
देश की राजधानी दिल्ली में इन दिनों उमस भरी गर्मी से लोग परेशान हैं. बूंदाबांदी और हल्की बारिश तो देखने को मिल रही है, जबकि अच्छी बारिश में कमी देखी जा रही है. हालांकि, मौसम विभाग (IMD) ने आज बारिश का अलर्ट जारी किया है. आईएमडी के मुताबिक, दोपहर में उत्तरी दिल्ली, उत्तर-पश्चिम दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली (नरेला, बवाना, कंझावला), एनसीआर (बहादुरगढ़) गोहाना, महम, सोनीपत, रोहतक, खरखौदा (हरियाणा) में हल्की बारिश या बूंदा बांदी होने की संभावना है.
बता दें कि दिल्ली में इस साल बारिश का एक अलग ही पैटर्न देखने को मिल रहा है. देश की राजधानी दिल्ली के कुछ इलाकों में खूब बारिश हुई तो वहीं कुछ हिस्सों में कम बारिश देखने को मिली है. मौसम विभाग (IMD) की मानें तो आज भी दिल्ली के कई इलाकों में बूंदाबांदी और हल्की बारिश की संभावना है. वीकेंड पर भी कुछ ऐसा ही मौसम रहने वाला है. इसके साथ ही आने वाले हफ्ते में भी दिल्ली में हल्की बारिश देखी जाएगी.
वीकेंड पर दिल्ली का मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में शनिवार और रविवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे और बहुत हल्की बारिश की संभावना है. इन दिनों अधिकतम तापमान 35 से 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा यानी अधिकतम तापमान के चलते दिल्ली में गर्मी बनी रहेगी और अच्छी बारिश न होने के चलते उमस से भी राहत के कोई आसार नहीं हैं. अगले हफ्ते की बात करें तो 18 जुलाई तक मौसम विभाग ने ऐसा ही मौसम रहने की संभावना जताई है. अगले हफ्ते अधिकतम तापमान 35 से 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा.
दिल्ली में कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश
बता दें कि आधा जुलाई गुजरने को है लेकिन दिल्लीवालों को अब भी अच्छी बारिश का इंतजार है. हालांकि, दिल्ली के कई इलाकों में कभी-कभी तेज बारिश देखी गई है और कुछ इलाकों बूंदाबांदी तक ही रह जाते हैं. दरअसल इसके पीछे का कारण पैच पैटर्न है. दक्षिण पश्चिम राजस्थान से लेकर मध्य भारत में बंगाल की खाड़ी तक चलने वाली मॉनसून ट्रफ रेखा इन दिनों एक महत्वपूर्ण मौसम प्रणाली है, जो क्षेत्रीय बारिश के पैटर्न को प्रभावित कर रही है. इससे कई इलाकों में तेज तो कई इलाकों में हल्की बारिश देखने को मिलती है.