प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली शराब घोटाले मामले में गुरुवार शाम को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया था. ईडी की टीम कल शाम अरविंद केजरीवाल के आवास पर पहुंची थी. करीब दो घंटे की पूछताछ और आवास पर तलाशी के बाद ईडी ने केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया था. पीएमएलए कोर्ट में केजरीवाल मामले की सुनवाई शुरू हो रही है. वहीं, गिरफ्तारी के खिलाफ केजरीवाल की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट की विशेष पीठ के समक्ष भी सुनवाई होनी थी. लेकिन केजरीवाल ने अपनी याचिका वापस ले ली है.
केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी मार्लेना ने कहा था कि लोकसभा चुनाव की घोषणा के तुरंत बाद केजरीवाल की गिरफ्तारी से पता चलता है कि पीएम मोदी उनसे डरते हैं. उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री की गिरफ्तारी को लोकतंत्र की हत्या बताया. आतिशी ने कहा कि आम आदमी पार्टी बीजेपी के खिलाफ लड़ाई जारी रखेगी, हम इसके खिलाफ सड़कों पर उतरेंगे.
कोर्ट की ओर से 6 दिन की ईडी रिमांड मिलने के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं इस्तीफा नहीं दूंगा. मैं स्वस्थ हूं और जेल से ही सरकार चलाऊंगा.
सीएम अरविंद केजरीवाल को राऊज एवेन्यू कोर्ट ने 28 मार्च तक ईडी की रिमांड पर भेज दिया है. हालांकि ईडी ने केजरीवाल की रिमांड 10 दिन के लिए मांगी थी. लेकिन कोर्ट ने 6 दिन की रिमांड पर भेजा है. वह 28 मार्च को दोपहर 2 बजे कोर्ट में पेश होंगे. इसका मतलब है कि केजरीवाल की होली जेल मे मनेगी. कोर्ट के फैसले के पहले दोनों पक्षों ने कोर्ट में दलीलें दीं. केजरीवाल की ओर से पेश हुए वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने केजरीवाल की गिरफ्तारी का विरोध किया. साथ ही ये सवाल भी उठाया कि जब ईडी के पास सब कुछ है तो गिरफ्तारी क्यों की गई है. उधर देशभर में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए हैं.
ईडी ने रिमांड कॉपी में कहा कि शराब नीति के निर्माण, कार्यान्वयन और अनियमितताओं से अपराध की आय के उपयोग में अरविंद केजरीवाल की भूमिका है. ईडी ने कहा कि सीएम केजरीवाल दिल्ली सरकार के मंत्रियों, AAP नेताओं और अन्य व्यक्तियों की मिलीभगत से दिल्ली शराब नीति घोटाले के मुख्य साजिशकर्ता हैं. जांच एजेंसी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल कुछ व्यक्तियों को लाभ पहुंचाने के लिए शराब नीति 2021-22 तैयार करने की साजिश में शामिल थे और उक्त नीति में लाभ देने के बदले में उन्होंने शराब व्यवसायियों से रिश्वत ली थी. रिमांड नोट में ED ने लिखा है कि शराब नीति बनाने में केजरीवाल की अहम भूमिका है. इसके बदले में जो पैसा आया, उस पैसे को गोवा चुनाव में लगाया गया था. ईडी ने कहा कि विजय नायर और मनीष सिसोदिया के साथ मिलकर साउथ लॉबी से पैसा लिया गया. ED ने अपनी रिमांड अर्जी में कहा कि शराब नीति साउथ ग्रुप को दिए जाने वाले लाभों को ध्यान में रखते हुए विजय नायर, मनीष सिसोदिया, साउथ ग्रुप के सदस्यों और अन्य लोगों की मिलीभगत से बनाई गई थी.
1. अपराध की आय का पता लगाने के लिए गिरफ्तार व्यक्ति से उनकी भूमिका और उपरोक्त बयानों के संबंध में पूछताछ की जानी जरूरी है. ईडी ने तर्क दिया है कि गिरफ्तार व्यक्ति जांच में असहयोग कर रहा था और PMLA की धारा 50 के तहत समन की अवहेलना कर रहा था.
2. तलाशी के दौरान केजरीवाल के घर से जब्त किए गए इलेक्ट्रोनिक डिवाइस और डाटा को लेकर पूछताछ करनी है.
3. इस मामले में जो भी सामग्री या अभिलेख जब्त किए गए हैं, उसे लेकर केजरीवाल से पूछताछ करनी है, जो कि सिर्फ हिरासत में ही संभव है.
4. गिरफ्तार व्यक्ति से साउथ ग्रुप द्वारा आम आदमी पार्टी और उसके नेताओं को दी गई रिश्वत में शामिल अन्य सहयोगियों/संस्थाओं के बारे में पूछताछ करनी है.
5. इस घोटाले (अपराध) को किस तरह अंजाम दिया गया, इसका पता लगाने के लिए भी गिरफ्तार व्यक्ति से पूछताछ की जानी जरूरी है.
अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ INDIA ब्लॉक ने चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है. ज्ञापन में कहा गया है, 'प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया. केवल कुछ हफ्तों के अंतराल में, केंद्र सरकार ने राज्यों के दो लोकतांत्रिक रूप से निर्वाचित मुख्यमंत्रियों को गिरफ्तार किया है, जो संयोग से सत्तारूढ़ के मुखर विरोध में हैं.'
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने पोस्ट करते हुए कहा, 'आपके 3 बार चुने हुए मुख्यमंत्री को मोदीजी ने सत्ता के अहंकार में गिरफ़्तार करवाया. सबको crush करने में लगे हैं. यह दिल्ली के लोगो के साथ धोखा है. आपके मुख्यमंत्री हमेशा आपके साथ खड़े रहें हैं. अंदर रहें या बाहर, उनका जीवन देश को समर्पित है. जनता जनार्दन है सब जानती है. जय हिन्द'
सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी पर AAP नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह के पिता दिनेश सिंह ने कहा कि यह तानाशाही प्रवृत्ति है. अघोषित आपातकाल लग गया है. अगर हम इस वक्त चुप रहेंगे तो हम हमेशा चुप रहेंगे. लोगों की नजरों में गिर जाएंगे. केजरीवाल जिन्होंने लोगों को इतनी सुविधाएं दी हैं और लोग चुप रहते हैं.
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद शुक्रवार को दिल्ली समेत पूरे देश में पार्टी के कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने जगह-जगह भाजपा के खिलाफ प्रदर्शन किया. दिल्ली में सुबह से ही समर्थकों का हूजूम AAP के हेडक्वार्टर पहुंचने लगा था. जिन्हें पुलिस ने जगह-जगह रोक दिया. दिल्ली के अलावा पंजाब, हरियाणा, असम, बैंगलुरु, केरल, गुजरात, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश समेत अन्य राज्यों में भी जगह-जगह AAP कार्यकर्ताओं ने सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी का विरोध करते हुए भाजपा और मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. पुलिस ने जगह-जगह पार्टी के वरिष्ठ नेताओं, मंत्रियों, विधायकों और पार्षदों के साथ कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया. वहीं, पंजाब के शिक्षा मंत्री को भी पुलिस ने गिरफ्त में लिया है.
केजरीवाल के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि सभी विपक्षी पार्टियां यहां मौजूद हैं. हमने चुनाव आयोग से बात की है. इस दौरान सीईसी और दोनों चुनाव आय़ुक्त मौजूद थे. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग दखल दे. ये गंभीर मुद्दा है. ये एक पार्टी या व्यक्ति तक सीमित नहीं है. ये संविधान से जुड़ा हुआ मसला है. हमने चुनाव आयोग के सामने पक्ष रखा कि लोकसभा चुनाव के लिए समतल जमीन जरूरी है.
अरविंद केजरीवाल की गिरफ़्तारी के विरोध में इंडिया ब्लॉक के नेता चुनाव आयोग पहुंच गए हैं. बताया जा रहा है कि इसमें आम आदमी पार्टी, कांग्रेस, टीएमसी, सीपीआई (एम), डीएमके, समाजवादी पार्टी, एनसीपी (शरतचंद्र पवार) के नेता शामिल हुए. इस दौरान केसी वेणुगोपाल, डॉ. अभिषेक मनु सिंघवी, डेरेक ओ ब्रायन, मोहम्मद नदीमुल हक, सीताराम येचुरी, संदीप पाठक, पंकज गुप्ता, जितेन्द्र अव्हाड, पी विल्सन, जावेद अली शामिल हुए.
अरविंद केजरीवाल की रिमांड पर कोर्ट में सुनवाई पूरी हो गई है. राऊज एवेन्यू कोर्ट ने इस मामले में फैसला सुरक्षित रख लिया है.
केजरीवाल की रिमांड पर कोर्ट में सुनवाई जारी है. इस दौरान ईडी ने कोर्ट में कहा कि केस से जुड़े कई सारे इलेक्ट्रॉनिक सबूत मिटाए गए. कई सारे फोन तोड़े गए.
दिल्ली उच्च न्यायालय के समक्ष एक जनहित याचिका दायर की गई है, जिसमें केजरीवाल को दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से हटाने की मांग की गई है. अधिवक्ता शशि रंजन कुमार सिंह के माध्यम से दिल्ली उच्च न्यायालय के समक्ष एक जनहित याचिका दायर की गई है, जिसमें अरविंद केजरीवाल को दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से हटाने की मांग की गई है.
केजरीवाल के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने पवन बंसल के जजम़ेट को पढ़ते हुए कहा कि केजरीवाल की गिरफ्तारी के वक्त सेफगार्ड नहीं अपनाए गए. सिंघवी ने कहा कि जब सुप्रीम कोर्ट की बातों को गंभीरता से नहीं लिया जाता तो सुप्रीम कोर्ट को दंडात्मक कार्रवाई करनी चाहिए. सिंघवी SC के पुराने फैसले का हवाला देकर ये साबित करने की कोशिश कर रहे हैं कि केजरीवाल की गिरफ्तारी ग़लत है. सिंघवी ने कहा कि जांच में शामिल 50% लोगों ने अपने बयान में केजरीवाल का नाम नहीं लिया. 80% लोगों ने केजरीवाल के साथ किसी भी तरह के लेन-देन का उल्लेख नहीं किया. सिंघवी ने दलील दी कि शरत रेड्डी ने इस बात से इनकार किया है कि उसने विजय नायर को कोई पैसा दिया था. उसने केजरीवाल का नाम नहीं लिया. इसलिए ED ने उन पर जांच में सहयोग न करने का आरोप लगाते हुए गिरफ्तार कर लिया.
सीनियर एडवोकेट अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि अगर मेरे शिकायतकर्ता के अधीन काम करने वाला कोई व्यक्ति मेरे खिलाफ बयान देता है, तो क्या यह अदालत उसे सबूत के रूप में मान सकती है? किसी भी गलत काम को दिखाने के लिए कोई भौतिक सबूत नहीं है. कोई आपत्तिजनक सामग्री भी नहीं मिली है. ईडी ने बार्टर के जरिए बयान हासिल किए हैं. उन्होंने कहा कि राजनीतिक प्रतिशोध को उजागर करने के लिए, ईडी की शक्तियों का दुरुपयोग किया जाता है. नरमी बरतने की आड़ में सह आरोपियों के बयान लिए जाते हैं. यह पूरी तरह से प्रक्रिया का दुरुपयोग है.
सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में कई पार्टियों का प्रतिनिधिमंडल आज शाम 5 बजे चुनाव आयुक्त से मुलाकात करेगा.
सीएम केजरीवाल की ओर से पेश हुए वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि किसी को दोषी मानने के कारण और ईडी के पास मौजूद सामग्री के बीच एक संबंध होना चाहिए. सवाल ये है कि गिरफ़्तारी की जरूरत क्यों पड़ी? उन्होंने केजरीवाल की गिरफ्तारी का विरोध करते हुए कहा कि ED के पास सब कुछ है, तो गिरफ्तारी की जरूरत क्यों पड़ी? 80% लोगों ने केजरीवाल का नाम नहीं बताया. उन्होंने यह भी नहीं कहा कि वे उनसे कभी मिले भी थे.
AAP के बड़े नेताओं को कविता ने रिश्वत दी. कविता ने 100 करोड़ रुपये आम आदमी पार्टी को दिए. रिश्वत के पैसे कैश में दिए गए. ईडी ने कहा कि केजरीवाल को सिर्फ उनकी करनी के लिए ही नहीं बल्कि उनके सहयोगियों ने जो किया, उसके लिए भी उन्हें जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए.
राउज एवेन्यू कोर्ट में शराब घोटाले मामले की सुनवाई जारी है. इस दौरान ईडी ने केजरीवाल को लेकर कई दावे किए हैं. ईडी ने दो लोगों की चैट का हवाला दिया, जिसमें कैश को लेकर बातचीत हो रही है. ईडी ने बताया कि हवाला के जरिए गोवा 45 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए. अलग-अलग लोगों को बड़ी धनराशि दी गई. हमने इन लोगों की सीडीआर डिटेल हासिल की है. इनके फोन रिकॉर्ड भी हमारे पास हैं. विजय नायर की एक कंपनी से भी सबूत मिले हैं. चार रूट के जरिए पैसा गोवा ट्रांसफर किया गया.
ईडी ने कोर्ट को बताया कि शराब घोटाले में आरोपी कविता के बयान भी लिए गए हैं. दर्ज बयानों के मुताबिक केजरीवाल ने कविता से मुलाकात की और उनसे कहा कि उन्हें दिल्ली शराब नीति पर मिलकर एक साथ काम करना चाहिए.
ईडी ने कहा कि दो बार कैश का ट्रांसफर हुआ था. शराब घोटाले का आरोपी विजय नायर केजरीवाल के लिए काम कर रहा था. नायरर दरअसल केजरीवाल के घर के पास ही रह रहा था. वह केजरीवाल का करीबी था. वह दरअसल बिचौलिये की तरह काम कर रहा था. केजरीवाल ने दक्षिण लॉबी से रिश्वत मांगी थी. हमारे पास उनके खिलाफ रिश्वत मांगने के पुख्ता सबूत हैं.
राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई के दौरान ईडी ने अदालत को बताया कि अरविंद केजरीवाल दिल्ली शराब घोटाले के किंगपिन (सरगना) हैं. ईडी ने कहा कि केजरीवाल दिल्ली शराब नीति के गठन में सीधे तौर पर शामिल थे. केजरीवाल ने रिश्वत लेने के लिए कुछ खासों लोगों का पक्ष लिया. अपराध की आय का इस्तेमाल आम आदमी पार्टी के गोवा चुनावों के लिए किया गया था.
ईडी ने राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई शुरू होते ही केजरीवाल की गिरफ्तारी का आधार बताते हुए कोर्ट में 28 पेजों की दलीलें पेश की हैं. ईडी के वकील एडिशनल सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू ने कोर्ट को बताया कि आरोपी (केजरीवाल) को गुरुवार रात नौ बजकर पांच मिनट पर गिरफ्तार किया गया था. उसे 24 घंटों के भीतर कोर्ट के सामने पेश किया गया है. हमने उनकी 10 दिनों की रिमांड की याचिका दी है. हमने सभी प्रावधानों का पालन किया है. उनके परिवार को भी इसके बारे सूचित किया गया था. ईडी ने कोर्ट को केजरीवाल की गिरफ्तारी और घर पर छापेमारी की फाइल भी दिखाई.
शराब घोटाले में गिरफ्तार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंच गए हैं. वह फिलहाल कोर्टरूम में हैं और मामले की सुनवाई शुरू हो गई है. केजरीवाल की ओर से वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी पेश हो रहे हैं. ईडी की ओर से एडिशनल सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू बहस करेंगे. वहीं, कोर्टरूम के बाहर धक्का-मुक्की का माहौल बताया जा रहा है. जज कावेरी बावेजा ने कोर्टरूम में मौजूद लोगों से कोर्ट में भीड़भाड़ नहीं करने का अनुरोध किया है. उन्होंने कहा है कि हमारे पास सीमित जगह है.
शराब घोटाले में गिरफ्तार दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को ईडी ऑफिस से राउज एवेन्यू कोर्ट ले जाया जा रहा है. केजरीवाल को लेकर अधिकारी ईडी दफ्तर से बाहर निकल चुके हैं. राउज एवेन्यू कोर्ट में दोपहर लगभग 2.30 बजे केजरीवाल मामले की सुनवाई होगी. केजरीवाल की ओर से रमेश गुप्ता और वरिष्ठ अधिवक्ता विक्रम चौधरी कोर्ट में पैरवी करेंगे.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में जयपुर में भी आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. यहां पार्टी कार्यकर्ता विरोध करते हुए बीजेपी के प्रदेश मुख्यालय तक पहुंच गए. यहां आम आदमी पार्टी के कुछ कार्यकर्ता बीजेपी हेडक्वार्टर के भीतर पहुंच गए. इस वजह से पुलिस ने इन पर लाठीचार्ज किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प भी हुई, जिन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया.
शराब घोटाले मामले में गिरफ्तार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दोपहर 2.30 बजे राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया जाएगा. इसके मद्देनजर कोर्ट परिसर के आसपास सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. शराब घोटाले मामले में केजरीवाल को दो घंटे की पूछताछ के बाद गुरुवार रात को गिरफ्तार किया गया था.
पंजाब के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता भगवंत मान केजरीवाल के घर पहुंच गए हैं. वह केजरीवाल के परिजनों से मिलने पहुंचे हैं. उन्होंने शराब घोटाले में दिल्ली की सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी को साजिश बताया है. उन्होंने कहा है कि केजरीवाल एक विचार है, जिसे खत्म नहीं किया जा सकता.
शराब घोटाले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता देशभर में प्रदर्शन कर रहे हैं. मुंबई में भारी संख्या में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर केंद्र सरकार और ईडी के विरोध में नारेबाजी कर रहे हैं. यहां आप कार्यकर्ताओं ने मुंबई में ईडी ऑफिस के बाहर प्रदर्शन करने की योजना बनाई थी. लेकिन मुंबई पुलिस ने इसकी इजाजत नहीं दी. पुलिस ने सभी प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर लिया और उन्हें मझगांव कोर्ट लेकर गई, जहां उन्हें अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा.
सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मुझे दुख होता है कि केजरीवाल ने मेरी बात नहीं मानी. केजरीवाल के मुख्यमंत्री बनने के बाद नई शराब नीति को लेकर मैंने उन्हें दो बार चिट्ठी लिखी थी. मुझे दुख होता है कि उन्होंने मेरी बात नहीं मानी और अब वो इसमें गिरफ्तार हो गए. हजारे ने कहा कि जब केजरीवाल और मनीष सिसोदिया नए-नए हमारे साथ आए थे, तब मैंने कहा था कि हमेशा देश की भलाई के लिए काम करना. लेकिन उन्होंने इस बात को ध्यान में नहीं रखा. उन्होंने कहा कि मैं अब उन्हें कोई सलाह नहीं दूंगा. कानून और सरकार को जो करना होगा वो करे.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट से अपनी याचिका वापस ले ली है. उन्होंने इस याचिका में ईडी की ओर से की गई गिरफ्तारी का विरोध किया था. केजरीवाल के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कोर्ट को बताया कि दरअसल केजरीवाल की रिमांड और सुप्रीम कोर्ट के समक्ष उनकी याचिका एक दूसरे से क्लैश कर रही थी. इसलिए हमने याचिका वापस लेने का फैसला किया.
ईडी को केजरीवाल के घर पर छापेमारी में कई अहम दस्तावेज मिले हैं. सूत्रों का कहना है कि इन दस्तावेजों से पता चला है कि केजरीवाल दरअसल ईडी अधिकारियों की जासूसी कर रहे थे. केजरीवाल के घर पर छापेमारी में बरामद दस्तावेजों में ईडी के दो बड़े अधिकारियों के नाम और पूरे पते के साथ उनके परिवारों का भी पूरा ब्योरा मिला है. कहा जा रहा है कि आज कोर्ट में सुनवाई के दौरान ईडी पहली बार आम आदमी पार्टी के खिलाफ सबूत पेश करेगी. ईडी का कहना है कि शराब घोटाले का पैसा गोवा में इस्तेमाल किया गया. ईडी ने इस संबंध में गोवा में चुनाव लड़ने वाले आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों के बयान भी दर्ज किए हैं. इन उम्मीदवारों का कहना है कि उन्हें चुनाव लड़ने के लिए कैश दिया गया था. एजेंसी का आरोप है कि ये वही पैसा है, जो पार्टी को शराब घोटाले में मिला था.
(मुनीष पांडे)
ईडी ने केजरीवाल मामले में सुप्रीम कोर्ट में कैविएट याचिका दाखिल की है. कैविएट याचिका में ईडी ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट कोई भी आदेश देने से पहले उनकी दलील भी सुने. ईडी ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट कोई आदेश देने से पहले उनका पक्ष भी सुने. केजरीवाल की सुनवाई से पहले राउज एवेन्यू कोर्ट के बाहर धारा 144 लगा दी गई है.
ईडी केजरीवाल की 10 दिनों की कस्टडी मांग सकती है. ईडी दरअसल शरत रेड्डी, समीर महेंद्रू, राघव रेड्डी के बयानों के आधार पर केजरीवाल की कस्टडी की मांग करेगी. इन सभी आरोपियों ने ईडी को बताया था कि 100 करोड़ रुपये की रिश्वत में केजरीवाल की भूमिका थी. ईडी का कहना है कि केजरीवाल और समीर महेंद्रू के बीच की फोन बातचीत का भी जिक्र किया, जिसमें केजरीवाल ने कहा था कि विजय नायर मेरा आदमी है. आप उस पर भरोसा कर सकते हैं.
शराब घोटाले में अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में आम आदमी पार्टी सड़कों पर उतर आई है. प्रोटेस्ट कर रहे पार्टी के वरिष्ठ नेता आतिशी और सौरभ भारद्वाज को हिरासत में लिया गया है. इसके साथ ही इमरान हुसैन और पंजाब के मंत्री हरजोत बैंस को भी डिटेन किया गया है. प्रदर्शन के दौरान दिल्ली पुलिस ने उन्हें बस में बैठा कर हिरासत में लिया. पार्टी के कार्यकर्ता ITO पर धरने पर बैठे हैं. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेने के लिए पुलिस बसें लेकर आई हैं. कार्यकर्ताओं को इन बसों में भरकर ले जाया जा रहा है. वहीं, ईडी दफ्तर के पास भी धारा 144 लागू कर दी गई है.
(मौसमी सिंह और अमित भारद्वाज)
शराब घोटाले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए हैं. पार्टी के वरिष्ठ नेता सौरभ भारद्वाज समेत कई प्रदर्शनकारी कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है. आम आदमी पार्टी के दफ्तर के बाहर धारा 144 लागू की गई है. सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दमन से क्रांति नहीं रूकती. उन्होंने दावा किया कि केजरीवाल के पूरे परिवार को हाउस अरेस्ट किया गया है.
अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में उनके वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने सुप्रीम कोर्ट में जल्द सुनवाई की मांग की थी. चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि आप जस्टिस संजीव खन्ना के पास जाकर अपनी बात रखिए. सीजेआई ने कहा कि जस्टिस संजीव खन्ना, जस्टिस एमएम सुंदरेश और जस्टिस बेला माधुर्य त्रिवेदी की विशेष पीठ आज ही सुनवाई करेगी. सीजेआई ने कहा कि आप तुरंत जस्टिस संजीव खन्ना की बेंच के सामने जाइए.
(संजय शर्मा)
शराब घोटाले में अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में उनकी याचिका पर सुप्रीम कोर्ट की स्पेशल बेंच में जल्द सुनवाई होगी. सुप्रीम कोर्ट की तीन जजों की बेंच सुनवाई करेगी. केजरीवाल की जल्द सुनवाई की याचिका मंजूर कर ली गई है. जस्टिस खन्ना की बेंच मामले की सुनवाई करेगी.
बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने दिल्ली के शराब घोटाले की क्रोनोलॉजी को समझाते हुए कहा कि मार्च 2023 में मनीष सिसोदिया गिरफ्तार हुए थे. संजय सिंह अक्टूबर 2023 में गिरफ्तार हुए थे. इसी महीने अरविंद केजरीवाल को समन भेजा गया. अब तक केजरीवाल को नौ समन भेजे जा चुके हैं. आज उनका गुरूर टूट गया. सिसोदिया और संजय सिंह ने कई अदालतों में जमानत की अर्जी दी है लेकिन उन्हें अभी तक जमानत नहीं मिली. अदालतों ने कहा है कि दिल्ली के लोगों को लूटने की आपराधिक साजिश में सिसोदिया की भागीदारी थी. दिल्ली हाईकोर्ट ने भी कहा है कि आरोप बहुत गंभीर हैं लेकिन पार्टी ड्रामा करने में व्यस्त है. कैग रिपोर्ट में कहा गया है कि शराब नीति से सरकारी खजाने पर 2002 करोड़ रुपये का भार पड़ा था.
अरविंद केजरीवाल को सही ठहराते हुए बीजेपी के प्रवक्ता संबिता पात्रा ने कहा कि केजरीवाल जी, अगर आप भ्रष्ट हैं तो आप यकीनन जेल जाएंगे. आइए, शराब घोटाले की क्रोनोलॉजी समझिए. नवंबर 2021 में दिल्ली सरकार ने बिना कैबिनेट की मंजूरी के नई शराब नीति की घोषणा की. जुलाई 2022 में दिल्ली के मुख्य सचिव ने नई शराब नीति पर आपत्ति जताई. इसके बाद उपराज्पाल ने सीबीआई जांच की सिफारिश की, जिसेक बाद दिल्ली सरकार ने इस पॉलिसी को वापस ले लिया. 19 अगस्त 2022 में मनीष सिसोदिया के घर पर छापेमारी की गई. इस नीति में शराब कार्टेल को फायदा पहुंचाया गया था. शराब वेंडर्स को दिए जाने वाले कमीशन को पांच फीसदी से बढ़ाकर 12 फीसदी कर दिया गया. इससे आम आदमी पार्टी को एक बड़ी धनराशि अवैध तौर पर मिली.
शराब घोटाले में दिल्ली के सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी पर बीजेपी के प्रवक्ता संबिता पात्रा ने का कि कानून तोड़ने वालों का गुरूर टूटा है. शराब घोटाला दिल्ली का सबसे बड़ा घोटाला है. दिल्ली की शराब नीति जांच के दायरे में आते ही वापस ले ली. जो घोटाला करेगा, वो जेल जाएगा. केजरीवाल सोनिया गांधी पर कार्रवाई की बात करते थे. लेकिन खुद भ्रष्टाचार में लिप्त रहे.
शराब घोटाले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद भारतीय जनता पार्टी ने कहा है कि जो जैसा करेगा, वैसा भरेगा. जो घोटाला करेगा, वो जेल जाएगा. केजरीवाल भ्रष्टाचार खत्म करने आए थे. वो पूछते थे कि भ्रष्टाचारी जेल कब जाएंगे. वो कहते थे कि भ्रष्टाचार खत्म कर देंगे.
प्रवर्तन निदेशालय (ED) के द्वारा गिरफ्तार किए गए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आज यानी शुक्रवार को अदालत में पेश किया जाएगा. केजरीवाल को दोपहर करीब 2:30 बजे कोर्ट में पेश किया जाएगा. बता दें कि ईडी की टीम उन्हें कोर्ट में पेश होने के लिए लेकर जाएगी.
(श्रेया चटर्जी)
अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद AAP नेता और दिल्ली के मंत्री गोपाल राय की मुख्यमंत्री आवास पहुंचे हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं यहां उनके परिवार से मिलने आया हूं, लेकिन उन्हें नजरबंद कर दिया गया है. किस कानून के तहत मुझे उनके परिवार से मिलने से रोका जा रहा है?
शराब घोटाले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद आज सुबह 10 बजे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी केजरीवाल के परिवार से मिलने उनके आवास पहुंचेंगे. इस दौरान केजरीवाल के आवास के बाहर भारी पुलिसबल तैनात किया गया है.
आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता आतिशी ने कहा कि बीजेपी दरअसल विपक्षी नेताओं को निशाना बना रही है. ये लोकसभा चुनाव में सेंध लगाने का प्रयास है. हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया गया, कांग्रेस के बैंक खाते फ्रीज किए गए और अब अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया गया. सिटिंग मुख्यमंत्री को ईडी की हिरासत में सुरक्षा देने की जरूरत है. इस बारे में केंद्र सरकार हमें बताएं. सुप्रीम कोर्ट ने कई बार कहा है कि वह लोकतंत्र की हत्या नहीं होने देंगे. हमें लगता है कि सुप्रीम कोर्ट भी ऐसा ही करेगा.
अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता आतिशी ने कहा कि केजरीवाल एक विचार का नाम है. आज तक ईडी ने इस मामले में कोई सबूत पेश नहीं किया है. केजरीवाल के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला है. उन्हें सिक्योरिटी मिलनी चाहिए. ईडी ने बीजेपी के डर से ये कार्रवाई की है. केजरीवाल की लड़ाई लोकतंत्र बचाने की है. हमें केजरीवाल की सुरक्षा की चिंता है. वह आज ईडी की जेल में बंद हैं. ईडी के दफ्तर कौन जा रहा है, क्या लेकर जा रहा है? हमें नहीं पता. अगर कोई अनहोनी होती है तो कौन जिम्मेदार होगा? ये आम आदमी पार्टी और देश के लिए चिंता की बात है. ये देश के इतिहास में पहली बार हुआ है कि चुनाव की घोषणा के बाद छह में से एक राष्ट्रीय पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक को गिरफ्तार किया गया है. हम पूछना चाहते हैं कि आखिर चुनाव घोषणा होते ही केजरीवाल को गिरफ्तार क्यों किया गया?
शराब घोटाले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता गोपाल राय ने कहा कि अरविंद केजरीवाल एक सोच है. उन्होंने देश के लिए काम किया है, आज हम उन लोगों से अपील करते हैं, जिनके लिए अरविंद केजरीवाल ने काम किया है. वे सड़कों पर आ जाएं.
शराब घोटाले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता आतिशी ने कहा कि देश में पहली बा एक सिटिंग मुख्यमंत्री को गिरफ्तार किया गया है. अरविंद केजरीवाल के पास जेड प्लस सिक्योरिटी कवर है. अब वो केंद्र सरकार की ईडी की कस्टडी में हैं. हमें उनकी सुरक्षा की चिंता है.
शराब घोटाले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं. इससे पहले उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल को तो गिरफ्तार कर लिया पर उनकी सोच को कैसे कैद करेंगे. केजरीवाल एक व्यक्ति नहीं, एक सोच है और हम अपने नेता के साथ चट्टान की तरह खड़े हैं.
शराब घोटाले में गिरफ्तार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के मेडिकल चेकअप के लिए डॉक्टरों की टीम ईडी दफ्तर पहुंच गई है. थोड़ी देर में केजरीवाल का मेडिकल चेकअप होगा. इस मामले में केजरीवाल की आज पीएमएलए कोर्ट में पेशी होगी. दिल्ली पुलिस के अनुरोध पर आज ITO मेट्रो स्टेशन को सुबह आठ बजे से शाम छह बजे तक बंद किया गया है.
शराब घोटाले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद देश की सियासत गरमा गई है. आज केजरीवाल की पीएमएलए कोर्ट में पेशी है. इसके साथ ही गिरफ्तारी के खिलाफ याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में भी पेशी हो सकती है. इस बीच रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों के साथ तीन बसें आम आदमी पार्टी दफ्तर की तरफ रवाना हुई हैं.
आम आदमी पार्टी के दफ्तर की ओर जाने वाली सड़कें बंद होने की वजह से आईटीओ पर भीषण ट्रैफिक जाम देखने को मिल रहा है. यहां काफी दूर तक सड़क पर कारों की लंबी-लंबी कतारें देखी जा सकती हैं.
शराब घोटाले मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि ऐसी तैसी डेमोक्रेसी. 400 से ज्यादा सीटें जीतने की बात करने वाले सत्तारूढ़ पार्टी की घबराहट दिखती है. लोकसभा चुनावों की घोषणा के कुछ दिनों के भीतर ही विपक्षी पार्टी के मौजूदा मुख्यमंत्री को केंद्रीय एजेंसी द्वारा गिरफ्तार किया जाना लोकतंत्र पर धब्बा है.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने शराब घोटाले में गिरफ्तार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के परिवार से फोन पर बातचीत की. राहुल गांधी ने केजरीवाल के परिवार को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया. सूत्रों के मुताबिक, वह कानूनी मदद मुहैया कराने के लिए केजरीवाल या उनके परिवार से आज मुलाकात भी कर सकते हैं.
शराब घोटाले में गिरफ्तार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की रात ईडी लॉकअप में गुजरी. वह रातभर ठीक से सो नहीं पाए. उन्हें रात में घर से कंबल और दवाइयां दी गई थीं.
(हिमांशु मिश्रा)
अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हो सकती है. इस मामले में गुरुवार रात सुनवाई नहीं हुई थी तो शुक्रवार को इस पर सुनवाई हो सकती है. सुप्रीम कोर्ट में इस मामले पर जल्दी सुनवाई के लिए चीफ जस्टिस की कोर्ट में मुकदमा मेंशन किया जाएगा. होली की छुट्टी से पहले शुक्रवार को नियमित सुनवाई का आखिरी दिन है. शनिवार से अगले रविवार तक नौ दिन तक अवकाश रहेगा.
शराब घोटाले मामले में गिरफ्तार अरविंद केजरीवाल की आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई है. इस दौरान मुख्यमंत्री केजरीवाल के आवास की तरफ जाने वाली सड़क को भी दोनों तरफ से पूरी तरह बंद कर दिया गया है और सुरक्षा का भारी-भरकम बंदोबस्त किया गया है.
(सुशांत मेहरा)
सूत्रों के मुताबिक अरविंद केजरीवाल को ईडी लॉकअप में रखा गया है. उन्हें जिस कमरे में रखा गया है, वह वातानुकूलित है. आज सुबह फिर डॉक्टरों की टीम उनका मेडिकल चेकअप करेगी. मेडिकल चेकअप के बाद ही उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा. ईडी ने अरविंद केजरीवाल के आवास से कुछ इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स और दस्तावेज भी जब्त किए हैं.
गिरफ्तारी से कुछ देर पहले केजरीवाल के वकीलों की टीम ने सुप्रीम कोर्ट के रजिस्ट्रार से सम्पर्क किया. रजिस्ट्रार ने उनको इंतजार करने को कहा. बाद में लीगल टीम ने तय किया कि आज सुनवाई के लिए जोर नहीं देंगे. देर रात गए यह स्पष्ट हो गया कि सुप्रीम कोर्ट अरविंद केजरीवाल की याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई करेगा. आम आदमी पार्टी मामले में तत्काल सुनवाई के लिए चीफ जस्टिस की कोर्ट में मैटर को मेंशन करेगी. होली की छुट्टी से पहले शुक्रवार को नियमित सुनवाई का आखिरी दिन है. शनिवार से अगले रविवार तक नौ दिन तक अवकाश रहेगा. अरविंद केजरीवाल की अर्जी में ईडी की कार्रवाई को गैर कानूनी बताते हुए गिरफ्तारी को चुनौती दी गई है.
मुंबई पुलिस ने आम आदमी पार्टी के 20 से 30 कार्यकर्ताओं के खिलाफ गैरकानूनी सभा करने और अन्य संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया में है. उन्हें आज कोर्ट में पेश किया जाएगा. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद AAP के कार्यकर्ताओं ने मुंबई ईडी कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया.
अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी नेताओं की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर प्रतिक्रिया देते हुए दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, 'गोपाल राय की बीजेपी दफ्तर के बाहर विरोध प्रदर्शन की घोषणा से एक प्रसिद्ध फिल्म का नाम याद आता है, चोर मचाये शोर. मंत्री गोपाल राय हों या आतिशी, सब एक राजनीतिक राग अलाप रहे हैं की लोकतंत्र में जनता सरकार को चुनती है और भाजपा ने केजरीवाल को गिरफ्तार कर लोकतंत्र की हत्या कर दी है, यह अलाप एक राजनीतिक ड्रामे के आलावा कुछ नहीं है'. वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि निस्संदेह लोकतंत्र में जनता सरकार चुनती है, सरकार को हटाती भी है. पर जनता जिस सरकार को चुनती है उसे भ्रष्टाचार की छूट नहीं देती है. सरकार जनता के प्रति जवाबदेह होतीहै ना कि जनता को लूटने के लिए होती है.
दिल्ली के मंत्री और AAP नेता गोपाल राय ने अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर कहा, अगर बीजेपी सोचती है कि वे आम आदमी पार्टी को खत्म कर सकते हैं और अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करके पूरे विपक्ष को धमकी दे सकते हैं, तो वे गलत हैं. एक लड़ाई शुरू हो गई है. हमने तय किया है कि कल सुबह 10 बजे बीजेपी मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन करेंगे.
दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े धन शोधन के मामले में ईडी द्वारा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को मंत्री आतिशी ने लोकतंत्र की हत्या बताया. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव की घोषणा के तुरंत बाद केजरीवाल की गिरफ्तारी से पता चलता है कि पीएम मोदी उनसे डरते हैं. आतिशी मार्लेना ने कहा कि आम आदमी पार्टी बीजेपी के खिलाफ लड़ाई जारी रखेगी, हम इसके खिलाफ सड़कों पर उतरेंगे. हम कल सुप्रीम कोर्ट जाएंगे, कोर्ट में भी हमारी लड़ाई जारी रहेगी.