Advertisement

आप नेताओं ने LG पर 1400 करोड़ के घोटाले का आरोप लगाया, वीके सक्सेना लेंगे लीगल एक्शन

दिल्ली में एलजी वीके सक्सेना पर आप नेताओं ने भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं. अब उस मामले में एलजी भी उन आप नेताओं के खिलाफ लीगल एक्शन लेने वाले हैं. कहा गया है कि उन सभी ने उन्हें फर्जी आरोप लगा बदनाम करने की कोशिश की है. जारी बयान में उस मामले को लेकर भी विस्तार से बताया गया है.

एलजी वीके सक्सेना एलजी वीके सक्सेना
कुमार कुणाल
  • नई दिल्ली,
  • 31 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 5:52 PM IST

दिल्ली में एलजी वीके सक्सेना और आप नेताओं के बीच में जंग बढ़ती जा रही है. पहले तो ये विवाद सिर्फ मनीष सिसोदिया और अरविंद केजरीवाल तक सीमित चल रहा था, लेकिन अब आप के कई दूसरे विधायक भी इस तल्खी में शामिल हो गए हैं. कुछ दिन पहले ही आप नेताओं ने एलजी पर नोटबंदी के दौरान भ्रष्टाचार का आरोप लगा दिया. ब्लैक मनी को सफेद करने का दावा कर दिया. अब वीके सक्सेना ने इन आरोपों को गंभीरता से लिया है और इन सभी आप नेताओं के खिलाफ एक्शन लेने की बात की है.

Advertisement

क्या है ये पूरा मामला?

बताया जा रहा है कि आप नेता आतिशी, सौरभ भारद्वाज, दुर्गेश पाठक और जैस्मिन शाह के खिलाफ एलजी लीगल एक्शन लेंगे. जोर देकर कहा गया है कि इन नेताओं ने एलजी के खिलाफ भ्रष्टाचार के झूठे आरोप लगाए हैं, उन्हें बदनाम करने की कोशिश की है. अब जिस मामले का जिक्र एलजी कर रहे हैं ये साल 2016 से जुड़ा हुआ है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी का ऐलान किया था. अब आप का आरोप है कि खादी ग्रामोद्योग के चेयरमैन रहते हुए वीके सक्सेना ने अपने कर्मचारियों पर नोट बदलने के लिए दबाव डाला था. दुर्गेश पाठक ने कहा कि जब वे (वीके सक्सेना) खादी ग्रामोद्योग के चेयरमैन थे, तब नोटबंदी हुई थी और एक कैशियर ने लिखित में दिया था कि नोट बदलने के लिए उनपर दबाव बनाया जा रहा है. पार्टी का दावा है कि देशभर में 7 हजार ब्रांच में नोटों की अदला-बदली हुई थी. इस तरह से ये पूरा घोटाला 1,400 करोड़ रुपये का है.

Advertisement

एलजी ने बताया केस का सच

अब आप नेताओं के इन्हीं आरोपों को एलजी ने सिरे से खारिज कर दिया है. जोर देकर कहा गया है कि जिस मामले में आप के नेता उन्हें फंसाने का प्रयास कर रहे हैं, उस केस में सीबीआई ने चार्जशीट पहले ही दायर कर दी है. जिन दो आरोपियों का सहारा लेकर एलजी को फंसाने का प्रयास हो रहा है, उस मामले में वो खुद ही दोषी हैं. मामले को लेकर ये भी जानकारी दी गई है कि Khadi Gramodyog Bhavan (KGB) के अकाउंट में चलन से बंद किए गए 500 और 1000 के नोट जमा किए गए थे. जब ये जानकारी जैसे ही सामने आई, CVO को तुरंत सूचित किया गया और फिर अगले साल 2017 में सीबीआई एक सरप्राइज चेक मारा.

मुश्किल में फंसे आप नेता?

उस मामले में जांच के बाद सीबीआई ने चार अधिकारियों को सस्पेंड करने की बात बोली थी. उस लिस्ट में एके गर्ग, अजय गुप्ता, संजीव कुमार मलिक, प्रदीप यादव का नाम शामिल था. यहां भी बाद में सिर्फ संजीव कुमार मलिक और प्रदीप यादव को आरोपी माना गया. अब इसी वजह से एलजी वीके सक्सेना ने इस मामले में आप द्वारा लगाए गए आरोपों का मुंहतोड़ जवाब देने का मन बना लिया है. जोर देकर कहा गया है कि ये लोग अपना भ्रष्टाचार छिपाने के लिए पहले आरोप लगाते हैं, फिर जब लीगल एक्शन की बात आती है तब माफी मांग ली जाती है.

Advertisement

इस मामले में आप भी हर तरह के लीगल एक्शन के लिए खुद को तैयार बता रही है. आप नेता आतिशी ने कहा है कि वे इस मामले में और ज्यादा दस्तावेज इकट्ठा करेंगे और फिर उन्हें सीबीआई के सामने पेश किया जाएगा.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement