Advertisement

सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर निचली अदालत में मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका

सुप्रीम कोर्ट से झटके के बाद निचली अदालत में मनीष सिसोदिया ने जमानत याचिका दायर की है. शराब घोटाले में सुप्रीम कोर्ट ने सिसोदिया को जमानत देने से मना कर दिया था. जोर देकर कहा गया था कि जमानत के लिए सीधे-सीधे सर्वोच्च अदालत में पहुंच जाना गलत परंपरा है. ऐसे में अब सिसोदिया राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंच गए हैं.

मनीष सिसोदिया की कोर्ट में जमानत याचिका मनीष सिसोदिया की कोर्ट में जमानत याचिका
अनीषा माथुर/पंकज जैन/संजय शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 03 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 10:39 PM IST

सुप्रीम कोर्ट से झटके के बाद निचली अदालत में मनीष सिसोदिया ने जमानत याचिका दायर की है. शराब घोटाले में सुप्रीम कोर्ट ने सिसोदिया को जमानत देने से मना कर दिया था. जोर देकर कहा गया था कि जमानत के लिए सीधे-सीधे सर्वोच्च अदालत में पहुंच जाना गलत परंपरा है. ऐसे में अब सिसोदिया राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंच गए हैं.

जानकारी के लिए बता दें कि सीबीआई ने मनीष सिसोदिया को कुछ दिन पहले गिरफ्तार किया था. आठ घंटे की लंबी पूछताछ के बाद उनकी गिरफ्तारी हुई थी. उस गिरफ्तारी के बाद जब सिसोदिया को कोर्ट में पेश किया गया तो उनकी पांच दिन की सीबीआई कस्टडी दी गई थी. अब वो कस्टडी खत्म हो रही है, शनिवार को तय हो जाएगा कि सिसोदिया को राहत मिलती है या फिर उनका जेल में सफर और लंबा खिचता है. अगर सिसोदिया को जमानत मिल जाती है तो वे होली अपने परिवार के साथ मना पाएंगे, अगर ऐसा नहीं हुआ तो उनका ये त्योहार फीका रहने वाला है. 

Advertisement

वैसे सीबीआई जमानत अर्जी का विरोध करते हुए जांच के कई टास्क पूरे करने के लिए हिरासत अवधि बढ़ाने की गुहार करने वाली है. उधर सूत्रों की मानें तो ईडी भी पूरे अदालती और कानूनी प्रकरण पर निगाह जमाए हुए है. सीबीआई रिमांड की अधिकतम अवधि पूरी होते ही ईडी भी सिसोदिया की रिमांड लेने की अर्जी लगाएगा. ईडी की भी एफआइआर में तो सिसोदिया की भूमिका पर प्रत्यक्ष और परोक्ष तौर पर काफी कुछ दर्ज है.

अभी के लिए मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद से दिल्ली की सियासत उबाल मार रही है. हालात ऐसे बन गए हैं कि पिछले कुछ दिनों से लगातार आम आदमी पार्टी बनाम बीजेपी की जुबानी जंग चल रही है. इस जंग में सबसे बड़ा हमला मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा किया गया है. उनकी तरफ से तो सीधे-सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर लिया गया है. केजरीवाल ने कहा था कि मेरी हजारों लोगों से बात हुई, जनता में भारी रोष है. जनता कह रही है कि बीजेपी वाले क्या कर रहे हैं. जिसको मर्जी जेल में डाल देते हैं. आम आदमी पार्टी को ये रोकना चाहते हैं, जब से पंजाब जीते हैं, इनसे बर्दाश्त नहीं हो रहा, आम आदमी पार्टी आंधी है. ये अब रुकने नहीं वाली है, आम आदमी पार्टी का वक्त आ गया. हम डोर टू डोर कैंपेन चलाएंगे. एक जमाने में इंदिरा ने अति की थी, अब प्रधानमंत्री जी कर रहे हैं. ऊपर वाला अपनी झाड़ू चलाएगा.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement