Advertisement

दिल्ली: पार्क में दिनदहाड़े हत्या से मची सनसनी, पास में ही मिला खून से सना पत्थर

देश की राजधानी दिल्ली में दिनदहाड़े एक युवक की हत्या से सनसनी मच गई. पुष्प विहार इलाके में पुलिस को एक पार्क में युवक की खून से लथपथ लाश मिली जिसके पास में ही एक पत्थर पड़ा हुआ था जो खून से सना हुआ था. पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच से ऐसा लग रहा है कि पत्थर से हमला कर ही युवक की हत्या की गई है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 12 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 10:52 PM IST

दक्षिणी दिल्ली के पुष्प विहार इलाके में एक पार्क में गुरुवार को 21 साल के युवक का शव मिलने से सनसनी मच गई. मृतक की पहचान पुष्प विहार के रहने वाले युवक मोनू थापा के रूप में हुई है.

हत्या की इस वारदात को लेकर साकेत पुलिस स्टेशन में गुरुवार दोपहर करीब 3:42 बजे सूचना मिली. सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जहां उन्होंने मोनू थापा का शव पार्क में पड़ा पाया. मृतक के चेहरे पर चोट के निशान थे, जिससे साफ था कि हत्या के दौरान उस पर हमला किया गया था.

Advertisement

घटना स्थल पर मिला खून से सना पत्थर

पुलिस को घटनास्थल से एक खून से सना हुआ पत्थर मिला है जिसको लेकर आशंका जताई जा रही है कि मोनू थापा की हत्या उसी पत्थर से की गई है. पुलिस ने पत्थर को जब्त कर लिया है और उसे फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है.

पुलिस ने शुरुआती जांच के बाद बताया है कि यह हत्या किसी आपसी रंजिश या झगड़े का परिणाम हो सकती है. पुलिस अब मृतक के परिवार और दोस्तों से पूछताछ कर रही है ताकि घटना के पीछे की वजह और संदिग्धों की पहचान की जा सके. इस घटना के बाद पुष्प विहार इलाके में स्थानीय लोगों के बीच दहशत फैल गई. लोगों ने इलाके में पुलिस से गश्त बढ़ाने की मांग की है.

वहीं हत्या की इस वारदात को लेकर एक पुलिस अधिकारी ने कहा, 'हम हत्या के सभी संभावित पहलुओं की जांच कर रहे हैं, फॉरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.'

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement