
महाअष्टमी के दिन दिल्ली के सीआर पार्क में सजे पूजा के पांडालों में जबर्दस्त भीड़ उमड़ी, हजारों लोग अपने परिवारजनों के साथ पूजा करने पहुंचे. लोगों ने पांडालों की भव्य सजावट देखी और बाद में लगे स्टॉल और मेले का भी लुत्फ उठाया.
आखिरी पांच दिन होती है पूजा
पांडालों में दुर्गा मां की प्रतिमा लगाई जाती है और आखिरी पांच दिन पूजा होती है. सीआर पार्क के पांडाल में दुर्गा मां को बेहद भव्य और अनोखे तरीके से सजाया गया है, जो लोगों को बहुत पसंद आ रहा है. इस पांडाल में दुर्गा मां के दर्शन के लिए दूर-दूर से लोग आ रहे हैं.
बीजेपी नेता दी शुभकामनाएं
सीआर पार्क के पांडाल में हजारों की भीड़ जुटती है, तो जाहिर है यहां कई जनप्रतिनिधि भी पहुंचते हैं. इसी बीच बीजेपी नेता सतीश उपाध्याय भी पांडाल पहुंचे और सभी को शुभकामनाएं दीं. मेला आयोजकों ने बताया कि ये उत्तर भारत का सबसे बड़ा पांडाल है और पिछले 41 सालों से यूं ही चलता रहा है.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
इस बीच सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. बाहर गेट पर सख्ती से तलाशी ली जा रही है और पुलिस की कई टीमें मौजूद तैनात की गई हैं.