Advertisement

दिल्ली एयरपोर्ट पर तस्कर गिरफ्तार, अंडरवियर और मौजे से मिला करीब डेढ़ करोड़ रुपये का सोना

दिल्ली एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों ने विदेश से लौट रहे एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. उस शख्स के अंडरवियर और मौजे से डेढ़ करोड़ रुपये का सोना बरामद किया गया जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार तस्कर ने सऊदी अरब के जेद्दाह शहर से कुवैत के रास्ते भारत में प्रवेश किया था.

यह सांकेतिक तस्वीर है. यह सांकेतिक तस्वीर है.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 11:55 PM IST

दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI) पर कस्टम विभाग ने एक यात्री को गिरफ्तार किया है, जो 1.3 करोड़ रुपये मूल्य के सोने की तस्करी कर रहा था. कस्टम विभाग ने गुरुवार को यह जानकारी दी.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक गिरफ्तार किए गए यात्री ने सऊदी अरब के जेद्दाह शहर से कुवैत के रास्ते भारत में प्रवेश किया था. उसे 24 फरवरी को दिल्ली एयरपोर्ट पर उस समय रोका गया जब अधिकारियों को उसकी गतिविधियों पर संदेह हुआ.

Advertisement

कस्टम विभाग ने बताया कि जब यात्री की एक्स-रे जांच की गई, तो अधिकारियों को संदिग्ध सामग्री का पता चला. इसके बाद उसकी पूरी तरह से व्यक्तिगत तलाशी और बैगेज की जांच की गई. इस दौरान उसके अंडरवियर और बैग में छिपा हुआ सोना बरामद हुआ. सोना पेस्ट के रूप में था और सफेद चिपकने वाले टेप में लपेटकर एक पाउच में रखा गया था. इसके अलावा, एक जोड़ी मोजे में भी सोने का पेस्ट छुपाया गया था.

1,585 ग्राम सोना बरामद

कस्टम विभाग के अनुसार, जब इस सोने को पेस्ट से निकाला गया, तो 1,585 ग्राम वजन का अनियमित आकार का एक सोने का बार मिला. इसकी कीमत 1,30,46,056 रुपये (1.3 करोड़ रुपये) आंकी गई है. यात्री ने स्वीकार किया कि वह यह सोना जेद्दाह से तस्करी कर लाया था.

Advertisement

कस्टम अधिकारियों ने सोना जब्त कर लिया है और यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस मामले में आगे की जांच जारी है और यह पता लगाया जा रहा है कि यात्री किसी अंतरराष्ट्रीय तस्करी गिरोह से जुड़ा हुआ था या नहीं.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement