Advertisement

पुलिस ने काटा चालान तो नाराज युवक ने फूंक दी बाइक, अब पहुंचा जेल

संगम विहार का रहने वाला विकास बिना हेलमेट बाइक चला रहा था. पुलिस ने उसे रोका और ड्राइविंग लाइसेंस दिखाने को कहा. बिना हेलमेट गाड़ी चलाने के जुर्म में ट्रैफिक पुलिस ने उस पर जुर्माना लगाया जिससे वह नाराज हो गया और बाइक में आग लगा दी.

सांकेतिक तस्वीर (PTI) सांकेतिक तस्वीर (PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 10:45 AM IST

दक्षिणी दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में बुधवार को एक युवक ने अपनी बाइक में आग लगा दी. दरअसल ट्रैफिक पुलिस ने उसका चालान काट दिया था जिससे नाराज होकर उसने बाइक में आग लगाई.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि संगम विहार का रहने वाला विकास बिना हेलमेट बाइक चला रहा था. पुलिस ने उसे रोका और ड्राइविंग लाइसेंस दिखाने को कहा. बिना हेलमेट बाइक चलाने के जुर्म में ट्रैफिक पुलिस ने उस पर जुर्माना लगाया जिससे वह नाराज हो गया और बाइक में आग लगा दी. इस घटना के बाद पुलिस ने केस दर्ज किया और उसे गिरफ्तार कर हवालात में डाल दिया.

Advertisement

बता दें, ट्रैफिक नियमों मे बदलाव के बाद वाहन चालकों में नए नियमों का खौफ देखने को मिल रहा है. इससे पहले भी राजधानी दिल्ली में एक बाइक सवार ने शराब के नशे में ड्राइविंग करते पकड़े जाने पर अपनी बाइक को सरे राह आग लगा दी थी. पुलिस ने उसकी जांच कराई तो अल्कोहल की मात्रा स्वीकार्य सीमा से सात गुना अधिक पाई गई.

पिछले साल सितंबर महीने में भी एक ऐसा ही वाकया हुआ था. शेख सराय में चालान कटने से नाराज एक शख्स ने अपनी बाइक को ही आग लगा दी. यह घटना शेख सराय फेज वन में हुई थी. ट्रैफिक पुलिस ने बाइक सवार का चालान काटा था. इस चालान के बाद उस शख्स की पुलिस से बहस हुई और बौखलाए बाइक सवार ने अपनी बाइक को ही आग लगा दी.    

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement