Advertisement

AAP में बिखरे-बिखरे से 'विश्वास', शायरी के साथ दिया जवाब

पहले कुमार विश्वास का नाम वक्ताओं की लिस्ट में नहीं था, लेकिन जब वह कार्यक्रम में पहुंचे तो आप कार्यकर्ताओं ने इस पर आपत्ति जताई. तब जाकर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने उन्हें संबोधन के लिए आमंत्रित किया, लेकिन विश्वास ने ही बोलने से इनकार कर दिया.

क्या बोलेंगे कुमार विश्वास? क्या बोलेंगे कुमार विश्वास?
मोहित ग्रोवर
  • नई दिल्ली,
  • 03 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 10:01 AM IST

आम आदमी पार्टी की आंतरिक लड़ाई थमने का नाम नहीं ले रही है. राष्ट्रीय परिषद की बैठक में ये लड़ाई खुलकर सामने आ रही है. मशहूर कवि और आप नेता कुमार विश्वास इस लड़ाई में थोड़े अलग-थलग से नजर आ रहे हैं. आप विधायक अमानतुल्ला खां को जबसे पार्टी ने वापस बुलाया है, तभी से ऐसी विश्वास की नाराजगी एक बार फिर उभर कर आई.

Advertisement

विश्वास ने अमानतुल्ला खां के निलंबन वापस होने के बाद कहा था कि वह सिर्फ एक मुखौटा है, जड़ कोई और है. तो वहीं गुरुवार को खबर आई कि जब कुमार विश्वास नेशनल काउंसिल में पहुंचे तो अमानतुल्ला खां के समर्थकों ने उनकी गाड़ी रोकने की कोशिश की ऐसा ही विश्वास के समर्थकों ने अमानतुल्ला खां के साथ किया.

पहले कुमार विश्वास का नाम वक्ताओं की लिस्ट में नहीं था, लेकिन जब वह कार्यक्रम में पहुंचे तो आप कार्यकर्ताओं ने इस पर आपत्ति जताई. तब जाकर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने उन्हें संबोधन के लिए आमंत्रित किया, लेकिन विश्वास ने ही बोलने से इनकार कर दिया.

कुमार विश्वास मंच पर तो नहीं बोले लेकिन, ट्विटर पर अपनी कुछ पंक्तियों से सबकुछ जता दिया. कुमार ने ट्वीट किया, ' ख़ुशियों के बेदर्द लुटेरो, ग़म बोले तो क्या होगा. ख़ामोशी से डरने वालों, 'हम' बोले तो क्या होगा..?? 🤔.

Advertisement

यह पहली बार नहीं है कि आम आदमी पार्टी में इस प्रकार की जंग चल रही हो. इससे पहले जब अमानतुल्ला खां ने ही कुमार विश्वास पर आरोपों की झड़ी लगा दी थी, तब भी विश्वास खासे नाराज हुए थे. हालांकि, उन्हें बाद में समझा लिया गया था. कुमार विश्वास इन दिनों राजस्थान आम आदमी पार्टी के प्रभारी हैं. वह लगातार जगह-जगह कई छोटे-छोटे कार्यक्रम कर रहे हैं. उनकी अगुवाई में ही राजस्थान में स्टूडेंट इलेक्शन में ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी.

हालांकि, सवाल अब ये हो खड़ा होता है कि विश्वास ने ट्वीट के जरिए तो निशाना साध दिया कि हम बोले तो क्या होगा. तो क्या कुमार विश्वास अब जब भी बोलेंगे या अपना कोई संबोधन देंगे तो देखना यह होगा कि उनके निशाने पर कौन होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement