Advertisement

दिल्ली में झंडा फहराने के विवाद में नया मोड़, LG ने आतिशी की जगह कैलाश गहलोत के नाम को दी मंजूरी

LG ने 15 अगस्त को राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए दिल्ली के गृह मंत्री कैलाश गहलोत को नामित किया है. इसके साथ ही यह साफ हो गया है कि आतिशी अब झंडा नहीं फहरा पाएंगी.

आतिशी की जगह कैलाश गहलोत फहराएंगे तिरंगा आतिशी की जगह कैलाश गहलोत फहराएंगे तिरंगा
कुमार कुणाल
  • नई दिल्ली,
  • 13 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 7:10 PM IST

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर झंडा फहराने का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. राज्य के सीएम अरविंद केजरीवाल इन दिनों जेल में हैं, ऐसे में उन्होंने मंत्री आतिशी को झंडा फहराने के लिए चुना तो उपराज्यपाल ने इसपर रोक लगा दी. इसके थोड़ी देर बाद LG ने 15 अगस्त को राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए दिल्ली के गृह मंत्री कैलाश गहलोत को नामित किया है. 

Advertisement

मंगलवार को दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने आरोप लगाया था कि उन्हें झंडा फहराने से रोका जा रहा है. उन्होंने कहा, 'दिल्ली की चुनी हुई सरकार को राष्ट्रीय ध्वज फहराने के अधिकार से वंचित किया जा रहा है. नए वायसराय आए हैं, वे राष्ट्रीय ध्वज फहराना चाहते हैं.' उन्होंने आगे कहा कि एलजी स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज फहराना चाहते हैं, राष्ट्रीय ध्वज फहराना चुनी हुई सरकार का अधिकार है.

वायसराय से LG की तुलना

आतिशी ने आगे कहा कि 15 अगस्त को हम देश की आजादी का जश्न मनाने और आम लोगों की आवाज को बुलंद करने के लिए तिरंगा झंडा फहराते हैं. 1947 से पहले देश में अंग्रेजों का शासन था और वह अपनी मर्जी से यहां शासन चलाते थे. आज दिल्ली की चुनी हुई सरकार को झंडा फहराने के अधिकार से रोका जा रहा है, तो लगता है कि दिल्ली में कोई नए वायसराय आ गए हैं.

Advertisement

'CM के आदेश को नहीं मान रहे अधिकारी'

आतिशी ने कहा, "दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस पर चुनी हुई सरकार और मुख्यमंत्री को झंडा फहराने का अधिकार है लेकिन वह अभी न्यायिक हिरासत में हैं, तो उन्होंने मंत्री होने के नाते मुझे झंडा फहराने को कहा. इसके लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी ने पत्र लिखा और आदेश दिया कि 15 अगस्त को मंत्री होने के नाते मैं झंडा फहराऊं लेकिन अधिकारियों ने इस आदेश को भी मानने से इनकार कर दिया."

बता दें कि CM केजरीवाल की तरफ से जेल से आदेश जारी कर कहा गया था कि आतिशी ही झंडा फहराएंगी. लेकिन LG ने आतिशी के नाम पर मंजूरी नहीं दी और कैलाश गहलोत को चुना. 

गोपाल राय लाए थे दिल्ली सीएम का संदेश

बीते दिन ही तिहाड़ जेल में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से सोमवार को मुलाकात करने के बाद दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने ये जानकारी दी थी कि आतिशी झंडा फहराएंगी.  

दरअसल, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के जेल से बाहर आने के बाद ये अटकलें लगाई जा रही थीं कि मनीष सिसोदिया अब 15 अगस्त को झंडा फहराएंगे. जबकि अरविंद केजरीवाल ने पहले भी आतिशी का नाम लिया था. उन्होंने इस बाबत दिल्ली के उपराज्यपाल को पत्र भी लिखा था. अब मंत्री गोपाल राय से हुई मुलाकात के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि 15 अगस्त को आतिशी ही झंडा फहराएंगी.

Advertisement

GAD ने खारिज किया केजरीवाल का प्रस्ताव

दिल्ली सरकार के जनरल एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट (GAD) ने केजरीवाल के आतिशी के झंडा फहराने के प्रस्ताव को खारिज कर दिया. इसके बाद अब यह साफ हो गया है कि आतिशी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दिल्ली में होने वाले कार्यक्रम में राष्ट्रीय ध्वज नहीं फहरा सकेंगी. इस प्रस्ताव को खारिज करते वक्त नियमों का हवाला दिया गया है. जीएडी के अतिरिक्त मुख्य सचिव नवीन कुमार चौधरी ने कहा, "मुख्यमंत्री के निर्देश कानूनी रूप से अवैध हैं, जिन्हें स्वीकार नहीं किया जा सकता. जेल नियमों के मुताबिक इसकी इजाजत नहीं है."

छत्रसाल स्टेडियम में होता है कार्यक्रम

दरअसल, दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हर साल दिल्ली सरकार छत्रसाल स्टेडियम में कार्यक्रम आयोजित करती है. जिसमें मुख्यमंत्री झंडा फहराते हैं. लेकिन इस बार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जेल में हैं. इसलिए उन्होंने अपनी कैबिनेट मंत्री आतिशी को झंडा फहराने के लिए अधिकृत किया था. लेकिन उनके नाम पर LG की तरफ से स्वीकृति न मिलने के बाद अब कैलाश गहलोत ही झंडा फहराएंगे. 

AAP ने किया LG के फैसले का स्वागत

उल्लेखनीय है कि एलजी द्वारा गृह मंत्री कैलाश गहलोत को राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए नामित करने पर आम आदमी पार्टी की प्रतिक्रिया भी सामने आई है. AAP ने इस फैसले का स्वागत किया है. AAP ने बयान जारी कर कहा, 'हम दिल्ली के गृह मंत्री कैलाश गहलोत द्वारा 15 अगस्त को राष्ट्रीय ध्वज फहराने के फैसले का स्वागत करते हैं. यह कदम एक नियुक्त प्रतिनिधि के बजाय एक निर्वाचित प्रतिनिधि को चुनकर लोकतंत्र के सिद्धांत का सम्मान करता है, जो हमारे शासन में लोगों के जनादेश के महत्व को मजबूत करता है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement