Advertisement

पहलवानों के समर्थन में आज दिल्ली कूच करेंगी खाप, वाहनों को सीज करने की तैयारी, पुलिस अलर्ट

पहलवानों के समर्थन में रविवार को बड़ी संख्या में कई राज्यों की खाप पंचायतों के लोगों के दिल्ली कूच करने की संभावना है. इसको लेकर दिल्ली पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है. सभी बॉर्डर पर भारी फोर्स तैनात कर दी गई है. अधिकारियों ने दिल्ली में कानून व्यवस्था बिगड़ने के हालात पर सख्त एक्शन लेने का आदेश दिए हैं. कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों को हिरासत में लेने का आदेश है.

जंतर मंतर पर बैठे पहलवानों को मिला खाप पंचायतों का साथ जंतर मंतर पर बैठे पहलवानों को मिला खाप पंचायतों का साथ
अमित भारद्वाज/अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 06 मई 2023,
  • अपडेटेड 7:46 AM IST

जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों को लगातार लोगों का समर्थन मिल रहा है. एक तरफ हरियाणा की खाप पंचायतों ने आंदोलन का समर्थन करने की घोषणा की है तो वहीं अब किसानों का समर्थन भी पहलवानों को मिल रहा है. जंतर-मंतर पर पंजाब के किसान संगठन और नागरिक संगठनों के बैनर लग गए हैं. रविवार को बड़ी संख्या में कई राज्यों की खाप पंचायतों के लोगों के दिल्ली कूच करने की संभावना है. इसको लेकर दिल्ली पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है. सभी बॉर्डर पर भारी फोर्स तैनात कर दी गई है.

Advertisement

दरअसल, किसान नेता राकेश टिकैत ने पहलवानों के बीच पहुंचकर किसानों से धरना प्रदर्शन का सपोर्ट करने की अपील की थी. इसके बाद अब किसान संगठन के बैनर यहां नजर आने लगे हैं. वहीं बताया जा रहा है कि रविवार को पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी यूपी की खाप पंचायतों के लोग जंतर-मंतर पहुंचेंगे. खिलाड़ियों को न्याय दिलाने के लिए धरने पर पहुंचकर खापों के चौधरी आगे की रणनीति तैयार करेंगे.

राकेश टिकैत ने बताया कि जंतर-मंतर पर चल रहे खिलाड़ियों के धरने पर रविवार को उत्तर प्रदेश, हरियाणा ,राजस्थान और पंजाब की खापों के चौधरी पहुंचेंगे. वह भी मुजफ्फरनगर जनपद से खाप चौधरियों के साथ दिल्ली के लिए रवाना होंगे.

पुलिस को सख्त आदेश लेने के आदेश

अधिकारियों ने दिल्ली में कानून व्यवस्था बिगड़ने के हालात पर सख्त एक्शन लेने का आदेश दिए हैं. कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों को हिरासत में लेने का आदेश है. पुलिस को ऐसे इनपुट है कि हरियाणा, उत्तर प्रदेश और पंजाब से काफी संख्या में लोगों के आने की उम्मीद है, जिसको लेकर पुलिस को अलर्ट पर रखा गया है.

Advertisement

वाहनों को चेकिंग के बाद ही दिल्ली में मिलेगा प्रवेश

हरियाणा बॉर्डर से दिल्ली की सीमा में प्रवेश करने वाले सभी रास्तों पर पुलिस बैरिकेड लगाकर चैकिंग करेगी और वाहनों के चेक करने के बाद ही दिल्ली में प्रवेश मिलेगा. अगर किसी वाहन में टेंट, राशन और ऐसा कोई अन्य सामान मिलता है तो उसे सीज किया जाएगा. उस वाहन को दिल्ली में प्रवेश नहीं मिलेगा. बॉर्डर पर बड़ी संख्या में महिला पुलिसकर्मियों को भी तैनात किया जाएगा.

पहलवानों ने फिर की प्रेस कांफ्रेंस

शनिवार को पहलवानों ने एक बार फिर प्रेस कांफ्रेंस की. इसमें उन्होंने समर्थन के लिए आ रहे किसान और छात्र संगठनों से शांतिपूर्ण रवैया अपनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि किसान और छात्र संगठन दिल्ली की ओर बढ़ रहे हैं. हम इन सभी संगठनों से पुलिस का सहयोग करने की अपील करते हैं. कृपया शांतिपूर्ण रहें, कानून हाथ में न लें. 

गांगुली के बयान पर दिया ये जवाब

सौरव गांगुली के बयान पर विनेश फोगाट ने कहा कि खेल हमें अपनी देखभाल करना नहीं सिखाता है. अगर सौरव गांगुली हमारे मुद्दे को समझना चाहते हैं तो हमसे संपर्क कर सकते हैं. हम उनके पास नहीं जा सकते. दरअसल, गांगुली ने कहा था कि पहलवानों को अपनी लड़ाई लड़ने दो, मुझे नहीं पता कि वहां क्या हो रहा है, मैंने अभी अखबारों में पढ़ा है. खेल की दुनिया में मुझे एक बात का ऐहसास हुआ कि आप उन चीजों के बारे में बात नहीं करते हैं, जिनके बारे में आपको पूरी जानकारी नहीं होती है.

Advertisement

23 अप्रैल से पहलवानों का धरना जारी 

जंतर मंतर पर पहलवान 23 अप्रैल से कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं. पहलवानों ने बृजभूषण पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है और उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. पहलवानों ने सुप्रीम कोर्ट में भी याचिका दाखिल कर बृजभूषण पर यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज कराने का आदेश देने की मांग की थी. इस पर सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को नोटिस भी जारी किया था. 

दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण के खिलाफ दो मामले किए दर्ज 

दिल्ली पुलिस ने महिला पहलवानों की शिकायत पर बृजभूषण सिंह के खिलाफ दो मामले दर्ज किए थे. नाबालिग की शिकायत पर पहली एफआईआर में बृजभूषण के खिलाफ पॉक्सो एक्ट लगाया गया है. दूसरी एफआईआर में धारा 345, धारा 345(ए), धारा 354 (डी) और धारा 34 लगाई गई हैं. इतना ही नहीं दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, जिन महिला पहलवानों ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं, उनके बयान में जिक्र जगहों और इवेंट के बारे में फेडरेशन और कंसर्न ऑथोरिटी से जानकारी ली जा रही है. ताकि पुलिस आरोपों की सच्चाई का पता लगा सके.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement