Advertisement

महाराष्ट्र में सियासी घमासान, दिल्ली में सड़क पर उतरी यूथ कांग्रेस

महाराष्ट्र में मचे सत्ता के घमासान के बीच दिल्ली में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने शास्त्री भवन पर विरोध प्रदर्शन किया. विरोध प्रदर्शन में बड़ी तादाद में पार्टी के कार्यकर्ता शामिल हुए.

यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन (फोटो- ANI) यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन (फोटो- ANI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 10:18 PM IST

  • सड़क से संसद तक कांग्रेस का सरकार के खिलाफ प्रदर्शन
  • यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में किया प्रदर्शन

महाराष्ट्र में मचे सत्ता के घमासान के बीच दिल्ली में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने शास्त्री भवन पर विरोध प्रदर्शन किया. विरोध प्रदर्शन में बड़ी तादाद में पार्टी के कार्यकर्ता शामिल हुए और केन्द्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. विरोध स्वरूप प्रदर्शनकारियों ने पीएम मोदी का पुतला भी फूंका.

Advertisement

वहीं कांग्रेस ने संसद में भी भारी हंगामा किया. इस दौरान दो कांग्रेसी सांसदों हिबी एडेन और प्रतापन की मार्शलों के साथ धक्कामुक्की हुई. बाद में स्पीकर ओम बिरला ने दोनों सांसदों को सस्पेंड कर दिया. हंगामे की वजह से संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही बाधित हुई.

सरकार के खिलाफ नारेबाजी

लोकसभा में प्रश्नकाल के शुरू होने के साथ ही कांग्रेस के सांसदों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी थी. कांग्रेस के सदस्य लगातार 'संविधान की हत्या बंद करो... बंद करो' के नारे लगा रहे थे. इसी बीच लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने राहुल गांधी को प्रश्न पूछने के लिए आमंत्रित किया. लेकिन राहुल गांधी ने सदन में महाराष्ट्र का मुद्दा उठाते हुए कहा कि मैं आज यहां सवाल पूछने आया था. लेकिन सवाल पूछने का कोई मतलब नहीं है क्योंकि महाराष्ट्र में लोकतंत्र की हत्या हुई है. इसलिए मेरे सवाल पूछने का कोई मतलब नहीं है.

Advertisement

राहुल गांधी के इतना कहते ही कांग्रेस के सांसदों का विरोध तीव्र हो गया. कुछ सदस्य वेल में बैनर लेकर घुस गए और आसन के सामने बैनर लहराने लगे. इस दौरान लोकसभा अध्यक्ष ने बार-बार कांग्रेस सांसदों को बैनर नीचे करने की चेतावनी दी. लेकिन कांग्रेस सांसद नहीं माने.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement