Advertisement

अरविंद केजरीवाल की टिप्पणी से भड़के कवि, कहा- बिना शर्त मांगें माफी

इस पत्र में चालीस कवियों के नाम हैं, जिनमें पद्मश्री से सम्मानित के डी नांबदूरी के अलावा दिनेश रघुवंशी, सुरेंद्र नारायण शर्मा ‘जलज’, नीरज भारद्वाज और गजेंद्र सोलंकी शामिल हैं.

अरविंद केजरीवाल-कुमार विश्वास अरविंद केजरीवाल-कुमार विश्वास
हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली ,
  • 19 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 4:16 PM IST
  • इस पत्र में चालीस कवियों के नाम हैं
  • कहा- केजरीवाल ने कवियों का अपमान किया

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और कवि कुमार विश्वास की तकरार के बीच 40 कवियों ने सीएम को एक पत्र लिखा है. पत्र में कहा गया है कि केजरीवाल ने कवियों का अपमान किया है इसलिए उन्हें बिना शर्त माफी मांगनी चाहिए.

इस पत्र में चालीस कवियों के नाम हैं, जिनमें पद्मश्री से सम्मानित के डी नांबदूरी के अलावा दिनेश रघुवंशी, सुरेंद्र नारायण शर्मा ‘जलज’, नीरज भारद्वाज और गजेंद्र सोलंकी शामिल हैं. दरअसल, केजरीवाल ने कुमार विश्वास के संदर्भ में कवियों पर टिप्णपी की थी. कुमार विश्वास को गैर जिम्मेदार व्यक्ति बताते हुए उन्हें अविश्वसनीय बयान देने वाला बताया था. 

Advertisement

कुमार विश्वास ने कहा था कि केजरीवाल ने उनसे कहा था कि वो या तो पंजाब के मुख्यमंत्री बनेंगे या फिर स्वतंत्र राष्ट्र खालिस्तान के पहले प्रधानमंत्री. पत्र में एक लेख का हवाला देते हुए कहा गया कि केजरीवाल खालिस्तान लिबरेशन फोर्स के पूर्व प्रमुख गुरुविंदर सिंह के घर में रहे. इसमें आम आदमी पार्टी के पक्ष में अलगाववादी कट्टरपंथी संगठन सिख फॉर जस्टिस की कथित अपील का भी जिक्र है.

कवियों ने लिखा कि केजरीवाल ये भूल गए कि कवियों में बहुत गहरी और तीव्र संवेदनशीलता है और समय की कठिन चुनौतियों का सामना करने के लिए सत्य व्यक्त करने का उनका अपना सक्षम तरीका है. कवियों को नीचा दिखाना एक शिक्षित व्यक्ति की अंतिम प्रतिक्रिया होनी चाहिए थी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement