Advertisement

नौकरशाहों को CM केजरीवाल की दो टूक- काम करें, राजनीति नहीं

कभी खुद नौकरशाह रहे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने साथ काम कर रहे नौकरशाहों को सख्त संदेश देते हुए कहा है कि चुने हुए जनप्रतिनिधियों के साथ किसी भी तरह की सियासत ना करें. केजरीवाल ने कहा कि राजनीति से सरकार के कामकाज और विश्वसनीयता पर असर पड़ता है.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
संदीप कुमार सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 20 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 12:25 PM IST

कभी खुद नौकरशाह रहे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने साथ काम कर रहे नौकरशाहों को सख्त संदेश देते हुए कहा है कि चुने हुए जनप्रतिनिधियों के साथ किसी भी तरह की सियासत ना करें. केजरीवाल ने कहा कि राजनीति से सरकार के कामकाज और विश्वसनीयता पर असर पड़ता है.

सिविल सर्विस डे पर ब्यूरोक्रेट्स को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि अधिकारियों को ईमानदार और पारदर्शी व्यवस्था के लिए काम करना चाहिए. उन्होंने कहा कि मेरी सरकार दिल्ली के लोगों की उम्मीदों और आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए काम कर रही है. इसी के लिए दिल्ली की जनता ने उनकी पार्टी को चुनाव में भारी बहुमत दिया था.

Advertisement

केजरीवाल ने कहा कि ब्यूरोक्रेसी से मेरी उम्मीद है कि वे सरकार का साथ दें और नीतियों और कार्यक्रमों के क्रियान्यवयन के लिए मिलकर काम करें.

गौरतलब है कि पिछले साल फरवरी में सत्ता में आने के बाद कई मौकों पर केजरीवाल सरकार और ब्यूरोक्रेसी के बीच मतभेद सामने आए हैं. दिसंबर में दानिक्स कैडर के दो अधिकारियों के निलंबन के विरोध में सभी नौकरशाह एक दिन के मास लीव पर चले गए थे. इसके अलावा उपराज्यपाल और दिल्ली सरकार के बीच अधिकारों को लेकर टकराव के बीच भी नौकरशाहों का मामला अक्सर उठता रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement