
उत्तर-पूर्वी दिल्ली के भजनपुरा इलाके में एक दुखद घटना सामने आई है, जहां 21 साल के युवक की गोली लगने से मौत हो गई. पुलिस के अनुसार, यह हादसा उस समय हुआ जब युवक अपने पिता से विवाद कर रहा था. इस दौरान युवक गलती से खुद को गोली मार बैठा.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने मृतक की पहचान सचिन कुमार के रूप में की है. उनके पिता एक निजी कंपनी में सुरक्षा गार्ड के रूप में कार्यरत हैं. गुरुवार रात जब सचिन घर लौटे, तो परिवार में किसी बात को लेकर बहस हो गई. यह बहस इतनी बढ़ गई कि सचिन ने गुस्से में अपने पिता की लाइसेंसी डबल बैरल बंदूक उठा ली और आत्महत्या करने की धमकी देने लगा.
जब पिता ने सचिन को रोकने की कोशिश की और बंदूक छीनने का प्रयास किया, तो अचानक गोली चल गई. यह गोली सीधे सचिन के सीने में जा लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. परिवार के लोग और पड़ोसी उन्हें तुरंत जीटीबी अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद सचिन को मृत घोषित कर दिया.
पुलिस ने मौके से हथियार जब्त कर लिया है और इस मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि शुरुआती तौर पर यह मामला दुर्घटनावश गोली चलने का लग रहा है, लेकिन सभी एंगल से जांच जारी है. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी विवाद को शांतिपूर्ण ढंग से हल करने की कोशिश करें और घातक हथियारों का प्रयोग न करें.