Advertisement

राहुल गांधी ने बापू को दी श्रद्धांजलि, कहा- सत्य लोगों के समर्थन के बिना भी रहता है खड़ा

महात्मा गांधी भले ही आज हमारे बीच नहीं है लेकिन उनके विचार पूरे विश्व के लिए पथप्रदर्शक बन रहे हैं. महात्मा गांधी ने अपने जीवन काल में भारत की आजादी के लिए तो लड़ाई लड़ी ही, इसके साथ ही विश्व के अन्य कई देशों को भी आजादी और नागरिक अधिकारों के लिए लड़ना सिखाया. 

बापू को राहुल गांधी ने किया याद (फाइल फोटो) बापू को राहुल गांधी ने किया याद (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 9:16 AM IST
  • महात्मा गांधी की पुण्यतिथि आज
  • पूरी दुनिया को पढ़ाया सत्य-अहिंसा का पाठ
  • नाथूराम गोडसे ने की थी हत्या

दुनिया को सत्य और अहिंसा का पाठ पढ़ाने वाले महात्मा गांधी की आज पुण्यतिथि है. 30 जनवरी के दिन ही साल 1948 में नाथू राम गोडसे ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी थी. महात्मा गांधी भले ही आज हमारे बीच नहीं है लेकिन उनके विचार पूरे विश्व के लिए पथप्रदर्शक बन रहे हैं. महात्मा गांधी ने अपने जीवन काल में भारत की आजादी के लिए तो लड़ाई लड़ी ही, इसके साथ ही विश्व के अन्य कई देशों को भी आजादी और नागरिक अधिकारों के लिए लड़ना सिखाया. 

Advertisement

शनिवार को बापू की पुण्यतिथि पर पूरा विश्व उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित कर रहा है. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने उन्हें याद करते हुए अपने ट्विटर हैंडल पर उनके विचारों को लिखा है. उन्होंने लिखा कि सत्य लोगों के समर्थन के बिना भी खड़ा रहता है, वह आत्मनिर्भर है. बापू की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि. 

देखें- आजतक LIVE TV  

वहीं राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, मैं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को इस कृतज्ञ राष्ट्र की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. जो आज ही के दिन शहादत को प्राप्त हो गए थे.  हमें उनके बताए हुए शांति, अहिंसा, सरलता, शुद्धता और मानवता के रास्ते पर आगे बढ़ना चाहिए. आइए हम सब उनके बताए सत्य और प्यार के रास्ते पर बढ़ने का संकल्प लें. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement