Advertisement

Arvind Kejriwal Arrest Live Updates: केजरीवाल को 6 दिन की ईडी रिमांड पर भेजा, राऊज एवेन्यू कोर्ट का फैसला

अमित भारद्वाज | नई दिल्ली | 22 मार्च 2024, 8:51 PM IST

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली शराब घोटाले मामले में गुरुवार शाम को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया था. ईडी की टीम कल शाम अरविंद केजरीवाल के आवास पर पहुंची थी. करीब दो घंटे की पूछताछ और आवास पर तलाशी के बाद ईडी ने केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया था. पीएमएलए कोर्ट में केजरीवाल मामले की सुनवाई शुरू हो रही है. वहीं, गिरफ्तारी के खिलाफ केजरीवाल की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट की विशेष पीठ के समक्ष भी सुनवाई होनी थी. लेकिन केजरीवाल ने अपनी याचिका वापस ले ली है. 

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली शराब घोटाले मामले में गुरुवार शाम को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया था. ईडी की टीम कल शाम अरविंद केजरीवाल के आवास पर पहुंची थी. करीब दो घंटे की पूछताछ और आवास पर तलाशी के बाद ईडी ने केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया था. पीएमएलए कोर्ट में केजरीवाल मामले की सुनवाई शुरू हो रही है. वहीं, गिरफ्तारी के खिलाफ केजरीवाल की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट की विशेष पीठ के समक्ष भी सुनवाई होनी थी. लेकिन केजरीवाल ने अपनी याचिका वापस ले ली है. 

केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी मार्लेना ने कहा था कि लोकसभा चुनाव की घोषणा के तुरंत बाद केजरीवाल की गिरफ्तारी से पता चलता है कि पीएम मोदी उनसे डरते हैं. उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री की गिरफ्तारी को लोकतंत्र की हत्या बताया. आतिशी ने कहा कि आम आदमी पार्टी बीजेपी के खिलाफ लड़ाई जारी रखेगी, हम इसके खिलाफ सड़कों पर उतरेंगे. 

8:51 PM (11 महीने पहले)

'जेल से ही चलेगी सरकार', आजतक से बोले केजरीवाल

Posted by :- Hemant Pathak

कोर्ट की ओर से 6 दिन की ईडी रिमांड मिलने के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं इस्तीफा नहीं दूंगा. मैं स्वस्थ हूं और जेल से ही सरकार चलाऊंगा.
 

8:31 PM (11 महीने पहले)

कोर्ट ने केजरीवाल को 28 मार्च तक ईडी की रिमांड पर भेजा

Posted by :- Hemant Pathak

सीएम अरविंद केजरीवाल को राऊज एवेन्यू कोर्ट ने 28 मार्च तक ईडी की रिमांड पर भेज दिया है. हालांकि ईडी ने केजरीवाल की रिमांड 10 दिन के लिए मांगी थी. लेकिन कोर्ट ने 6 दिन की रिमांड पर भेजा है. वह 28 मार्च को दोपहर 2 बजे कोर्ट में पेश होंगे. इसका मतलब है कि केजरीवाल की होली जेल मे मनेगी. कोर्ट के फैसले के पहले दोनों पक्षों ने कोर्ट में दलीलें दीं. केजरीवाल की ओर से पेश हुए वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने केजरीवाल की गिरफ्तारी का विरोध किया. साथ ही ये सवाल भी उठाया कि जब ईडी के पास सब कुछ है तो गिरफ्तारी क्यों की गई है. उधर देशभर में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए हैं.
 

7:35 PM (11 महीने पहले)

ईडी ने केजरीवाल को बताया शराब घोटाले का मुख्य साजिशकर्ता 

Posted by :- Hemant Pathak

ईडी ने रिमांड कॉपी में कहा कि शराब नीति के निर्माण, कार्यान्वयन और अनियमितताओं से अपराध की आय के उपयोग में अरविंद केजरीवाल की भूमिका है. ईडी ने कहा कि सीएम केजरीवाल दिल्ली सरकार के मंत्रियों, AAP नेताओं और अन्य व्यक्तियों की मिलीभगत से दिल्ली शराब नीति घोटाले के मुख्य साजिशकर्ता हैं. जांच एजेंसी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल कुछ व्यक्तियों को लाभ पहुंचाने के लिए शराब नीति 2021-22 तैयार करने की साजिश में शामिल थे और उक्त नीति में लाभ देने के बदले में उन्होंने शराब व्यवसायियों से रिश्वत ली थी. रिमांड नोट में ED ने लिखा है कि शराब नीति बनाने में केजरीवाल की अहम भूमिका है. इसके बदले में जो पैसा आया, उस पैसे को गोवा चुनाव में लगाया गया था. ईडी ने कहा कि विजय नायर और मनीष सिसोदिया के साथ मिलकर साउथ लॉबी से पैसा लिया गया. ED ने अपनी रिमांड अर्जी में कहा कि शराब नीति साउथ ग्रुप को दिए जाने वाले लाभों को ध्यान में रखते हुए विजय नायर, मनीष सिसोदिया, साउथ ग्रुप के सदस्यों और अन्य लोगों की मिलीभगत से बनाई गई थी.

7:05 PM (11 महीने पहले)

ईडी क्यों मांग रही है केजरीवाल का रिमांड? इन 5 पॉइंट में समझिए

Posted by :- Hemant Pathak

1. अपराध की आय का पता लगाने के लिए गिरफ्तार व्यक्ति से उनकी भूमिका और उपरोक्त बयानों के संबंध में पूछताछ की जानी जरूरी है. ईडी ने तर्क दिया है कि गिरफ्तार व्यक्ति जांच में असहयोग कर रहा था और PMLA की धारा 50 के तहत समन की अवहेलना कर रहा था. 

2. तलाशी के दौरान केजरीवाल के घर से जब्त किए गए इलेक्ट्रोनिक डिवाइस और डाटा को लेकर पूछताछ करनी है. 

3. इस मामले में जो भी सामग्री या अभिलेख जब्त किए गए हैं, उसे लेकर केजरीवाल से पूछताछ करनी है, जो कि सिर्फ हिरासत में ही संभव है.

4. गिरफ्तार व्यक्ति से साउथ ग्रुप द्वारा आम आदमी पार्टी और उसके नेताओं को दी गई रिश्वत में शामिल अन्य सहयोगियों/संस्थाओं के बारे में पूछताछ करनी है.

5. इस घोटाले (अपराध)  को किस तरह अंजाम दिया गया, इसका पता लगाने के लिए भी गिरफ्तार व्यक्ति से पूछताछ की जानी जरूरी है.

 

Advertisement
6:27 PM (11 महीने पहले)

चुनाव आयोग पहुंचा इंडिया ब्लॉक

Posted by :- Kishor

अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ INDIA ब्लॉक ने चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है. ज्ञापन में कहा गया है, 'प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया. केवल कुछ हफ्तों के अंतराल में, केंद्र सरकार ने राज्यों के दो लोकतांत्रिक रूप से निर्वाचित मुख्यमंत्रियों को गिरफ्तार किया है, जो संयोग से सत्तारूढ़ के मुखर विरोध में हैं.'

6:22 PM (11 महीने पहले)

सुनीता केजरीवाल का पीएम मोदी का पोस्ट

Posted by :- Kishor

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने पोस्ट करते हुए कहा,  'आपके 3 बार चुने हुए मुख्यमंत्री को मोदीजी ने सत्ता के अहंकार में गिरफ़्तार करवाया. सबको crush करने में लगे हैं. यह दिल्ली के लोगो के साथ धोखा है. आपके मुख्यमंत्री हमेशा आपके साथ खड़े रहें हैं. अंदर रहें या बाहर, उनका जीवन देश को समर्पित है. जनता जनार्दन है सब जानती है. जय हिन्द'

6:02 PM (11 महीने पहले)

'अघोषित आपातकाल लग गया है...', बोले AAP नेता संजय सिंह के पिता

Posted by :- Hemant Pathak

सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी पर AAP नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह के पिता दिनेश सिंह ने कहा कि यह तानाशाही प्रवृत्ति है. अघोषित आपातकाल लग गया है. अगर हम इस वक्त चुप रहेंगे तो हम हमेशा चुप रहेंगे. लोगों की नजरों में गिर जाएंगे. केजरीवाल जिन्होंने लोगों को इतनी सुविधाएं दी हैं और लोग चुप रहते हैं.

5:49 PM (11 महीने पहले)

केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ AAP का देश भर में प्रदर्शन, कई नेता हिरासत में लिए

Posted by :- Hemant Pathak

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद शुक्रवार को दिल्ली समेत पूरे देश में पार्टी के कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने जगह-जगह भाजपा के खिलाफ प्रदर्शन किया. दिल्ली में सुबह से ही समर्थकों का हूजूम  AAP के हेडक्वार्टर पहुंचने लगा था. जिन्हें पुलिस ने जगह-जगह रोक दिया. दिल्ली के अलावा पंजाब, हरियाणा, असम, बैंगलुरु, केरल, गुजरात, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश समेत अन्य राज्यों में भी जगह-जगह AAP कार्यकर्ताओं ने सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी का विरोध करते हुए भाजपा और मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. पुलिस ने जगह-जगह पार्टी के वरिष्ठ नेताओं, मंत्रियों, विधायकों और पार्षदों के साथ कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया. वहीं, पंजाब के शिक्षा मंत्री को भी पुलिस ने गिरफ्त में लिया है.

5:46 PM (11 महीने पहले)

विपक्षी नेताओं ने की EC से शिकायत, सिंघवी बोले- चुनाव आयोग दखल दे

Posted by :- Hemant Pathak

केजरीवाल के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि सभी विपक्षी पार्टियां यहां मौजूद हैं. हमने चुनाव आयोग से बात की है. इस दौरान सीईसी और दोनों चुनाव आय़ुक्त मौजूद थे. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग दखल दे. ये गंभीर मुद्दा है. ये एक पार्टी या व्यक्ति तक सीमित नहीं है. ये संविधान से जुड़ा हुआ मसला है. हमने चुनाव आयोग के सामने पक्ष रखा कि लोकसभा चुनाव के लिए समतल जमीन जरूरी है. 

Advertisement
5:21 PM (11 महीने पहले)

INDIA ब्लॉक के नेता पहुंचे EC के दफ्तर

Posted by :- Hemant Pathak

अरविंद केजरीवाल की गिरफ़्तारी के विरोध में इंडिया ब्लॉक के नेता चुनाव आयोग पहुंच गए हैं. बताया जा रहा है कि इसमें आम आदमी पार्टी, कांग्रेस, टीएमसी, सीपीआई (एम),  डीएमके, समाजवादी पार्टी, एनसीपी (शरतचंद्र पवार) के नेता शामिल हुए. इस दौरान केसी वेणुगोपाल, डॉ. अभिषेक मनु सिंघवी, डेरेक ओ ब्रायन, मोहम्मद नदीमुल हक, सीताराम येचुरी, संदीप पाठक, पंकज गुप्ता, जितेन्द्र अव्हाड, पी विल्सन, जावेद अली शामिल हुए.

5:16 PM (11 महीने पहले)

केजरीवाल की रिमांड को लेकर फैसला सुरक्षित

Posted by :- Hemant Pathak

अरविंद केजरीवाल की रिमांड पर कोर्ट में सुनवाई पूरी हो गई है. राऊज एवेन्यू कोर्ट ने इस मामले में फैसला सुरक्षित रख लिया है. 

5:15 PM (11 महीने पहले)

केस से जुड़े कई फोन तोड़े गए, इलेक्ट्रॉनिक सबूत मिटाएः ईडी

Posted by :- Hemant Pathak

केजरीवाल की रिमांड पर कोर्ट में सुनवाई जारी है. इस दौरान ईडी ने कोर्ट में कहा कि केस से जुड़े कई सारे इलेक्ट्रॉनिक सबूत मिटाए गए. कई सारे फोन तोड़े गए. 

 

 

4:03 PM (11 महीने पहले)

केजरीवाल को CM पद से हटाने की मांग को लेकर दिल्ली HC में याचिका दायर

Posted by :- Hemant Pathak

दिल्ली उच्च न्यायालय के समक्ष एक जनहित याचिका दायर की गई है, जिसमें केजरीवाल को दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से हटाने की मांग की गई है. अधिवक्ता शशि रंजन कुमार सिंह के माध्यम से दिल्ली उच्च न्यायालय के समक्ष एक जनहित याचिका दायर की गई है, जिसमें अरविंद केजरीवाल को दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से हटाने की मांग की गई है.
 

3:59 PM (11 महीने पहले)

'केजरीवाल की गिरफ्तारी के वक्त सेफगार्ड नहीं अपनाए गए', सिंघवी की कोर्ट में दलील

Posted by :- Hemant Pathak

केजरीवाल के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने पवन बंसल के जजम़ेट को पढ़ते हुए कहा कि केजरीवाल की गिरफ्तारी के वक्त सेफगार्ड नहीं अपनाए गए. सिंघवी ने कहा कि जब सुप्रीम कोर्ट की बातों को गंभीरता से नहीं लिया जाता तो सुप्रीम कोर्ट को दंडात्मक कार्रवाई करनी चाहिए. सिंघवी SC के पुराने फैसले का हवाला देकर ये साबित करने की कोशिश कर रहे हैं कि केजरीवाल की गिरफ्तारी ग़लत है. सिंघवी ने कहा कि जांच में शामिल 50% लोगों ने अपने बयान में केजरीवाल का नाम नहीं लिया. 80% लोगों ने केजरीवाल के साथ किसी भी तरह के लेन-देन का उल्लेख नहीं किया. सिंघवी ने दलील दी कि शरत रेड्डी ने इस बात से इनकार किया है कि उसने विजय नायर को कोई पैसा दिया था. उसने केजरीवाल का नाम नहीं लिया. इसलिए ED ने उन पर जांच में सहयोग न करने का आरोप लगाते हुए  गिरफ्तार कर लिया.
 

Advertisement
3:48 PM (11 महीने पहले)

केजरीवाल के वकील सिंघवी ने कोर्ट में दिए ये तर्क

Posted by :- Hemant Pathak

सीनियर एडवोकेट अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि अगर मेरे शिकायतकर्ता के अधीन काम करने वाला कोई व्यक्ति मेरे खिलाफ बयान देता है, तो क्या यह अदालत उसे सबूत के रूप में मान सकती है? किसी भी गलत काम को दिखाने के लिए कोई भौतिक सबूत नहीं है. कोई आपत्तिजनक सामग्री भी नहीं मिली है. ईडी ने बार्टर के जरिए बयान हासिल किए हैं. उन्होंने कहा कि राजनीतिक प्रतिशोध को उजागर करने के लिए, ईडी की शक्तियों का दुरुपयोग किया जाता है. नरमी बरतने की आड़ में सह आरोपियों के बयान लिए जाते हैं. यह पूरी तरह से प्रक्रिया का दुरुपयोग है.
 

3:41 PM (11 महीने पहले)

कई पार्टियों का प्रतिनिधिमंडल आज शाम 5 बजे करेगा EC से मुलाकात

Posted by :- Hemant Pathak

सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में कई पार्टियों का प्रतिनिधिमंडल आज शाम 5 बजे चुनाव आयुक्त से मुलाकात करेगा. 
 

3:36 PM (11 महीने पहले)

'केजरीवाल को गिरफ्तार करने की जरूरत क्यों पड़ी', बोले सिंघवी

Posted by :- Hemant Pathak

सीएम केजरीवाल की ओर से पेश हुए वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि किसी को दोषी मानने के कारण और ईडी के पास मौजूद सामग्री के बीच एक संबंध होना चाहिए. सवाल ये है कि गिरफ़्तारी की जरूरत क्यों पड़ी? उन्होंने केजरीवाल की गिरफ्तारी का विरोध करते हुए कहा कि ED के पास सब कुछ है, तो गिरफ्तारी की जरूरत क्यों पड़ी? 80% लोगों ने केजरीवाल का नाम नहीं बताया. उन्होंने यह भी नहीं कहा कि वे उनसे कभी मिले भी थे.

3:09 PM (11 महीने पहले)

कविता ने 100 करोड़ रुपये AAP को दिए

Posted by :- Ritu Tomar

AAP के बड़े नेताओं को कविता ने रिश्वत दी. कविता ने 100 करोड़ रुपये आम आदमी पार्टी को दिए. रिश्वत के पैसे कैश में दिए गए. ईडी ने कहा कि केजरीवाल को सिर्फ उनकी करनी के लिए ही नहीं बल्कि उनके सहयोगियों ने जो किया, उसके लिए भी उन्हें जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए.

3:01 PM (11 महीने पहले)

'45 करोड़ रुपये हवाला के जरिए गोवा ट्रांसफर हुआ'

Posted by :- Ritu Tomar

राउज एवेन्यू कोर्ट में शराब घोटाले मामले की सुनवाई जारी है. इस दौरान ईडी ने केजरीवाल को लेकर कई दावे किए हैं. ईडी ने दो लोगों की चैट का हवाला दिया, जिसमें कैश को लेकर बातचीत हो रही है. ईडी ने बताया कि हवाला के जरिए गोवा 45 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए. अलग-अलग लोगों को बड़ी धनराशि दी गई. हमने इन लोगों की सीडीआर डिटेल हासिल की है. इनके फोन रिकॉर्ड भी हमारे पास हैं. विजय नायर की एक कंपनी से भी सबूत मिले हैं. चार रूट के जरिए पैसा गोवा ट्रांसफर किया गया. 

Advertisement
2:48 PM (11 महीने पहले)

'केजरीवाल ने कविता से मिलकर शराब नीति पर काम करने को कहा था'

Posted by :- Ritu Tomar

ईडी ने कोर्ट को बताया कि शराब घोटाले में आरोपी कविता के बयान भी लिए गए हैं. दर्ज बयानों के मुताबिक केजरीवाल ने कविता से मुलाकात की और उनसे कहा कि उन्हें दिल्ली शराब नीति पर मिलकर एक साथ काम करना चाहिए. 

2:44 PM (11 महीने पहले)

दो बार कैश का ट्रांसफर हुआ: ED

Posted by :- Ritu Tomar

ईडी ने कहा कि दो बार कैश का ट्रांसफर हुआ था. शराब घोटाले का आरोपी विजय नायर केजरीवाल के लिए काम कर रहा था. नायरर दरअसल केजरीवाल के घर के पास ही रह रहा था. वह केजरीवाल का करीबी था. वह दरअसल बिचौलिये की तरह काम कर रहा था. केजरीवाल ने दक्षिण लॉबी से रिश्वत मांगी थी. हमारे पास उनके खिलाफ रिश्वत मांगने के पुख्ता सबूत हैं. 

 

 

2:35 PM (11 महीने पहले)

शराब घोटाले के सरगना हैं अरविंद केजरीवाल

Posted by :- Ritu Tomar

राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई के दौरान ईडी ने अदालत को बताया कि अरविंद केजरीवाल दिल्ली शराब घोटाले के किंगपिन (सरगना) हैं. ईडी ने कहा कि केजरीवाल दिल्ली शराब नीति के गठन में सीधे तौर पर शामिल थे. केजरीवाल ने रिश्वत लेने के लिए कुछ खासों लोगों का पक्ष लिया. अपराध की आय का इस्तेमाल आम आदमी पार्टी के गोवा चुनावों के लिए किया गया था.

 

 

2:30 PM (11 महीने पहले)

केजरीवाल की गिरफ्तारी पर ED ने पेश की 28 पन्नों की दलील

Posted by :- Ritu Tomar

ईडी ने राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई शुरू होते ही केजरीवाल की गिरफ्तारी का आधार बताते हुए कोर्ट में 28 पेजों की दलीलें पेश की हैं. ईडी के वकील एडिशनल सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू ने कोर्ट को बताया कि आरोपी (केजरीवाल) को गुरुवार रात नौ बजकर पांच मिनट पर गिरफ्तार किया गया था. उसे 24 घंटों के भीतर कोर्ट के सामने पेश किया गया है. हमने उनकी 10 दिनों की रिमांड की याचिका दी है. हमने सभी प्रावधानों का पालन किया है. उनके परिवार को भी इसके बारे सूचित किया गया था. ईडी ने कोर्ट को केजरीवाल की गिरफ्तारी और घर पर छापेमारी की फाइल भी दिखाई.

2:04 PM (11 महीने पहले)

राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंचे केजरीवाल, शुरू हुई सुनवाई

Posted by :- Ritu Tomar

शराब घोटाले में गिरफ्तार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंच गए हैं. वह फिलहाल कोर्टरूम में हैं और मामले की सुनवाई शुरू हो गई है. केजरीवाल की ओर से वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी पेश हो रहे हैं. ईडी की ओर से एडिशनल सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू बहस करेंगे. वहीं, कोर्टरूम के बाहर धक्का-मुक्की का माहौल बताया जा रहा है. जज कावेरी बावेजा ने कोर्टरूम में मौजूद लोगों से कोर्ट में भीड़भाड़ नहीं करने का अनुरोध किया है. उन्होंने कहा है कि हमारे पास सीमित जगह है.

Advertisement
1:42 PM (11 महीने पहले)

ED ऑफिस से राउज एवेन्यू कोर्ट ले जाए जा रहे केजरीवाल

Posted by :- Ritu Tomar

शराब घोटाले में गिरफ्तार दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को ईडी ऑफिस से राउज एवेन्यू कोर्ट ले जाया जा रहा है. केजरीवाल को लेकर अधिकारी ईडी दफ्तर से बाहर निकल चुके हैं. राउज एवेन्यू कोर्ट में दोपहर लगभग 2.30 बजे केजरीवाल मामले की सुनवाई होगी. केजरीवाल की ओर से रमेश गुप्ता और वरिष्ठ अधिवक्ता विक्रम चौधरी कोर्ट में पैरवी करेंगे.

1:40 PM (11 महीने पहले)

जयपुर में BJP हेडक्वार्टर के बाहर प्रोटेस्ट कर रहे AAP कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज

Posted by :- Ritu Tomar

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में जयपुर में भी आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. यहां पार्टी कार्यकर्ता विरोध करते हुए बीजेपी के प्रदेश मुख्यालय तक पहुंच गए. यहां आम आदमी पार्टी के कुछ कार्यकर्ता बीजेपी हेडक्वार्टर के भीतर पहुंच गए. इस वजह से पुलिस ने इन पर लाठीचार्ज किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प भी हुई, जिन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया.

1:37 PM (11 महीने पहले)

राउज एवेन्यू कोर्ट में दोपहर 2.30 बजे केजरीवाल की पेशी

Posted by :- Ritu Tomar

शराब घोटाले मामले में गिरफ्तार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दोपहर 2.30 बजे राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया जाएगा. इसके मद्देनजर कोर्ट परिसर के आसपास सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. शराब घोटाले मामले में केजरीवाल को दो घंटे की पूछताछ के बाद गुरुवार रात को गिरफ्तार किया गया था.

1:33 PM (11 महीने पहले)

पंजाब के CM भगवंत मान केजरीवाल के आवास पहुंचे

Posted by :- Ritu Tomar

पंजाब के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता भगवंत मान केजरीवाल के घर पहुंच गए हैं. वह केजरीवाल के परिजनों से मिलने पहुंचे हैं. उन्होंने शराब घोटाले में दिल्ली की सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी को साजिश बताया है. उन्होंने कहा है कि केजरीवाल एक विचार है, जिसे खत्म नहीं किया जा सकता. 

1:02 PM (11 महीने पहले)

केजरीवाल की गिरफ्तारी पर AAP का देशभर में प्रदर्शन

Posted by :- Ritu Tomar

शराब घोटाले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता देशभर में प्रदर्शन कर रहे हैं. मुंबई में भारी संख्या में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर केंद्र सरकार और ईडी के विरोध में नारेबाजी कर रहे हैं. यहां आप कार्यकर्ताओं ने मुंबई में ईडी ऑफिस के बाहर प्रदर्शन करने की योजना बनाई थी. लेकिन मुंबई पुलिस ने इसकी इजाजत नहीं दी. पुलिस ने सभी प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर लिया और उन्हें मझगांव कोर्ट लेकर गई, जहां उन्हें अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा.

Advertisement
12:43 PM (11 महीने पहले)

मुझे केजरीवाल के हालात पर दुख नहीं होता: अन्ना हजारे

Posted by :- Ritu Tomar

सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मुझे दुख होता है कि केजरीवाल ने मेरी बात नहीं मानी. केजरीवाल के मुख्यमंत्री बनने के बाद नई शराब नीति को लेकर मैंने उन्हें दो बार चिट्ठी लिखी थी. मुझे दुख होता है कि उन्होंने मेरी बात नहीं मानी और अब वो इसमें गिरफ्तार हो गए. हजारे ने कहा कि जब केजरीवाल और मनीष सिसोदिया नए-नए हमारे साथ आए थे, तब मैंने कहा था कि हमेशा देश की भलाई के लिए काम करना. लेकिन उन्होंने इस बात को ध्यान में नहीं रखा. उन्होंने कहा कि मैं अब उन्हें कोई सलाह नहीं दूंगा. कानून और सरकार को जो करना होगा वो करे.

12:31 PM (11 महीने पहले)

केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट से वापस ली याचिका

Posted by :- Ritu Tomar

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट से अपनी याचिका वापस ले ली है. उन्होंने इस याचिका में ईडी की ओर से की गई गिरफ्तारी का विरोध किया था. केजरीवाल के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कोर्ट को बताया कि दरअसल केजरीवाल की रिमांड और सुप्रीम कोर्ट के समक्ष उनकी याचिका एक दूसरे से क्लैश कर रही थी. इसलिए हमने याचिका वापस लेने का फैसला किया. 

11:56 AM (11 महीने पहले)

ED अधिकारियों की जासूसी कर रहे थे अरविंद केजरीवाल

Posted by :- Ritu Tomar

ईडी को केजरीवाल के घर पर छापेमारी में कई अहम दस्तावेज मिले हैं. सूत्रों का कहना है कि इन दस्तावेजों से पता चला है कि केजरीवाल दरअसल ईडी अधिकारियों की जासूसी कर रहे थे. केजरीवाल के घर पर छापेमारी में बरामद दस्तावेजों में ईडी के दो बड़े अधिकारियों के नाम और पूरे पते के साथ उनके परिवारों का भी पूरा ब्योरा मिला है. कहा जा रहा है कि आज कोर्ट में सुनवाई के दौरान ईडी पहली बार आम आदमी पार्टी के खिलाफ सबूत पेश करेगी. ईडी का कहना है कि शराब घोटाले का पैसा गोवा में इस्तेमाल किया गया. ईडी ने इस संबंध में गोवा में चुनाव लड़ने वाले आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों के बयान भी दर्ज किए हैं. इन उम्मीदवारों का कहना है कि उन्हें चुनाव लड़ने के लिए कैश दिया गया था. एजेंसी का आरोप है कि ये वही पैसा है, जो पार्टी को शराब घोटाले में मिला था. 

(मुनीष पांडे)

11:46 AM (11 महीने पहले)

ED ने SC में दाखिल की कैविएट याचिका

Posted by :- Ritu Tomar

ईडी ने केजरीवाल मामले में सुप्रीम कोर्ट में कैविएट याचिका दाखिल की है. कैविएट याचिका में ईडी ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट कोई भी आदेश देने से पहले उनकी दलील भी सुने. ईडी ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट कोई आदेश देने से पहले उनका पक्ष भी सुने. केजरीवाल की सुनवाई से पहले राउज एवेन्यू कोर्ट के बाहर धारा 144 लगा दी गई है.

11:29 AM (11 महीने पहले)

केजरीवाल की 10 दिनों की कस्टडी मांगेगी ED

Posted by :- Ritu Tomar

ईडी केजरीवाल की 10 दिनों की कस्टडी मांग सकती है. ईडी दरअसल शरत रेड्डी, समीर महेंद्रू, राघव रेड्डी के बयानों के आधार पर केजरीवाल की कस्टडी की मांग करेगी. इन सभी आरोपियों ने ईडी को बताया था कि 100 करोड़ रुपये की रिश्वत में केजरीवाल की भूमिका थी. ईडी का कहना है कि केजरीवाल और समीर महेंद्रू के बीच की फोन बातचीत का भी जिक्र किया, जिसमें केजरीवाल ने कहा था कि विजय नायर मेरा आदमी है. आप उस पर भरोसा कर सकते हैं. 

Advertisement
11:25 AM (11 महीने पहले)

प्रोटेस्ट कर रहे मंत्री आतिशी, सौरभ भारद्वाज डिटेन

Posted by :- Ritu Tomar

शराब घोटाले में अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में आम आदमी पार्टी सड़कों पर उतर आई है. प्रोटेस्ट कर रहे पार्टी के वरिष्ठ नेता आतिशी और सौरभ भारद्वाज को हिरासत में लिया गया है. इसके साथ ही इमरान हुसैन और पंजाब के मंत्री हरजोत बैंस को भी डिटेन किया गया है. प्रदर्शन के दौरान दिल्ली पुलिस ने उन्हें बस में बैठा कर हिरासत में लिया. पार्टी के कार्यकर्ता ITO पर धरने पर बैठे हैं. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेने के लिए पुलिस बसें लेकर आई हैं. कार्यकर्ताओं को इन बसों में भरकर ले जाया जा रहा है. वहीं, ईडी दफ्तर के पास भी धारा 144 लागू कर दी गई है.

(मौसमी सिंह और अमित भारद्वाज)

11:12 AM (11 महीने पहले)

केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद AAP समर्थक सड़कों पर उतरे, सौरभ भारद्वाज समेत कई कार्यकर्ता हिरासत में

Posted by :- Ritu Tomar

शराब घोटाले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए हैं. पार्टी के वरिष्ठ नेता सौरभ भारद्वाज समेत कई प्रदर्शनकारी कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है. आम आदमी पार्टी के दफ्तर के बाहर धारा 144 लागू की गई है. सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दमन से क्रांति नहीं रूकती. उन्होंने दावा किया कि केजरीवाल के पूरे परिवार को हाउस अरेस्ट किया गया है. 

 

11:00 AM (11 महीने पहले)

सुप्रीम कोर्ट की तीन जजों की बेंच करेगी सुनवाई

Posted by :- Ritu Tomar

अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में उनके वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने सुप्रीम कोर्ट में जल्द सुनवाई की मांग की थी. चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि आप जस्टिस संजीव खन्ना के पास जाकर अपनी बात रखिए. सीजेआई ने कहा कि जस्टिस संजीव खन्ना, जस्टिस एमएम सुंदरेश और जस्टिस बेला माधुर्य त्रिवेदी की विशेष पीठ आज ही सुनवाई करेगी. सीजेआई ने कहा कि आप तुरंत जस्टिस संजीव खन्ना की बेंच के सामने जाइए. 

 

(संजय शर्मा)

10:51 AM (11 महीने पहले)

Kejriwal Arrest Live: SC में केजरीवाल की याचिका पर थोड़ी देर में होगी सुनवाई

Posted by :- Ritu Tomar

शराब घोटाले में अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में उनकी याचिका पर सुप्रीम कोर्ट की स्पेशल बेंच में जल्द सुनवाई होगी. सुप्रीम कोर्ट की तीन जजों की बेंच सुनवाई करेगी. केजरीवाल की जल्द सुनवाई की याचिका मंजूर कर ली गई है. जस्टिस खन्ना की बेंच मामले की सुनवाई करेगी.

10:46 AM (11 महीने पहले)

केजरीवाल का गुरूर टूट गया है: संबित पात्रा

Posted by :- Ritu Tomar

बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने दिल्ली के शराब घोटाले की क्रोनोलॉजी को समझाते हुए कहा कि मार्च 2023 में मनीष सिसोदिया गिरफ्तार हुए थे. संजय सिंह अक्टूबर 2023 में गिरफ्तार हुए थे. इसी महीने अरविंद केजरीवाल को समन भेजा गया. अब तक केजरीवाल को नौ समन भेजे जा चुके हैं. आज उनका गुरूर टूट गया. सिसोदिया और संजय सिंह ने कई अदालतों में जमानत की अर्जी दी है लेकिन उन्हें अभी तक जमानत नहीं मिली. अदालतों ने कहा है कि दिल्ली के लोगों को लूटने की आपराधिक साजिश में सिसोदिया की भागीदारी थी. दिल्ली हाईकोर्ट ने भी कहा है कि आरोप बहुत गंभीर हैं लेकिन पार्टी ड्रामा करने में व्यस्त है. कैग रिपोर्ट में कहा गया है कि शराब नीति से सरकारी खजाने पर 2002 करोड़ रुपये का भार पड़ा था.

Advertisement
10:41 AM (11 महीने पहले)

शराब घोटाले से AAP को मोटा पैसा मिला: संबित पात्रा

Posted by :- Ritu Tomar

अरविंद केजरीवाल को सही ठहराते हुए बीजेपी के प्रवक्ता संबिता पात्रा ने कहा कि केजरीवाल जी, अगर आप भ्रष्ट हैं तो आप यकीनन जेल जाएंगे. आइए, शराब घोटाले की क्रोनोलॉजी समझिए. नवंबर 2021 में दिल्ली सरकार ने बिना कैबिनेट की मंजूरी के नई शराब नीति की घोषणा की. जुलाई 2022 में दिल्ली के मुख्य सचिव ने नई शराब नीति पर आपत्ति जताई. इसके बाद उपराज्पाल ने सीबीआई जांच की सिफारिश की, जिसेक बाद दिल्ली सरकार ने इस पॉलिसी को वापस ले लिया. 19 अगस्त 2022 में मनीष सिसोदिया के घर पर छापेमारी की गई. इस नीति में शराब कार्टेल को फायदा पहुंचाया गया था. शराब वेंडर्स को दिए जाने वाले कमीशन को पांच फीसदी से बढ़ाकर 12 फीसदी कर दिया गया. इससे आम आदमी पार्टी को एक बड़ी धनराशि अवैध तौर पर मिली. 

10:29 AM (11 महीने पहले)

शराब घोटाला दिल्ली का सबसे बड़ा घोटाला: संबित पात्रा

Posted by :- Ritu Tomar

शराब घोटाले में दिल्ली के सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी पर बीजेपी के प्रवक्ता संबिता पात्रा ने का कि कानून तोड़ने वालों का गुरूर टूटा है. शराब घोटाला दिल्ली का सबसे बड़ा घोटाला है. दिल्ली की शराब नीति जांच के दायरे में आते ही वापस ले ली. जो घोटाला करेगा, वो जेल जाएगा. केजरीवाल सोनिया गांधी पर कार्रवाई की बात करते थे. लेकिन खुद भ्रष्टाचार में लिप्त रहे.

10:20 AM (11 महीने पहले)

जो जैसा करेगा, वैसा भरेगा: BJP

Posted by :- Ritu Tomar

शराब घोटाले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद भारतीय जनता पार्टी ने कहा है कि जो जैसा करेगा, वैसा भरेगा. जो घोटाला करेगा, वो जेल जाएगा. केजरीवाल भ्रष्टाचार खत्म करने आए थे. वो पूछते थे कि भ्रष्टाचारी जेल कब जाएंगे. वो कहते थे कि भ्रष्टाचार खत्म कर देंगे.

10:12 AM (11 महीने पहले)

दिल्ली: CM केजरीवाल को दोपहर 2:30 बजे कोर्ट में पेश किया जाएगा

Posted by :- Sakib

प्रवर्तन निदेशालय (ED) के द्वारा गिरफ्तार किए गए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आज यानी शुक्रवार को अदालत में पेश किया जाएगा. केजरीवाल को दोपहर करीब 2:30 बजे कोर्ट में पेश किया जाएगा. बता दें कि ईडी की टीम उन्हें कोर्ट में पेश होने के लिए लेकर जाएगी. 

(श्रेया चटर्जी)

9:57 AM (11 महीने पहले)

AAP नेता गोपाल राय का दावा- केजरीवाल का परिवार नजरबंद, मुझसे मिलने नहीं दिया गया

Posted by :- Sakib

अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद AAP नेता और दिल्ली के मंत्री गोपाल राय की मुख्यमंत्री आवास पहुंचे हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं यहां उनके परिवार से मिलने आया हूं, लेकिन उन्हें नजरबंद कर दिया गया है. किस कानून के तहत मुझे उनके परिवार से मिलने से रोका जा रहा है?

Advertisement
9:38 AM (11 महीने पहले)

राहुल गांधी सुबह 10 बजे केजरीवाल के परिवार से मिलेंगे

Posted by :- Ritu Tomar

शराब घोटाले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद आज सुबह 10 बजे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी केजरीवाल के परिवार से मिलने उनके आवास पहुंचेंगे. इस दौरान केजरीवाल के आवास के बाहर भारी पुलिसबल तैनात किया गया है.

9:35 AM (11 महीने पहले)

BJP विपक्ष के नेताओं को निशाना बना रही: आतिशी

Posted by :- Ritu Tomar

आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता आतिशी ने कहा कि बीजेपी दरअसल विपक्षी नेताओं को निशाना बना रही है. ये लोकसभा चुनाव में सेंध लगाने का प्रयास है. हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया गया, कांग्रेस के बैंक खाते फ्रीज किए गए और अब अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया गया. सिटिंग मुख्यमंत्री को ईडी की हिरासत में सुरक्षा देने की जरूरत है. इस बारे में केंद्र सरकार हमें बताएं. सुप्रीम कोर्ट ने कई बार कहा है कि वह लोकतंत्र की हत्या नहीं होने देंगे. हमें लगता है कि सुप्रीम कोर्ट भी ऐसा ही करेगा.

9:27 AM (11 महीने पहले)

चुनावों की घोषणा के बाद गिरफ्तारी क्यों: आतिशी

Posted by :- Ritu Tomar

अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता आतिशी ने कहा कि केजरीवाल एक विचार का नाम है. आज तक ईडी ने इस मामले में कोई सबूत पेश नहीं किया है. केजरीवाल के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला है. उन्हें सिक्योरिटी मिलनी चाहिए. ईडी ने बीजेपी के डर से ये कार्रवाई की है. केजरीवाल की लड़ाई लोकतंत्र बचाने की है. हमें केजरीवाल की सुरक्षा की चिंता है. वह आज ईडी की जेल में बंद हैं. ईडी के दफ्तर कौन जा रहा है, क्या लेकर जा रहा है? हमें नहीं पता. अगर कोई अनहोनी होती है तो कौन जिम्मेदार होगा? ये आम आदमी पार्टी और देश के लिए चिंता की बात है. ये देश के इतिहास में पहली बार हुआ है कि चुनाव की घोषणा के बाद छह में से एक राष्ट्रीय पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक को गिरफ्तार किया गया है. हम पूछना चाहते हैं कि आखिर चुनाव घोषणा होते ही केजरीवाल को गिरफ्तार क्यों किया गया?

9:13 AM (11 महीने पहले)

केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में सड़कों पर उतरें समर्थक: गोपाल राय

Posted by :- Ritu Tomar

शराब घोटाले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता गोपाल राय ने कहा कि अरविंद केजरीवाल एक सोच है. उन्होंने देश के लिए काम किया है, आज हम उन लोगों से अपील करते हैं, जिनके लिए अरविंद केजरीवाल ने काम किया है. वे सड़कों पर आ जाएं.

9:11 AM (11 महीने पहले)

हम केजरीवाल की सुरक्षा को लेकर चिंतित: आतिशी

Posted by :- Ritu Tomar

शराब घोटाले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता आतिशी ने कहा कि देश में पहली बा एक सिटिंग मुख्यमंत्री को गिरफ्तार किया गया है. अरविंद केजरीवाल के पास जेड प्लस सिक्योरिटी कवर है. अब वो केंद्र सरकार की ईडी की कस्टडी में हैं. हमें उनकी सुरक्षा की चिंता है.

 

Advertisement
9:04 AM (11 महीने पहले)

पंजाब के CM भगवंत मान दिल्ली के लिए रवाना

Posted by :- Ritu Tomar

शराब घोटाले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं. इससे पहले उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल को तो गिरफ्तार कर लिया पर उनकी सोच को कैसे कैद करेंगे. केजरीवाल एक व्यक्ति नहीं, एक सोच है और हम अपने नेता के साथ चट्टान की तरह खड़े हैं. 

8:48 AM (11 महीने पहले)

डॉक्टरों की टीम ED दफ्तर पहुंची, थोड़ी देर में केजरीवाल का मेडिकल चेकअप

Posted by :- Ritu Tomar

शराब घोटाले में गिरफ्तार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के मेडिकल चेकअप के लिए डॉक्टरों की टीम ईडी दफ्तर पहुंच गई है. थोड़ी देर में केजरीवाल का मेडिकल चेकअप होगा. इस मामले में केजरीवाल की आज पीएमएलए कोर्ट में पेशी होगी. दिल्ली पुलिस के अनुरोध पर आज ITO मेट्रो स्टेशन को सुबह आठ बजे से शाम छह बजे तक बंद किया गया है. 

 

8:21 AM (11 महीने पहले)

रैपिड एक्शन फोर्स के साथ 3 बसें AAP दफ्तर की तरफ रवाना

Posted by :- Ritu Tomar

शराब घोटाले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद देश की सियासत गरमा गई है. आज केजरीवाल की पीएमएलए कोर्ट में पेशी है. इसके साथ ही गिरफ्तारी के खिलाफ याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में भी पेशी हो सकती है. इस बीच रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों के साथ तीन बसें आम आदमी पार्टी दफ्तर की तरफ रवाना हुई हैं. 

8:07 AM (11 महीने पहले)

AAP ऑफिस की तरफ जाने वाली सड़क बंद होने से ITO पर भीषण जाम

Posted by :- Ritu Tomar

आम आदमी पार्टी के दफ्तर की ओर जाने वाली सड़कें बंद होने की वजह से आईटीओ पर भीषण ट्रैफिक जाम देखने को मिल रहा है. यहां काफी दूर तक सड़क पर कारों की लंबी-लंबी कतारें देखी जा सकती हैं. 
 

7:51 AM (11 महीने पहले)

लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद केजरीवाल की गिरफ्तारी लोकतंत्र पर धब्बा: उमर अब्दुल्ला

Posted by :- Ritu Tomar

शराब घोटाले मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि ऐसी तैसी डेमोक्रेसी. 400 से ज्यादा सीटें जीतने की बात करने वाले सत्तारूढ़ पार्टी की घबराहट दिखती है. लोकसभा चुनावों की घोषणा के कुछ दिनों के भीतर ही विपक्षी पार्टी के मौजूदा मुख्यमंत्री को केंद्रीय एजेंसी द्वारा गिरफ्तार किया जाना लोकतंत्र पर धब्बा है. 
 

Advertisement
7:36 AM (11 महीने पहले)

राहुल गांधी ने केजरीवाल के परिवार से फोन पर की बात

Posted by :- Ritu Tomar

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने शराब घोटाले में गिरफ्तार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के परिवार से फोन पर बातचीत की. राहुल गांधी ने केजरीवाल के परिवार को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया. सूत्रों के मुताबिक, वह कानूनी मदद मुहैया कराने के लिए केजरीवाल या उनके परिवार से आज मुलाकात भी कर सकते हैं. 

7:19 AM (11 महीने पहले)

ED लॉकअप में रातभर ठीक से सो नहीं पाए CM केजरीवाल

Posted by :- Ritu Tomar

शराब घोटाले में गिरफ्तार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की रात ईडी लॉकअप में गुजरी. वह रातभर ठीक से सो नहीं पाए. उन्हें रात में घर से कंबल और दवाइयां दी गई थीं. 
(हिमांशु मिश्रा)

7:05 AM (11 महीने पहले)

केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ याचिका पर आज SC में सुनवाई

Posted by :- Ritu Tomar

अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हो सकती है. इस मामले में गुरुवार रात सुनवाई नहीं हुई थी तो शुक्रवार को इस पर सुनवाई हो सकती है. सुप्रीम कोर्ट में इस मामले पर जल्दी सुनवाई के लिए चीफ जस्टिस की कोर्ट में मुकदमा मेंशन किया जाएगा. होली की छुट्टी से पहले शुक्रवार को नियमित सुनवाई का आखिरी दिन है. शनिवार से अगले रविवार तक नौ दिन तक अवकाश रहेगा. 

 

6:48 AM (11 महीने पहले)

केजरीवाल के आवास की तरफ जाने वाली सड़क बंद

Posted by :- Ritu Tomar

शराब घोटाले मामले में गिरफ्तार अरविंद केजरीवाल की आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई है. इस दौरान मुख्यमंत्री केजरीवाल के आवास की तरफ जाने वाली सड़क को भी दोनों तरफ से पूरी तरह बंद कर दिया गया है और सुरक्षा का भारी-भरकम बंदोबस्त किया गया है.

(सुशांत मेहरा) 

3:07 AM (11 महीने पहले)

ईडी लॉकअप में गुजरी अरविंद केजरीवाल की रात, रहने को मिला AC कमरा

Posted by :- deepak mishra

सूत्रों के मुताबिक अरविंद केजरीवाल को ईडी लॉकअप में रखा गया है. उन्हें जिस कमरे में रखा गया है, वह वातानुकूलित है. आज सुबह फिर डॉक्टरों की टीम उनका मेडिकल चेकअप करेगी. मेडिकल चेकअप के बाद ही उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा. ईडी ने अरविंद केजरीवाल के आवास से कुछ इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स और दस्तावेज भी जब्त किए हैं.

Advertisement
3:05 AM (11 महीने पहले)

सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल की याचिका पर रात को सुनवाई से किया इनकार

Posted by :- deepak mishra

गिरफ्तारी से कुछ देर पहले केजरीवाल के वकीलों की टीम ने सुप्रीम कोर्ट के रजिस्ट्रार से सम्पर्क किया. रजिस्ट्रार ने उनको इंतजार करने को कहा. बाद में लीगल टीम ने तय किया कि आज सुनवाई के लिए जोर नहीं देंगे. देर रात गए यह स्पष्ट हो गया कि सुप्रीम कोर्ट अरविंद केजरीवाल की याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई करेगा. आम आदमी पार्टी मामले में तत्काल सुनवाई के लिए चीफ जस्टिस की कोर्ट में मैटर को मेंशन करेगी. होली की छुट्टी से पहले शुक्रवार को नियमित सुनवाई का आखिरी दिन है. शनिवार से अगले रविवार तक नौ दिन तक अवकाश रहेगा. अरविंद केजरीवाल की अर्जी में ईडी की कार्रवाई को गैर कानूनी बताते हुए गिरफ्तारी को चुनौती दी गई है. 

1:20 AM (11 महीने पहले)

मुंबई पुलिस ने 20-30 AAP कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया, FIR दर्ज करने की तैयारी

Posted by :- deepak mishra

मुंबई पुलिस ने आम आदमी पार्टी के 20 से 30 कार्यकर्ताओं के खिलाफ गैरकानूनी सभा करने और अन्य संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया में है. उन्हें आज कोर्ट में पेश किया जाएगा. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद AAP के कार्यकर्ताओं ने मुंबई ईडी कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया.

1:03 AM (11 महीने पहले)

AAP नेताओं की बातें सुनकर फिल्म याद आती है 'चोर मचाये शोर': वीरेंद्र सचदेवा

Posted by :- deepak mishra

अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी नेताओं की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर प्रतिक्रिया देते हुए दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, 'गोपाल राय की बीजेपी दफ्तर के बाहर विरोध प्रदर्शन की घोषणा से एक प्रसिद्ध फिल्म का नाम याद आता है, चोर मचाये शोर. मंत्री गोपाल राय हों या आतिशी, सब एक राजनीतिक राग अलाप रहे हैं की लोकतंत्र में जनता सरकार को चुनती है और भाजपा ने केजरीवाल को गिरफ्तार कर लोकतंत्र की हत्या कर दी है, यह अलाप एक राजनीतिक ड्रामे के आलावा कुछ नहीं है'. वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि निस्संदेह लोकतंत्र में जनता सरकार चुनती है, सरकार को हटाती भी है. पर जनता जिस सरकार को चुनती है उसे भ्रष्टाचार की छूट नहीं देती है. सरकार जनता के प्रति जवाबदेह होतीहै  ना कि जनता को लूटने के लिए होती है.

12:58 AM (11 महीने पहले)

हम कल सुबह 10 बजे बीजेपी मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन करेंगे: गोपाल राय

Posted by :- deepak mishra

दिल्ली के मंत्री और AAP नेता गोपाल राय ने अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर कहा, अगर बीजेपी सोचती है कि वे आम आदमी पार्टी को खत्म कर सकते हैं और अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करके पूरे विपक्ष को धमकी दे सकते हैं, तो वे गलत हैं. एक लड़ाई शुरू हो गई है. हमने तय किया है कि कल सुबह 10 बजे बीजेपी मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन करेंगे.
 

12:56 AM (11 महीने पहले)

अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ AAP सड़कों पर उतरेगी: आतिशी

Posted by :- deepak mishra

दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े धन शोधन के मामले में ईडी द्वारा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को मंत्री आतिशी ने लोकतंत्र की हत्या बताया. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव की घोषणा के तुरंत बाद केजरीवाल की गिरफ्तारी से पता चलता है कि पीएम मोदी उनसे डरते हैं. आतिशी मार्लेना ने कहा कि आम आदमी पार्टी बीजेपी के खिलाफ लड़ाई जारी रखेगी, हम इसके खिलाफ सड़कों पर उतरेंगे. हम कल सुप्रीम कोर्ट जाएंगे, कोर्ट में भी हमारी लड़ाई जारी रहेगी.