Advertisement

तिहाड़ जेल में 24 घंटे CCTV की निगरानी में रहेगा महाठग सुकेश, Body Worn कैमरा लगाकर साथ चलेंगे गार्ड

सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली के तिहाड़ जेल में रहकर 200 करोड़ रुपए की ठगी की घटनाओं को अंजाम दिया था. सुकेश ने तिहाड़ जेल से ही गृह मंत्रालय का अफसर बनकर ठगी की थी.

महाठग सुकेश चंद्रशेखर. -फाइल फोटो महाठग सुकेश चंद्रशेखर. -फाइल फोटो
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 07 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 12:40 PM IST
  • जेल में रहकर 200 करोड़ की ठगी कर चुका है सुकेश
  • सुकेश के खिलाफ दर्ज हैं 30 से ज्यादा मुकदमे

दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर पर सख्त निगरानी रखी जाएगी. जेल प्रशासन ने ना सिर्फ 24 घंटे CCTV कैमरे से निगरानी करने का आदेश दिया है बल्कि जब उसे सेल या वॉर्ड से निकाला जाए तो Escort करने वाले गार्ड को Body Worn कैमरे लगाकर चलने के निर्देश दिए गए हैं. ऐसा आदेश इसलिए दिया गया है ताकि सुकेश की हर मूवमेंट सीसीसीटी कैमरे में कैद हो और उसकी रिकार्डिंग को स्टोर किया जा सके. 

Advertisement

जेल अधिकारियों के साथ मिलकर ठगी की वारदात को अंजाम देने वाले सुकेश से जेल प्रशासन सिर्फ परेशान ही नहीं है बल्कि उसके कारनामों से जेल आधिकारी डर भी रहे हैं. पता नहीं कब उसकी करतूत के चलते उन पर गाज ना गिर जाए?

हाल ही में सुकेश चंद्रशेखर ने जेल की सुरक्षा व्यवस्था में सेंधमारी की थी. महाठग जेल के बाहर मैसेज भिजवाते सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ था. जेल प्रशासन ने नर्सिंग स्टाफ को सुकेश का मैसेज जेल से बाहर पहुंचाने के आरोप में पकड़ा था.

गौरतलब है कि महाठग सुकेश के काले कारनामों की वजह से कई जेल अधिकारी गिरफ्तार हो चुके हैं और कई अफसरों को जांच का सामना करना पड़ा है.

क्या होता है Body Worn कैमरा

बॉडी वॉर्न (Body Worn) कैमरा एक छोटा इलेक्ट्रिक डिवाइस होता है. इसे पुलिसकर्मी अपने वर्दी के ऊपर कंधे के पास लगा सकते हैं. बॉडी वॉर्न कैमरे में ऐसा लेंस लगा होता है, जिससे किसी भी दिशा में रिकॉर्डिंग की जा सकती है. इस कैमरे का डेटा 15 दिन तक स्टोर हो सकता है. इस कैमरे को GPS (ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम) और GPRS (जनरल पॉकेट रेडियो सर्विस) के जरिए सीधे कंट्रोल रूम से जोड़ा जा सकता है जहां मौजूद अधिकारी या जेल प्रशासन का कर्मचारी जवान की गतिविधि को देख सकते हैं. 

Advertisement

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement