार में मंत्री और AAP नेता गोपाल राय का कहना है कि आने वाले लोकसभा चुनाव में दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, गोवा और चंडीगढ़ में पार्टी अपने प्रत्याशी पूरे दमखम के साथ चुनावी दंगल में उतारेगी. इसके अलावा अलग-अलग राज्यों की राज्य समितियों को जिम्मेदारी दी गई है कि वे अपने राज्य की संगठन की स्थिति की पूरी जानकारी की एक रिपोर्ट तैयार करके पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी को देंगे और पॉलीटिकल अफेयर्स कमेटी उस पर निर्णय करेगी कि वहां पर चुनाव लड़ा जाए या नहीं.

बीजेपी के खिलाफ पोल खोल अभियान चलाएगी

आम आदमी पार्टी अब बीजेपी के चुनावी नारों के सहारे, लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी को घेरने की तैयारी कर रही है. गोपाल राय के मुताबिक, किसान कर्जमाफी, महिला सुरक्षा, राफेल डील समेत कई मुद्दों को लेकर आम आदमी पार्टी आने वाले लोकसभा चुनाव में प्रचार करेगी. इसके अलावा आम आदमी पार्टी ने दिल्ली सरकार में शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के कामकाज पर एक वीडियो बनाया है.

आम आदमी पार्टी के समर्थक इस वीडियो का प्रचार अलग अलग राज्यों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी करेंगे. साथ ही, आम आदमी पार्टी ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पूरे देश में घर-घर जाकर भाजपा के खिलाफ़ पोल खोल अभियान चलाने का ऐलान भी किया है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement