Advertisement

अब नए अंदाज में दिखेगी लखनऊ मेल, सभी डिब्बे होंगे LHB

इन डिब्बों की कपलिंग दूसरे डिब्बों से अलग होती है. इससे हादसे के वक्त यह डिब्बे एक दूसरे के ऊपर नहीं चढ़ते हैं. इससे किसी बड़े हादसे की स्थिति में लोग ज्यादा सुरक्षित रहते हैं.

जर्मन टेक्नोलॉजी से बने हैं ये एलएचबी कोच जर्मन टेक्नोलॉजी से बने हैं ये एलएचबी कोच
अंजलि कर्मकार/सिद्धार्थ तिवारी
  • नई दिल्ली,
  • 21 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 2:07 AM IST

उत्तर प्रदेश में आगामी चुनाव के मद्देनजर रेल मंत्री सुरेश प्रभु इस राज्य को एक चुनावी तोहफा देने की तैयारी कर रहे हैं. लखनऊ से दिल्ली के बीच में चलने वाली मशहूर ट्रेन लखनऊ मेल का अब कायाकल्प होने जा रहा है. इस ट्रेन के सभी डिब्बे अत्याधुनिक एलएचबी कोच होंगे. एलएचबी कोच जर्मनी की तकनीक पर भारत में बनाए जाते हैं. शताब्दी, राजधानी जैसी प्रीमियम ट्रेनों में इन्हें लगाया गया है.

Advertisement

भारतीय रेलवे जल्द ही सभी एलएचबी कोच वाली लखनऊ मेल चलाने जा रही है. रेलवे बोर्ड में मेंबर ट्रैफिक मोहम्मद जमशेद के मुताबिक, 24 एलएचबी कोच वाली लखनऊ मेल लखनऊ से दिल्ली के बीच में चलाई जाएगी. खास बात यह है कि इस ट्रेन में सेकंड एसी के डिब्बे भी एलएचबी होंगे .ये डिब्बे जर्मनी की टेकनीक लिंक हॉफमैन बुश (एलएचबी) तकनीक पर बने हैं.

क्या होगा फायदा?
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, एलएचबी कोच वाली लखनऊ मेल यात्रियों के लिए ज्यादा आरामदायक होगी, क्योंकि इस ट्रेन में लोगों को झटके कम लगेंगे और बाहर का शोरगुल डिब्बे के अंदर नहीं आएगा. एलएचबी कोच का दूसरा सबसे बड़ा फायदा यह है कि हादसे के वक्त एलएचबी कोच रेल यात्रियों को सुरक्षित रखते हैं. इन डिब्बों की कपलिंग दूसरे डिब्बों से अलग होती है. इससे हादसे के वक्त यह डिब्बे एक दूसरे के ऊपर नहीं चढ़ते हैं. इससे किसी बड़े हादसे की स्थिति में लोग ज्यादा सुरक्षित रहते हैं.

Advertisement

कब-कब चलती है लखनऊ मेल?
लखनऊ और दिल्ली के बीच में चलने वाली लखनऊ मेल भारतीय रेलवे की एक महत्वपूर्ण ट्रेन है. यह ट्रेन रोजाना चलती है. ट्रेन नंबर 12230 नई दिल्ली से रोजाना रात को 10:05 बजे पर प्लेटफार्म नंबर 16 से चलती है और यह ट्रेन अगले दिन सुबह 6:45 बजे लखनऊ पहुंच जाती है. इसी तरह से ट्रेन नंबर 12229 लखनऊ से रात को 10:15 पर प्लेटफार्म नंबर एक से चलती है और अगले दिन सुबह 7:15 बजे पर नई दिल्ली पहुंच जाती है. उत्तर प्रदेश से दिल्ली आने वाली ट्रेन का इस्तेमाल ज्यादातर लोग करते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement