Advertisement

DDCA-MCD मामले में पार्टी बनना चाहते हैं कीर्ति आजाद, HC में दी अर्जी

दिल्ली हाई कोर्ट में डीडीसीए और एमसीडी के बीच प्रॉपर्टी टैक्स और एनओसी को लेकर चल रहे मामले में पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद ने पार्टी बनने की अर्जी लगाई है. वो भी इस मामले में अपना पक्ष रखना चाहते हैं.

कीर्ति आजाद कीर्ति आजाद
केशव कुमार/पूनम शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 05 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 5:16 PM IST

दिल्ली हाई कोर्ट में डीडीसीए और एमसीडी के बीच प्रॉपर्टी टैक्स और एनओसी को लेकर चल रहे मामले में पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद ने पार्टी बनने की अर्जी लगाई है. वो भी इस मामले में अपना पक्ष रखना चाहते हैं. हाई कोर्ट ने इस मामले मे डीडीसीए और सम्बंधित विभागों को नोटिस दिया है. मामले पर अब 22 अगस्त को सुनवाई होगी.

Advertisement

कीर्ति आजाद ने शुक्रवार को लगाई अर्जी में कहा है कि उन्हें इस मामले में पार्टी इसलिए बनाया जाए, क्योंकि उन्हें पता है कि पिछले 15 साल के दौरान डीडीसीए में आर्थिक गड़बड़ियां और घोटाले के पीछे कौन लोग जिम्मेदार हैं.

1999-2013 डीडीसीए के अध्यक्ष रहे अरुण जेटली
इससे पहले भी आजाद स्टेडियम के नवीनीकरण में धांधली की बात मीडिया में कई बार कह चुके हैं. अरुण जेटली 1999 से 2013 तक डीडीसीए के अध्यक्ष रहे थे. फिरोजशाह कोटला स्टेडियम का नवीनीकरण 2002 से 2007 के बीच हुआ. शुरुआत में खर्च का अनुमान 24 करोड़ था जो बाद में बढ़कर 114 करोड़ हो गया.

जांच में सामने आई वित्तीय गड़बड़ियां
डीडीसीए और हाई कोर्ट ने भी अपनी जांच में पाया कि पैसों के लेन-देन में भारी गड़बड़ियां हैं. पिछले साल नवंबर में दिल्ली सरकार ने चेतन सांघी की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय समिति बनाई. समिति ने 17 नवंबर को दिल्ली सरकार को रिपोर्ट पेश की. इसमें डीडीसीए के प्रबंधन में भारी गड़बड़ियों का जिक्र किया गया.

Advertisement

अगर इस मामले मे कीर्ति आजाद को पार्टी बनाया जाता है तो मुमकिन है कि कुछ और डीडीसीए से जुड़े राज बाहर आ जाएं. ये डीडीसीए की मुश्किलों को और बढ़ा सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement