Advertisement

दिल्ली में मामूली झगड़े पर कर दी थी पड़ोसी की हत्या, 12 दिन बाद पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी

दिल्ली में 12 दिनों पहले हुई हत्या की एक सनसनीखेज वारदात में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ललित ने मामूली विवाद पर पहले पड़ोसी से लड़ाई कर ली और फिर एक शख्स की हत्या कर फरार हो गया था. उसे पकड़ने के लिए पुलिस की कई टीम बनाई गई जिसके बाद आज वो पुलिस के हत्थे चढ़ गया.

हत्या का आरोपी गिरफ्तार (सांकेतिक तस्वीर) हत्या का आरोपी गिरफ्तार (सांकेतिक तस्वीर)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 8:56 PM IST

राजधानी दिल्ली में 12 दिन पहले हुई एक हत्या के मामले में फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उत्तर-पश्चिमी दिल्ली में कत्ल की इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने के बाद वो गायब हो गया था. पुलिस के अनुसार, आरोपी की पहचान ललित राम के रूप में हुई है.  

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना 20 नवंबर को समयपुर बादली इलाके में हुई थी, जहां ललित राम ने अपने भाइयों संजीत, रोहित और दोस्त सनी के साथ पड़ोसी लल्लन पर हमला किया था. पुलिस ने बताया कि हमले के दौरान संजीत ने लल्लन पर कैंची से वार किया, जिससे उसकी मौत हो गई.

Advertisement

घटना के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए संजीत और रोहित को गिरफ्तार कर लिया था. हालांकि, ललित राम घटना के बाद से फरार था. पुलिस ने उसे खोजने के लिए टीम गठित की और गुप्त सूचना के आधार पर उसे खेरा कलां इलाके से गिरफ्तार किया.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान ललित ने हत्या में अपनी भूमिका स्वीकार की है. उसने व्यक्तिगत दुश्मनी को हत्या का कारण बताया. पुलिस ने इस मामले में अन्य आरोपियों से भी पूछताछ की है और अपराध के पीछे की पूरी साजिश का भंडाफोड़ करने की कोशिश में जुटी हुई है.

इस घटना ने समयपुर बादली इलाके के निवासियों को हिलाकर रख दिया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि पड़ोसियों के बीच आपसी विवाद इस हद तक बढ़ जाएगा, यह किसी ने नहीं सोचा था. पुलिस ने मामले में आगे की जांच जारी रखी है और आरोपी ललित की गिरफ्तारी से पुलिस को मामले में सुलझाने में बड़ी मदद मिलेगी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement