Advertisement

टैंकर घोटाला: कपिल के आरोपों पर केजरीवाल के निजी सचिव से पूछताछ

बता दें कि एसीबी को दिए अपने बयान में कपिल मिश्रा ने कहा था कि 'अरविंद केजरीवाल ने उन्हें विभव कुमार के संपर्क में रहने को कहा था. क्योंकि कोई भी निर्देश कपिल के पास विभव से होते हुए ही पहुंचेगा.'

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
अनुज मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 17 मई 2017,
  • अपडेटेड 6:09 PM IST

भ्रष्टाचार रोधी शाखा (एसीबी) ने 400 करोड़ रुपये के कथित टैंकर घोटाले में अपनी जांच के संबंध में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव से पूछताछ की. एसीबी ने पिछले सप्ताह विभव कुमार को तलब किया था और बुधवार को वह जांच में शामिल हुए.

विभव कुमार से एसीबी ने करीब तीन घंटे से ज्यादा समय तक पूछताछ की. बता दें कि एसीबी को दिए अपने बयान में कपिल मिश्रा ने कहा था कि 'अरविंद केजरीवाल ने उन्हें विभव कुमार के संपर्क में रहने को कहा था. क्योंकि कोई भी निर्देश कपिल के पास विभव से होते हुए ही पहुंचेगा.'

Advertisement

हालांकि विभव ने इस मामले में किसी भी तरह की संलिप्तता से इंकार किया है. एससीबी एक बार फिर कपिल मिश्रा से उनके आरोपों पर दोबारा पूछताछ करेगी. अगर जरूरत पड़ी तो विभव भी जांच में शामिल होंगे.

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, 'कुमार पूछताछ के लिए दिन में साढ़े ग्यारह बजे एसीबी कार्यालय आए. एसीबी ने दिल्ली सरकार के हटाए गए मंत्री कपिल मिश्रा का विस्तृत बयान पिछले सप्ताह रिकार्ड किया और कुछ बिंदुओं पर गुरुवार को उनसे पूछताछ की जाएगी.'

मिश्रा ने आरोप लगाया था कि केजरीवाल ने टैंकर घोटाले की जांच पर असर डाला. यह घोटाला शीला दीक्षित के बतौर मुख्यमंत्री कार्यकाल के दिनों का है. सूत्रों ने बताया कि हटाए गए मंत्री ने यह भी दावा किया कि कथित घोटाले के मामले में केजरीवाल के सहयोगी ने उनसे तत्कालीन राज्यपाल नजीब जंग को कुछ रिपोर्ट भेजने में देरी करने को कहा था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement