Advertisement

दिल्ली: वसंत कुंज के एंबियंस मॉल में टला बड़ा हादसा, सिलिंग गिरने से ग्राउंड फ्लोर के कांच टूटे

घटना मध्य रात्रि की है, लिहाजा मॉल खाली था. मॉल प्रशासन द्वारा इस मेंटेनेंस कार्य को पूरा करने के लिए सोमवार को पूरे दिन मॉल को बंद रखा. मेंटेनेंस कार्य पूरा करके मंगलवार से वसंत कुंज का एंबिएंस मॉल फिर सुचारू रूप से खुल जाएगा.

दिल्ली के वसंत कुंज स्थित एंबिएंस मॉल में सिलिंग टूटकर गिर गई. (Photo: Ambience Mall Page) दिल्ली के वसंत कुंज स्थित एंबिएंस मॉल में सिलिंग टूटकर गिर गई. (Photo: Ambience Mall Page)
हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 04 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 7:29 PM IST

राजधानी दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में स्थित एंबिएंस मॉल में रविवार और सोमवार की दरमियानी रात बड़ा हादसा टल गया. देर रात करीब 2:00 बजे रूटीन मेंटेनेंस वर्क के दौरान मॉल के ऊपरी हिस्से में लगा जिप्सम क्लैडिंग सिलिंग थोड़ा झुक गया. उसे उतारने की कोशिश हो रही थी, तभी सिलिंग गिर गई. इसकी वजह से मॉल के एक हिस्से में कुछ कांच टूट गए. 

Advertisement

गनीमत यह रही कि इस घटना में किसी तरह के जान माल का नुकसान नहीं हुआ. क्योंकि घटना मध्य रात्रि की है, लिहाजा मॉल खाली था. मॉल प्रशासन द्वारा इस मेंटेनेंस कार्य को पूरा करने के लिए सोमवार को पूरे दिन मॉल को बंद रखा. मेंटेनेंस कार्य पूरा करके मंगलवार से वसंत कुंज का एंबिएंस मॉल फिर सुचारू रूप से खुल जाएगा.

देखें घटनास्थल का वीडियो-

घटना पर दिल्ली पुलिस ने अपने बयान में कहा, 'एंबिएंस मॉल के सेंट्रल हॉल में एक साइड पॉप एलिवेशन गिर गया, जहां एस्केलेटर लगाए गए हैं. घटना देर रात की है, जिसमें किसी के घायल होने की सूचना नहीं मिली है. आगे की पूछताछ जारी है'.

इससे एक दिन पहले रविवार को नोएडा एक्सटेंशन के एक शॉपिंग मॉल की पांचवीं मंजिल से लोहे की ग्रिल गिरने से दो लोगों की मौत हो गई थी. पीड़ितों की पहचान हरेंद्र भाटी और शकील के रूप में हुई है. दोनों गैलेक्सी ब्लू सफायर मॉल के ग्राउंड फ्लोर पर एस्केलेटर की ओर जा रहे थे, तभी दुर्घटना हुई. लोहे की ग्रिल की चपेट में आने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक इस हादसे में जान गंवाने वाले दोनों व्यक्तियों की उम्र 35 साल थी. वे निकटवर्ती गाजियाबाद जिले के विजय नगर इलाके के निवासी थे और रविवार को खरीदारी के लिए नोएडा एक्सटेंशन के गैलेक्सी ब्लू सफायर मॉल में गए थे, जब यह घटना हुई. एडिशनल डीसीपी (सेंट्रल नोएडा) हृदेश कठेरिया ने कहा कि पीड़ितों के परिवारों से संपर्क किया गया है और उनकी ओर से शिकायत मिलने पर मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

(अमरदीप कुमार के इनपुट के साथ)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement