Advertisement

फर्जी पहचान पत्र से गृह मंत्रालय के नॉर्थ ब्लॉक ऑफिस में घुस रहा था शख्स, गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने गृह मंत्रालय नॉर्थ ब्लॉक ऑफिस में फर्जी पहचान की मदद से घुसने के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया है. स्पेशल सेल और आईबी ने पूछताछ के बाद आरोपी को लोकल पुलिस को सौंप दिया है.

गृह मंत्रालय ऑफिस. (फाइल फोटो) गृह मंत्रालय ऑफिस. (फाइल फोटो)
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 07 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 12:20 PM IST

पुलिस ने मंगलवार को गृह मंत्रालय नॉर्थ ब्लॉक ऑफिस में घुसते हुए एक शख्स को गिरफ्तार किया है. आरोपी से पहले दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और आईबी ने पूछताछ की तो मामला जालसाजी का लगा, जिसके बाद लोकल शख्स को लोकल पुलिस के हवाले कर दिया गया है.

पुलिस ने आरोपी के बारे में जानकारी देते हुए बताया, मंगलवार को नॉर्थ ब्लॉक स्थित गृह मंत्रालय के ऑफिस में घुसते हुए एक शख्स को गिरफ्तार किया गया था. आरोपी की पहचान आदित्य के रूप में हुए है. वह अयोध्या के पास किसी गांव का रहने वाला है.

Advertisement

फर्जी पहचान पत्र से घुसने की कर रहा था कोशिश
 
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आदित्य फर्जी पहचान पत्र के जरिए गृह मंत्रालय के ऑफिस नॉर्थ ब्लॉक में घुसने की कोशिश कर रहा था. पहचान पत्र की जांच के दौरान सिक्योरिटी में तैनात जवानों ने आदित्य का पहचान पत्र फर्जी पाया. जानकारी के बाद पहुंची पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने आरोपी से पूछताछ के आधार पर बताया कि आदित्य ने खुद को नीति आयोग में स्टेनो के पद पर काम करता है. फिलहाल पुलिस आरोपी के इस दावे को वेरीफाई कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement