Advertisement

दिल्ली: छात्रों को सरकारी नौकरी दिलवाने का झांसा देकर लाखों की ठगी करने वाला टीचर गिरफ्तार

देश की राजधानी दिल्ली में सरकारी नौकरी दिलवाने के नाम पर छात्रों के माता-पिता से लाखों की ठगी करने वाले एक पूर्व टीचर को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी ठगी के मामले में जमानत पर था. वो छात्रों को आर्मी, यूपीएससी परीक्षाओं के जरिए नौकरी का झांसा देता था और उसके नाम पर 20 से 25 लाख रुपये ऐंठ लेता था.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 4:56 PM IST

दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है, जो बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं में चयन का झांसा देकर उनके माता-पिता से लाखों रुपये ठगता था. गिरफ्तार आरोपी संजीव झा कई धोखाधड़ी मामलों में वांछित था और अदालत द्वारा भगोड़ा घोषित अपराधी था.

आरोपी पर पहले से दर्ज थे कई केस

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली पुलिस के साइबर सेल और क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपी को गाजियाबाद के वसुंधरा इलाके से गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया.

Advertisement

क्राइम ब्रांच के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त संजय कुमार सैनी ने बताया कि झा फर्जी पहचान पत्र का इस्तेमाल कर खुद को दिल्ली कैंट स्थित डिफेंस करियर अकादमी का शिक्षक बताता था. वह यह दावा करता था कि उसने भारतीय सेना से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ली है और संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) में काम किया है.

सैनी ने बताया कि झा छात्रों के माता-पिता को यह झांसा देता था कि वह उनके बच्चों को एनडीए (NDA) और अन्य सरकारी परीक्षाओं में  चयन करवा देगा. इस बहाने वह प्रति व्यक्ति 20 से 25 लाख रुपये तक वसूलता था.

टीचर से बन गया ठग

आरोपी संजीव झा पहले से ही रंजीत नगर थाने में दर्ज धोखाधड़ी के एक मामले में वांछित था. जमानत मिलने के बाद वह फरार हो गया था और उसे भगोड़ा घोषित कर दिया गया था. पुलिस को 18 जनवरी को उसके वसुंधरा में छिपे होने की सूचना मिली, जिसके बाद उसे एक ट्रैप लगाकर गिरफ्तार किया गया.

Advertisement

पुलिस पूछताछ में आरोपी संजीव झा ने खुलासा किया कि माता-पिता की मौत के बाद आर्थिक तंगी के कारण उसने अपराध का रास्ता चुना. वह बीएससी डिग्रीधारी है और पहले शिक्षक के रूप में काम करता था लेकिन अपनी जरूरतें पूरी करने के लिए उसने धोखाधड़ी के जरिए लोगों को ठगने का काम शुरू कर दिया.

आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने कई लोगों को ठगा है और गिरफ्तारी से बचने के लिए लंबे समय तक छिपा रहा. पुलिस अब इस मामले में अन्य पीड़ितों की पहचान करने और आरोपी के सहयोगियों को पकड़ने के लिए आगे की जांच कर रही है.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement