Advertisement

Explainer: कैसे काम करेगी घर पर कोरोना टेस्ट करने वाली किट CoviSelf, कौन कर सकेगा टेस्ट?

अब जब घर पर ही कोरोना टेस्टिंग किट को मंजूरी मिल गयी है तो आईसीएमआर ने कोविसेल्फ को लेकर एक एडवाईजरी जारी की है. जिसमें किट को इस्तेमाल करने से जुड़े तमाम गाइडलाइंस मौजूद हैं. जिसे आपको जानना बेहद जरुरी भी है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 मई 2021,
  • अपडेटेड 1:01 PM IST
  • टेस्टिंग किट का इस्तेमाल बार-बार नहीं करें
  • गाइडलाइंस को ध्यानपूर्वक और जरूर पढ़ें

देश में कोरोना टेस्टिंग में आ रही दिक्कतों के बीच बीच इंडियन काउन्सिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने बुधवार को एक होम टेस्टिंग किट को मंजूरी दे दी है. जिसके जरिये अब कोई भी घर बैठे खुद ही कोरोना संक्रमण की जांच कर सकता है. जानकारी के मुताबिक कोविसेल्फ नाम की यह टेस्ट किट एक रैपिड एंटीजेन टेस्ट (RAT) किट है. 

अब जब घर पर ही कोरोना टेस्टिंग किट को मंजूरी मिल गयी है तो आईसीएमआर ने कोविसेल्फ को लेकर एक एडवाईजरी जारी की है. जिसमें किट को इस्तेमाल करने से लेकर तमाम गाइडलाइंस मौजूद हैं. जिसे आपको जानना बेहद जरुरी भी है.

Advertisement

1. घर पर इस रैपिड एंटीजेन टेस्ट किट का इस्तेमाल उन्हीं लोगों को करना चाहिए, जिनमें कोविड-19 के लक्षण हैं या फिर वे किसी लैब द्वारा कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आए हों.

2. टेस्टिंग किट का इस्तेमाल बार-बार और बिना सोचे समझे न करें.

3. घर पर जांच के लिए किट में दी गई गाइडलाइंस को ध्यानपूर्वक और आवश्यक रूप से पढ़ें. 

4. कोविसेल्फ मोबाइल ऐप गूगल प्ले स्टोर और ऐपल स्टोर पर मौजूद है. जिसमें टेस्ट किट को इस्तेमाल करने की सभी प्रक्रियाएं भी बताई गयी हैं. 

5. जांच करने वाले सभी लोगों को टेस्टिंग प्रक्रिया पूरी होने के बाद टेस्ट स्ट्रिप की तस्वीर लेने की सलाह दी गई है. यह तस्वीर उसी फोन से लेनी है जिसमें ऐप डाउनलोड और रजिस्ट्रेशन किया गया है. 

6. आपके मोबाइल फोन पर मौजूद ऐप का डाटा एक सुरक्षित सर्वर पर रहेगा, जो ICMR की कोविड-19 टेस्टिंग पोर्टल से जुड़ा है. जहां सभी डाटा को स्टोर किया जाएगा.

Advertisement

7. एडवाईजरी में कहा गया है कि मरीज की जानकारी की पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी.

8. एडवाइजरी के मुताबिक जो लोग इस कोविसेल्फ टेस्ट किट की जांच में पॉजिटिव पाए जाते हैं, उन्हें वास्तव में कोरोना पॉजिटिव ही समझा जाए. ऐसे में उन्हें दोबारा टेस्ट करवाने की जरूरत नहीं है.

9. पॉजिटिव आने वाले सभी लोगों को होम आइसोलेशन में रहने और ICMR एवं स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइडलाइंस के तहत देखभाल करने की सलाह दी जाती है.

10. ऐसे लोग जिनमें कोरोना के लक्षण हैं और वे रैपिड एंटीजेन टेस्ट किट की जांच में निगेटिव आए हैं, उन्हें RT-PCR जांच करवाने की सलाह है.  ऐसा इसलिए जरूरी है क्योंकि माना जाता है कि कम वायरस लोड के कारण रैपिड एंटीजेन टेस्टिंग के जरिए कुछ मामलों में इसकी पुष्टि नहीं हो पाती है.

11. हालांकि ऐसे लोग जिनमें लक्षण हैं और उनकी रिपोर्ट निगेटिव है तो ऐसे मामलों को संदिग्ध मामले की तरह देखा जाएगा और उन्हें RT-PCR जांच की रिपोर्ट आने तक होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है.

12. कोविसेल्फ के सभी संभावित परिणामों के बारे में मैनुअल पर जानकारी दी गई है.



 

कैसे करना है टेस्टिंग किट का उपयोग-

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च यानि ICMR ने कोरोना की जांच के लिए होम टेस्टिंग किट को मंजूरी दे दी है. हालांकि इस किट को बाजार में आने में अभी थोड़ा वक्त लगेगा.   ICMR ने कोरोना टेस्ट किट को लेकर नई एडवाइजरी भी जारी की है. अब ऐसे में सवाल उठता है कि इस टेस्टिंग किट को इस्तेमाल कैसे करेंगे. 

Advertisement

इसके लिए सबसे पहले किट लाने के बाद आपको गूगले प्ले स्टोर या एप्पल स्टोर से कोविसेल्फ का मोबाइल ऐप 'माय लैब कोविसेल्फ' डाउनलोड करना होगा. इसी ऐप के जरिए आपको टेस्ट रिपोर्ट भी मिलेगी. इसमें यूजर संबंधी मोबाइल फोन का डाटा ICMR के टेस्टिंग पोर्टल पर स्टोर हो जाएगा, इस दौरान मरीज की गोपनीयता बरकरार रहेगी. 

इस ऐप में टेस्ट किट के बारे में विस्तार से समझाया गया है. बल्कि इसमें बाकायदा एक डेमो भी है, जिसमें टेस्ट किट और टेस्ट करने का तरीका बताया गया है. किट में पहले से भरी हुई एक ट्यूब होगी, स्टेराइल नेज़ल स्वाब होगा, और टेस्ट कार्ड के साथ एक बोयोहैजर्ड बैग भी मिलेगा. जानिये कैसे करना है किट का उपयोग-

- टेस्ट की तैयारी से पहले अपने हाथ को ठीक से धोना होगा. 
- जिसके बाद ठीक से हाथ पोछ लें ताकि पानी सूख जाए. 
- सबसे पहले पाउच फाड़ कर सभी सामान अलग-अलग रखे लें, फिर मायलैब कोविसेल्फ ऐप खोल कर अपनी जानकारी भरें और टेस्ट किट पर दिए कोड को स्कैन करें.
- पाउच से ट्यूब बाहर निकालें, साथ ही आखिर छोर से स्वाब भी निकाल लें. ध्यान दें इसमें स्वाब के मुख्य सिरे को नहीं छुएं. 
- स्वाब को नाक के अंदर घुमाकर सैंपल लें. 
- नाक के दोनों छिद्र से सैंपल लेने के बाद स्वाब को ट्यूब में डुबोए. इसे 10 बार घुमाएं फिर स्वाब को ब्रेक प्वाइंट से तोड़ दें और बाकी हिस्सा फेंक दें. 
- ट्यूब के साथ नोजल कैप बंद कर दें, फिर टेस्ट किट के सैंपल वेल में एक्सट्रेक्टेड एंटीजन बफर मिश्रण की 2 बूंदे मिलाएं. 
- नतीजा जानने के लिए 10 से 15 मिनट का इंतजार कीजिए.  
- टेस्ट किट का फोटो लें और ऐप में रिपोर्ट का इंतजार करें. पॉजिटिव आने पर क्वालिटी कंट्रोल लाइन C और T लाइन दोनों दिखेंगी -जबकि निगेटिव होने पर टेस्ट लाइन नहीं आएगा.   

Advertisement

एडवाइजरी के अनुसार जिसका टेस्ट पॉजिटव होगा उनको कोरोना प्रोटोकॉल मानना होगा. उसी के मुताबिक उनका इलाज होगा, लेकिन रिपोर्ट नगेटिव होने पर RTPCR टेस्ट कराना होगा. 


24 घंटे में कोरोना के 2,76,070 नए मामले
बात करें देश में कोरोना वायरस संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रही है. हालांकि, पिछले 24 घंटे में देश के मरने वालों की संख्या में गिरावट दर्ज की गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,76,070 नए मामले दर्ज किए गए हैं. 

इस अवधि के दौरान कोरोना से 3,874 लोगों की मौत हुई है. हालांकि इसी बीच राहत की बात ये है कि रिकवरी रेट में इजाफा हो रहा है. आंकड़ों के अनुसार 3,69,077 को डिस्चार्ज किया गया है. इस तरह पिछले 24 घंटों में नए संक्रमण के केस के मुकाबले लगभग 93 हजार ज्यादा लोग स्वस्थ हुए हैं. 

(इनपुट - मिलन शर्मा के साथ कुमार कुणाल)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement