Advertisement

Delhi Crime: इंद्रपुरी में 11 साल के बच्चे की हत्या की गुत्थी सुलझी, पिता की प्रेमिका निकली कातिल, जानें वजह

इंद्रपुरी इलाके में हुए 11 साल के बच्चे के हत्या का खुलासा पुलिस कर दिया है. करीब 300 CCTV कैमरे और 3 दिन की कड़ी मेहनत के बाद 11 साल के मासूम की कातिल युवती को पकड़ा. पूछताछ में पूजा ने पुलिस को बताया कि वो अपने प्रेमी की बेवफाई से नाराज होकर उसके मासूम बेटे की हत्या की.

11 साल के बच्चे की हत्या करने वाली युवती गिरफ्तार 11 साल के बच्चे की हत्या करने वाली युवती गिरफ्तार
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली ,
  • 15 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 11:34 PM IST

राजधानी दिल्ली के इंद्रपुरी इलाके में हुए 11 साल के बच्चे के हत्याकांड का खुलासा पुलिस कर दिया है. करीब 300 CCTV कैमरे और 3 दिन की कड़ी मेहनत के बाद 11 साल के मासूम की कातिल युवती पकड़ी गई. 11 साल के दिव्यांश की बीते दिनों गला घोंटकर हत्या कर दी गई थी. आरोपी पूजा ने हत्या के बाद मासूम के शव को घर के बेड में ही छिपा दिया था. 

Advertisement

पुलिस ने बताया कि आरोपी पूजा ने हत्या के बाद मासूम के शव को घर के बेड में ही छिपा दिया था. पूछताछ में पूजा ने पुलिस को बताया कि अपने प्रेमी की बेवफाई से नाराज होकर  उसके मासूम बेटे की हत्या की. वह मृतक दिव्यांश के पिता जितेंद्र के साथ साल 2019 से लिव-इन रिलेशनशिप में थी. जितेंद्र ने पूजा से अपनी पत्नी को तलाक देकर शादी का वादा किया था. लेकिन साल 2022 में जितेंद्र पूजा को छोड़कर वापस अपनी पत्नी और बेटे दिव्यांश के साथ रहने लगा था. 

प्रेमी को सबक सिखाने के लिए की उसके बेटे की हत्या

इस बात को लेकर पूजा प्रेमी जितेंद्र से नाराज थी और उसे सबक सिखाना चाहती थी. पूजा को लगता था कि जितेंद्र ने अपने बेटे दिव्यांश के कारण उससे शादी के लिए इनकार कर दिया, जिसके बाद वो दिव्यांश को जिंतेंद्र और खुद के बीच का कांटा मानने लगी थी. 

Advertisement

पूजा ने 10 अगस्त को एक कॉमन फ्रेंड से इंद्रपुरी में जितेंद्र के घर का पता पूछा और जब वहां पहुंची तो घर का दरवाजा खुला था, मासूम दिव्यांश बेड पर सो रहा था, घर में कोई नहीं था, तभी पूजा ने जितेंद्र और अपने बीच के कांटे को हटाने के लिए मासूम की जान ले ली, और उसी बेड में लाश को छिपाकर भाग गई.

300 CCTV कैमरे 3 दिन की कड़ी मेहनत के बाद पकड़ी गई पूजा

पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की मदद से पूजा की पहचान की, उसके बाद पूजा को ट्रेस करने के लिए नजफगढ़-नागलोई रोड पर रणहौला, निहाल विहार और रिशल गार्डन इलाके के करीब 300 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला, तब कहीं जाकर 3 दिन की कड़ी मशक्कत के बाद आरोपी पूजा को बक्करवाला इलाके से गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तारी के बाद पूजा ने अपना गुनाह कबूल कर लिया. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement