Advertisement

मथुरा कृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह मामला: हिंदू पक्ष के वकील ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की एक और कैविएट

हिंदू पक्ष के अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन ने मथुरा कृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मामले में सुप्रीम कोर्ट के समक्ष कैविएट दायर की है. कैविएट में हाल ही में इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले का जिक्र करते हुए कहा गया है कि अगर इस मामले में शाही ईदगाह कमेटी सुप्रीम कोर्ट आती है तो अदालत बिना उनका पक्ष सुने कोई आदेश न जारी करे.

श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मस्जिद. (File Photo) श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मस्जिद. (File Photo)
संजय शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 06 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 1:29 PM IST

मथुरा कृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह विवाद पर हिंदू पक्ष के अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन ने सुप्रीम कोर्ट में दूसरी कैविएट दाखिल की है. इससे पहले राष्ट्रीय हिंदू सेना के अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने श्री कृष्ण जन्मभूमि मथुरा मामले में सुप्रीम कोर्ट में कैविएट दाखिल की थी.

विष्णु शंकर जैन और विष्णु गुप्ता द्वारा दायर कैविएट में कहा गया है कि अगर शाही ईदगाह कमेटी या कोई और याचिका इलाहाबाद हाईकोर्ट के 18 याचिकाओं के सुनवाई योग्य होने और उन पर एक साथ सुनवाई के फैसले के खिलाफ उच्चतम न्यायालय में आता है तो अदालत बिना उनका पक्ष सुने कोई आदेश न जारी करे. इन याचिकाओं पर उनका भी पक्ष सुना जाए.

Advertisement

दरअसल, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने इस संबंध में 18 याचिकाओं को सुनवाई योग्य माना है, साथ ही उनकी एक साथ सुनवाई की अपील भी मान ली है.

ये हैं मुस्लिम पक्षकारों की दलील

  • इस जमीन पर दोनों पक्षों के बीच हुआ समझौता 1968 का है. 60 साल बाद समझौते को गलत बताना ठीक नहीं. लिहाजा मुकदमा चलने योग्य ही नहीं है.
  • पूजा स्थल कानून यानी प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट 1991 के तहत भी मुकदमा सुनवाई योग्य नहीं है.
  • 15 अगस्त 1947 के दिन जिस धार्मिक स्थल की पहचान और प्रकृति जैसी है वैसी ही बनी रहेगी. यानी उसकी प्रकृति नहीं बदली जा सकती.
  • लिमिटेशन एक्ट और वक्फ अधिनियम के तहत भी इस मामले को देखा जाए.
  • इस विवाद की सुनवाई वक्फ ट्रिब्यूनल में हो. यह सिविल कोर्ट में सुना जाने वाला मामला है ही नहीं.

अदालत के समक्ष हिंदू पक्षकारों की दलीलें हैं

Advertisement
  • ईदगाह का पूरा ढाई एकड़ का एरिया भगवान श्रीकृष्ण विराजमान का गर्भगृह है.
  • मस्जिद कमिटी के पास भूमि का कोई ऐसा रिकॉर्ड नहीं है.
  • सीपीसी का आदेश-7, नियम-11 इस याचिका में लागू ही नहीं होता है.
  • मंदिर तोड़कर मस्जिद का अवैध निर्माण किया गया है.
  • जमीन का स्वामित्व कटरा केशव देव का है.
  • बिना स्वामित्व अधिकार के वक्फ बोर्ड ने बिना किसी वैध प्रक्रिया के इस भूमि को वक्फ संपत्ति घोषित कर दिया है.
  • भवन पुरातत्व विभाग से भी संरक्षित घोषित है. इसलिए भी इसमें उपासना स्थल अधिनियम लागू नहीं होता.
  • एएसआई ने इसे नजूल भूमि माना है. इसे वक्फ संपत्ति नहीं कह सकते.

आपको बता दें कि साल 2020 में वकील रंजना अग्निहोत्री और सात अन्य पक्षकारों ने मिलकर मथुरा सिविल कोर्ट में यह मुकदमा दायर किया था. शुरुआत में इस याचिका को एक सिविल कोर्ट ने खारिज कर दिया था, लेकिन बाद में जिला अदालत ने इसे ‘सुनवाई योग्य’ माना और ढाई साल के समय के बाद उसी अदालत में  17 अतिरिक्त याचिकाएं दायर की गईं. चूंकि मथुरा जिला अदालत में ही इन याचिकाओं पर अलग-अलग निचली अदालतें विभिन्न चरणों में सुनवाई कर रही थीं. 

वहीं, मामले की संवेदनशीलता और महत्व को देखते हुए हिंदू पक्षकारों की अर्जी पर मई, 2023 में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने समेकित फैसले के लिए सभी 18 याचिकाएं अपने पास तलब कर ली थीं.  मुस्लिम पक्षकारों ने इस पर एतराज जताते हुए इन्हें खारिज करने की गुहार लगाई थी, क्योंकि उनके ख्याल में ये सभी 18 अर्जियां लचर आधार और दलीलों पर दाखिल ली गई हैं. लिहाजा ये याचिकाएं सुनवाई योग्य ही नहीं हैं.

Advertisement

क्या है विवाद

मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर और शाही ईदगाह मस्जिद के 13.37 एकड़ जमीन को लेकर विवाद है. करीब 11 एकड़ पर मंदिर है और 2.37 एकड़ जमीन पर मस्जिद है. इस मस्जिद का निर्माण औरंगजेब ने 1669-70 में कराया था. 

हिंदू पक्ष का दावा है कि औरंगजेब ने श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर बने प्राचीन केशवनाथ मंदिर को तोड़कर शाही ईदगाह मस्जिद का निर्माण कराया था. जबकि मुस्लिम पक्ष का दावा है कि इसके कोई सबूत मौजूद नहीं हैं कि शाही ईदगाह मस्जिद का निर्माण एक मंदिर को तोड़कर कराया गया था. 

शाही ईदगाह मस्जिद ट्रस्ट ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय के 14 दिसंबर के फैसले को इस आधार पर चुनौती दी है कि ईदगाह मस्जिद की संरचना पर दावा करने वाले हिंदू भक्तों द्वारा दायर याचिकाएं पूजा स्थल अधिनियम 1991 के तहत वर्जित हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement