Advertisement

क्रेडिट कार्ड एक्टिव करने के नाम पर ठग ने बैंक अधिकारी बन कर किया फोन, लगाया एक लाख का चूना

दिल्ली में क्रेडिट कार्ड एक्टिव करने के नाम पर साइबर ठग ने शख्स को एक लाख रुपये का चूना लगा दिया. बैंक अधिकारी बनकर ठग ने फोन किया और उस व्यक्ति के क्रेडिट कार्ड को एक्टिव करने के लिए एक लिंक भेजा, शख्स के लिंक पर क्लिक करते ही और जानकारी देते ही उसके क्रेडिट कार्ड से एक लाख रुपये कट गए.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 9:28 PM IST

देश की राजधानी दिल्ली में क्रेडिट कार्ड दिलाने और उसे एक्टिव करने के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले एक शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि दिल्ली पुलिस ने फर्जी लिंक भेजकर क्रेडिट कार्ड सक्रिय करने के बहाने लोगों को ठगने वाले 34 साल के आरोपी को गिरफ्तार किया है.

न्यूज एजेंसी के मुताबिक पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) अंकित चौहान ने कहा, 'एक शिकायत मिली थी कि ठग ने खुद को बैंक अधिकारी बताकर एक व्यक्ति से संपर्क किया और नए क्रेडिट कार्ड को सक्रिय करने में मदद की पेशकश की.'

Advertisement

क्रेडिट कार्ड एक्टिव करने के नाम पर लगाया चूना

डीसीपी ने कहा, 'शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपी ने उसे एक एप्लिकेशन लिंक भेजा और उनसे अपने क्रेडिट कार्ड क्रेडेंशियल डालने के लिए कहा. चौहान ने कहा, "जैसे ही उन्होंने अपने कार्ड के क्रेडेंशिलयल को उसमें दर्ज किया उसके बाद दो अलग-अलग ट्रांजिक्शन में 99,000 रुपये से अधिक की धोखाधड़ी हो गई.'

पुलिस ने कहा कि एफआईआर दर्ज कर ली गई है और आगे की जांच शुरू कर दी गई है. डीसीपी ने कहा, मनी ट्रेल्स के विश्लेषण से टीम को पता चला कि ठगी गई रकम एक बैंक खाते में ट्रांसफर की गई और एक सर्विस स्टेशन के एटीएम के जरिए 14,500 रुपये निकाले गए.

पुलिस ने जाल बिछाकर ठग को पकड़ा

सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी की पहचान दीपक कुमार के रूप में हुई और उसे पकड़ने के लिए जाल बिछाया गया. एक अधिकारी ने खुद को सर्विस स्टेशन का कर्मचारी बताते हुए दीपक कुमार को फोन किया और पूछताछ के लिए आने को कहा. डीसीपी ने बताया कि उसे मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया.

Advertisement

ठग से 11 डेबिट, चार आधार और दो वोटर कार्ड बरामद

उसके पास से पांच मोबाइल फोन, 11 डेबिट कार्ड, चार आधार कार्ड, दो वोटर कार्ड समेत 60 हजार रुपये नकद और एक कार जब्त की गई है. अधिकारी ने बताया कि पुलिस को यह भी पता चला कि वह पहले 2017 और 2021 में अलग-अलग साइबर धोखाधड़ी मामलों में शामिल था.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement