Advertisement

LED स्क्रीन पर लाइव, हर मंदिर में 500 दीये और... प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर दिल्ली में कुछ ऐसा होगा उत्सव

रामलीला महासंघ के अध्यक्ष अर्जुन कुमार ने बताया कि दिल्ली के पुराना किला में तीन दिनों तक थाईलैंड, श्रीलंका, मलेशिया और रसिया से आए हुए कलाकार रामलीला का मंचन करेंगे. लव-कुश रामलीला कमेटी और गौरी-शंकर मंदिर के बैनर तले 21 जनवरी की सुबह शोभायात्रा पुरे शहर में निकलेगी. इसके आगे 101 महिलाएं कलश लेकर चलेगी.

प्रतीकात्मक फोटो. प्रतीकात्मक फोटो.
राम किंकर सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 07 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 8:18 PM IST

अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा होनी है. इसको लेकर देश के हर राज्य में तैयारियां हो रही है. राजधानी दिल्ली में भी रामलीला कमेटियों की महापंचायत की और दिल्ली के अनेक क्षेत्रों में शोभायात्रा निकालने का फैसला किया है.

शोभा यात्रा के बाद विशाल भंडारा भी किया जाएगा. रामलीला समितियों ने तय किया कि इसे दिवाली की तरह मनाएंगे. ऐसा लगेगा जैसे कि एक साल के अंदर दूसरी बार दिवाली है. 

Advertisement

बग्गी पर निकलेगी शोभायात्रा

श्रीरामलीला महासंघ के अध्यक्ष अर्जुन कुमार ने बताया कि जनवरी 18, 19 और 20 तीन दिनों तक दिल्ली के पुराना किला में थाईलैंड, श्रीलंका, मलेशिया और रसिया से आए हुए कलाकार रामलीला का मंचन करेंगे. लव-कुश रामलीला कमेटी और गौरी-शंकर मंदिर के बैनर तले 21 जनवरी की सुबह शोभायात्रा पुरे शहर में निकलेगी. इसके आगे 101 महिलाएं कलश लेकर चलेगी.

सभी घरों के ऊपर लगाया जाएगा राम का झंडा

साथ ही बग्गी के अंदर राम लला के पात्र होंगे और लोगों को प्रसाद भी दिया जाएगा. करीब 100 तोरण द्वार बनाकर चांदनी चौक को सजाया जायेगा. सभी घरों के ऊपर राम का झंडा लगाया जाएगा. मंदिरों में बड़े-बड़े भंडारे होंगे. इसके अलावा 500 देसी घी के दीपक दिल्ली के हर मंदिर में जलाए जाएंगे और धार्मिक कार्यक्रम किए जाएंगे.

Advertisement

पटाखे और होटलों में रामचरितमानस रखने की मांग

महासंघ के पदाधिकारियों ने सरकार से 22 जनवरी को भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के खुशी में पटाखें का उत्पादन करने और उसे बेचने की अनुमति देने का आग्रह किया है. रामलीला महासंघ के अध्यक्ष अर्जुन कुमार ने बताया कि हमने सरकार से मांग की है कि हर होटल में रामचरितमानस की किताब अनिवार्य रूप से रखी जाए. ताकि समाज का हर शख्स इससे जुड़े. इससे समाज में भाईचारा बढ़ेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement