Advertisement

राजा भैया तलाक मामला: पत्नी भानवी कुुमारी ने साकेत कोर्ट में अपना जवाब किया दाखिल, यह मांग भी की

राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह को साकेत कोर्ट ने पहले भी नोटिस भेजकर उनका जवाब मांगा था. हालांकि, भानवी सिंह ने समय पर जवाब दाखिल नहीं किया था. इसके बाद साकेत कोर्ट ने अब जवाब दाखिल करने के लिए 25 जुलाई तक का समय दिया था.

कुंडा विधायक राजा भैया और उनकी पत्नी भानवी सिंह (file photo). कुंडा विधायक राजा भैया और उनकी पत्नी भानवी सिंह (file photo).
संजय शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 03 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 7:13 PM IST

प्रतापगढ़ के कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप उर्फ राजा भैया द्वारा पत्नी भानवी कुमारी सिंह से तलाक के मामले में भानवी कुमारी ने साकेत कोर्ट में अपना जवाब दाखिल किया है. भानवी कुमारी सिंह ने अर्ज़ी दाखिल करके तलाक के मामले को मध्यस्थता के लिए भेजने की मांग की है. मामले में सुनवाई के लिए 17 अक्टूबर की तारीख तय की गई है. बता दें कि जनसत्ता दल प्रमुख राजा भैया ने पत्नी भानवी कुमारी से तलाक लेने के लिए दिल्ली साकेत कोर्ट में अर्जी दखिल की है.

Advertisement

25 जुलाई तक देना था जवाब

बता दें कि, राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह को साकेत कोर्ट ने पहले भी नोटिस भेजकर उनका जवाब मांगा था. हालांकि, भानवी सिंह ने समय पर जवाब दाखिल नहीं किया था. इसके बाद साकेत कोर्ट ने अब जवाब दाखिल करने के लिए 25 जुलाई तक का समय दिया था.

राजा भैया और भानवी सिंह के रिश्ते में दरार का कारण

पिछले कुछ वर्षों से दोनों के रिश्ते बिगड़ने शुरू हो गए थे. भानवी सिंह ने एमएलसी अक्षय प्रताप के खिलाफ धारा 420, 467, 468, 471,109 और 120बी के तहत मुकदमा 19 नवंबर 2022 को दर्ज कराया था. इस पर राजा भैया ने अक्षय प्रताप की तरफदारी की थी.

राजा भैया ने कहा कि पत्नी भानवी सिंह ने मेरे भाई और परिवार के सदस्यों पर झूठे आरोप लगाए, जो मानसिक और भावनात्मक क्रूरता के बराबर है. इस केस के बाद राजा भैया और भानवी के वैवाहिक संबंधों में खटास आ गई. राजा भैया ने घर में झगड़ा और कलह करने का आरोप भानवी पर लगाते हुए तलाक की अर्जी दाखिल कर दी. राजा भैया ने दावा किया था कि भानवी ने ससुराल छोड़ दिया है और उसके साथ रहने से इनकार कर दिया है. बताते चलें कि अब भानवी सिंह अपने दिल्ली स्थित आवास पर रह रही हैं.

Advertisement

साल 1995 में हुई थी शादी

बस्ती राजघराने से ताल्लुक रखने वाली भानवी सिंह की शादी राजा भैया से 1995 में हुई थी. राजा भैया जनसत्ता दल के सुप्रीमो और उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ के कुंडा से विधायक है और इस सीट से लगातार सात बार से चुनाव जीत रहे हैं. राजा भैया और भानवी सिंह के दो बेटे और दो बेटियां हैं. बेटों का नाम शिवराज और बृजराज है, जबकि बेटियों का नाम राघवी और बृजेश्वरी है.

कितनी संपत्ति के मालिक हैं राजा भैया और भानवी

साल 2022 के विधानसभा चुनाव के वक्त राजा भैया ने जो एफिडेविट दाखिल किया था, उसमें उन्होंने अपनी कुल संपत्ति 23.24 करोड़ रुपये से ज्यादा की बताई थी. हलफनामे के मुताबिक, राजा भैया के पास 13.64 करोड़ और पत्नी भानवी सिंह के पास 6.08 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति है. बाकी संपत्ति उनके चारों बच्चों के पास है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement