Advertisement

दिल्ली में इतने दिन बंद रहेंगी शराब की दुकानें, सरकार ने जारी की ड्राई डे की नई लिस्ट  

दिल्ली सरकार ने शनिवार को ड्राई डे की नई लिस्ट जारी की है. सरकार ने चुनावों और प्रमुख त्योहारों को ध्यान में रखते हुए अप्रैल से जून 2024 के बीच 5 ड्राई डे घोषित किए हैं. इन पांच ड्राई डे में से तीन ड्राई डे सिर्फ अप्रैल में हैं, जबकि एक मई और एक जून में है.

दिल्ली सरकार ने जारी की ड्राई डे की नई लिस्ट. (फाइल फोटो) दिल्ली सरकार ने जारी की ड्राई डे की नई लिस्ट. (फाइल फोटो)
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 06 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 1:30 AM IST

दिल्ली सरकार ने चुनावों और प्रमुख त्योहारों को ध्यान में रखते हुए अप्रैल से जून 2024 के बीच 5 ड्राई डे घोषित किए हैं. इन पांच ड्राई डे में से तीन ड्राई डे सिर्फ अप्रैल में हैं, जबकि एक मई और एक जून में है.

दिल्ली में मतदान खत्म होने के 48 घंटे पहले 23 मई की शाम 6 बजे से 25 मई की शाम 6 बजे तक और फिर 4 जून, 2024 को लोकसभा चुनाव के मतगणना दिवस के कारण ड्राई डे घोषित किया गया है. इसके अलावा, लोकसभा चुनाव के कारण दिल्ली में 100 मीटर की दूरी के अंदर मतदान खत्म होने के 48 घंटे पहले 24 अप्रैल की शाम 6 बजे से 26 अप्रैल की शाम 6 बजे तक ड्राई डे रहेगा. 

Advertisement

वहीं, राष्ट्रीय राजधानी से सट्टे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर और बागपत जिलों से 100 मीटर की दूरी पर लोकसभा चुनाव के चलते 24 अप्रैल की शाम 6 बजे से 26 अप्रैल की शाम 6 बजे तक चुनाव खत्म होने के 48 घंटे पहले ड्राई डे रहेगा. निर्धारित दिनों के दौरान राष्ट्रीय राजधानी में शराब की सभी दुकानें बंद रहेंगी.

इन दिन रहेगा ड्राई डे

ईद-उल-फितर- 11 अप्रैल

राम नवमी- 17 अप्रैल

महावीर जयंती- 21 अप्रैल

बुद्ध पूर्णिमा- 23 मई

ईद-उल-जुहा (बकरीद)- 17 जून

हर 3 महीने में जारी होती है लिस्ट

बता दें कि दिल्ली सरकार हर तीन महीने में ड्राई डे की लिस्ट जारी करती है. दिल्ली आबकारी आयुक्त को देश की महान हस्तियों के धार्मिक त्योहारों जैसे मौकों पर ड्राई डे दिनों को अधिसूचित करने का अधिकार है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement