Advertisement

दिल्ली: हो जाइए सावधान! ड्राइविंग के वक्त लाइन चेंज की तो भरना पड़ सकता है 10 हजार का जुर्माना

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की सड़कों पर अगर आप अपनी कार या टू-व्हीलर लेकर सड़क पर निकल रहे हैं तो जरा सावधान हो जाइए. आपकी छोटी सी गलती 10 हजार रुपए के जुर्माने में तब्दील हो सकती है.

सांकेतिक तस्वीर. सांकेतिक तस्वीर.
सुशांत मेहरा
  • नई दिल्ली,
  • 01 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 11:42 PM IST
  • दिल्ली में शुक्रवार से लेन ड्राइविंग नियम लागू
  • ट्रैफिक पुलिस और ट्रांसपोर्ट विभाग की टीम ने की तैयारी

दिल्ली में शुक्रवार से लेन ड्राइविंग नियम लागू हो गया है. दिल्ली की सड़कों पर मनमाने तरीके ड्राइविंग करने वाले लोगों पर अब दिल्ली ट्रैफिक पुलिस और दिल्ली ट्रांसपोर्ट विभाग की पैनी नजर होगी. ट्रांसपोर्ट विभाग की यह पहली नजर सिर्फ आम लोगों पर ही नहीं बल्कि खास तौर पर भारी वाहनों पर भी होगी. आप सोच रहे होने आखिर ऐसा क्यों ?

Advertisement

अक्सर अपने दिल्ली की सड़कों पर डीटीसी और क्लस्टर बसों को चलाने वाले ड्राइवर मनमाने तरीके से ड्राइविंग करते देखा होगा. बस लाइन में न चलने के कारण दिल्ली के कई इलाकों में सुबह और शाम के वक्त गाड़ियों की लंबी-लंबी कतारें देखने को मिलती हैं जिससे लोगों को परेशानी तो होती ही है, साथ में प्रदूषण भी बढ़ता है. लेकिन अब क्लस्टर बसें, भारी वाहन और डीटीसी बस चलाने वाले ड्राइवर अगर गलती से बस को अपनी लाइन से हटकर कार लाइन में ले गए तो उनको 5000 हजार से लेकर 10 हजार रुपए का जुर्माना देना पड़ेगा.

आखिर क्या है निगम लागू करने की वजह 

सुप्रीम कोर्ट ने पिछले दिनों अपने आदेश में यह निर्देश दिया था कि बसें सिर्फ अपनी लाइन में ही चलें ताकि दिल्ली में लगने वाले जाम से लोगों को निजात मिल सके. राजधानी दिल्ली में आज से भारी वाहनों के लिए नए नियम लागू हो गए हैं. नए नियम के मुताबिक भारी वाहन, बस और ट्रक तय लाइन में ही चलेंगे. अगर यह वाहन दूसरी लाइन में चलते दिखे या ओवरटेक करते दिखे तो पहली बार में 5000 हजार का जुर्माना देना होगा और उसके बाद अगर फिर से गलती दोहराई तो 10000 हजार तक का जुर्माना देना पड़ेगा. फिलहाल यह नियम 15 दिन तक के लिए सिर्फ भारी वाहनों पर ही लगेगा. उसके बाद यह सभी वाहनों पर इंप्लीमेंट होगा.

Advertisement

ट्रैफिक पुलिस और ट्रांसपोर्ट विभाग की टीम ने की तैयारी

सड़कों पर नियम का पालन सही तरीके से हो सके, इसके लिए ट्रैफिक पुलिस और दिल्ली ट्रांसपोर्ट विभाग के अधिकारी नियमों का पालन कराते नजर आएंगे. शुक्रवार से नियम लागू होने के बाद दिल्ली की सड़कों पर डीटीसी बसों की लंबी-लंबी कतारें देखने को मिली जिसके कारण जाम लग गया. यात्रियों को पैदल ही अपने दफ्तर जाना पड़ा. दिल्ली के नजफगढ़, द्वारका, आजादपुर इन तमाम इलाकों में सुबह के वक्त बसों की लंबी कतारें देखी गई.

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement