Advertisement

पिता दिल्ली विधानसभा में उपाध्यक्ष तो बेटे बने MCD में उप महापौर, जानें कौन हैं AAP नेता आले मोहम्मद इकबाल?

दिल्ली नगर निगम में बुधवार को आले मोहम्मद इकबाल को उप महापौर यानी डिप्टी मेयर चुन लिया गया है. उपमहापौर चुने गए आले मोहम्मद इकबाल चांदनी चौक की वार्ड नंबर 76, चांदनी महल सीट से जीत कर आए हैं. बीजेपी के अरमान मलिक को हराकर उन्होंने यह जीत हासिल की थी. आले मोहम्मद इकबाल एमसीडी चुनाव में 17,134 वोटों के अंतर से बड़ी जीत दर्ज करने वाले पार्षद बने हैं.  

MCD के डिप्टी मेयर आले मोहम्मद इकबाल MCD के डिप्टी मेयर आले मोहम्मद इकबाल
राम किंकर सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 22 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 11:36 PM IST

MCD चुनावों में जीत के बाद बुधवार को आम आदमी पार्टी ने मेयर और डिप्टी मेयर पद भी अपने कब्जे में ले लिया है. कई दिनों से फंसा हुआ मेयर का चुनाव आज पूरा हो गया और आप नेता शैली ओबेरॉय को मेयर चुन लिया गया है. इसके बाद आले मोहम्मद इकबाल को उप महापौर यानी डिप्टी मेयर चुन लिया गया है. 

Advertisement

AAP डिप्टी मेयर पद के उम्मीदवार आले मोहम्मद इकबाल को 147 वोट मिले. वहीं बीजेपी के उम्मीदवार कमल बागड़ी को 116 वोट मिले. डिप्टी मेयर के चुनाव में कुल 265 वोट पड़े, जिनमें 2 वोट अवैध घोषित कर दिए गए. डिप्टी मेयर का भी चुनाव जीतने के बाद डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ट्वीट किया.

सिसोदिया ने दी जीत की बधाई

मनीष सिसोदिया ने लिखा- दिल्ली नगर निगम में आम आदमी पार्टी के डिप्टी मेयर चुने जाने पर आले इकबाल को बहुत बहुत बधाई. बीजेपी, केंद्र सरकार और LG साहब तक, सब संविधान के खिलाफ जाकर रोकने की कोशिश करते रहे लेकिन .. दिल्ली की जानता ने कर दिखाया- MCD में भी केजरीवाल...

वार्ड नंबर 76 से जीता चुनाव

आपको बता दें कि उपमहापौर चुने गए आले मोहम्मद इकबाल चांदनी चौक की वार्ड नंबर 76, चांदनी महल सीट से जीत कर आए हैं. बीजेपी के अरमान मलिक को हराकर उन्होंने यह जीत हासिल की थी. आले मोहम्मद इकबाल एमसीडी चुनाव में 17,134 वोटों के अंतर से बड़ी जीत दर्ज करने वाले पार्षद बने हैं.  

Advertisement

पिता दिल्ली विधानसभा के उपाध्यक्ष

गौरतलब है कि पार्षद आले इकबाल आम आदमी पार्टी के ही विधायक शोएब इकबाल के बेटे हैं. वे साल 2012 से लगातार पार्षद चुने जा रहे हैं. इनके पिता शोएब इकबाल 6 बार विधायक रह चुके हैं. इसके साथ ही उनके पिता दिल्ली विधानसभा के उपाध्यक्ष भी हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement