Advertisement

दिल्ली में केजरीवाल की बेचैनी हमारा आत्मविश्वासः कांग्रेस

दिल्ली कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्व मंत्री हारून यूसुफ का भी साफतौर पर कहना है कि शीला दीक्षित के आने से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में पूरी तरह से जोश है और दिल्ली की सातों लोकसभा सीट पर कांग्रेस जीतेगी क्योंकि केजरीवाल के झूठे वायदों को दिल्ली की जनता पूरी तरह पहचान चुकी है.

दिल्ली कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्व मंत्री हारून यूसुफ (फाइल-PTI) दिल्ली कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्व मंत्री हारून यूसुफ (फाइल-PTI)
मणिदीप शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 23 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 1:51 PM IST

लोकसभा चुनाव को लेकर सभी दल अपनी चुनावी तैयारियों में जुट गए हैं और अपने-अपने राजनीतिक समीकरण सेट करने में लगे हैं. चुनाव को लेकर दिल्ली में भी स्थिति अभी साफ नहीं है हालांकि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस में राजनीतिक रस्साकशी और तेज होती जा रही है.

इसी कड़ी में कल दिल्ली कांग्रेस दफ्तर में नेताओं की बड़ी बैठक बुलाई गई थी जिसमें तकरीबन 68-70 नाम की लिस्ट कांग्रेस आलाकमान को भेजी गई. इस बैठक में कांग्रेस नेताओं ने एक स्वर में ऐलान किया कि दिल्ली में कांग्रेस सभी सातों लोकसभा सीट पर अकेले दम पर चुनाव लड़ेगी और उन्हें केजरीवाल से किसी भी तरह का गठबंधन मंजूर नहीं.

Advertisement

दिल्ली कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्व मंत्री हारून यूसुफ का भी साफतौर पर कहना है कि शीला दीक्षित के आने से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में पूरी तरह से जोश है और दिल्ली की सातों लोकसभा सीट पर कांग्रेस जीतेगी क्योंकि केजरीवाल के झूठे वायदों को दिल्ली की जनता पूरी तरह पहचान चुकी है. जिस तरह से दिल्ली में आम आदमी पार्टी कांग्रेस के साथ गठबंधन के लिए आतुर नजर आ रही है उस पर तंज कसते हुए कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष हारून यूसुफ का कहना है कि केजरीवाल की यही बेचैनी कांग्रेस का आत्मविश्वास है और यह जाहिर करता है कि दिल्ली की सभी सातों सीट कांग्रेस अपने दम पर जीतने जा रही है और अब दिल्ली में केजरीवाल का कोई वजूद नहीं बचा है.

तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस से कोई वाजिब जवाब नहीं मिलने के बावजूद भी सत्तारुढ़ आम आदमी पार्टी गठबंधन को समय की मांग बताती नजर आ रही है चाहे कांग्रेस के साथ या कांग्रेस के बिना और आप पार्टी भी अपने दम पर चुनाव लड़ने की ताल ठोकती नजर आ रही है.

Advertisement

आप नेता संजय सिंह का कहना है कि आम आदमी पार्टी अपने दम पर सातों लोकसभा सीट जीतकर दिखाएगी. जाहिर है जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव करीब आ रहे हैं वैसे-वैसे केजरीवाल और कांग्रेस के बीच गठबंधन की खबरों की तल्खियां भी साफ जाहिर होने लगी है और यह तल्खियां पार्टी नेताओं के बयानों में साफ नजर आ रही हैं.

अब देखना होगा कि दिल्ली में बीजेपी से मुकाबले के लिए बयानों की बहादुरी से मुकाबला होगा या गठबंधन की गांठ से मुकाबला.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement