Advertisement

पहले मंत्री पद और अब बंगला भी गया... आतिशी को मिला मनीष सिसोदिया का सरकारी घर

आतिशी दिल्ली की कालकाजी सीट से आतिशी मार्लेना AAP विधायक हैं. वह 2020 में ही पहली बार विधायक बनी हैं. उनका जन्म 8 जून 1981 को दिल्ली में हुआ था. आतिशी ने स्कूल के समय में मार्क्स और लेनिन से बनने वाले शब्द 'मार्लेना' को अपने नाम के साथ जोड़ लिया था. उन्हें सिसोदिया की जगह दिल्ली का शिक्षा मंत्री बनाया गया है.

आतिशी मार्लेना और मनीष सिसोदिया आतिशी मार्लेना और मनीष सिसोदिया
अमित भारद्वाज/पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 17 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 5:06 PM IST

दिल्ली में शराब नीति घोटाले के आरोपों में घिरे मनीष सिसोदिया और जेल में बंद सत्येंद्र जैन ने अपने-अपने पदों से इस्तीफा दे दिया था. जिसके बाद केजरीवाल सरकार ने सौरभ भारद्वाज और आतिशी मार्लेना को मंत्री मंडल में शामिल कर सिसोदिया व जैन के मंत्रालयों को सौंप दिया था. आतिशी को शिक्षा मंत्रालय की कमान मिलने के बाद अब दिल्ली सरकार ने सिसोदिया का सरकारी बंगला भी आवंटित कर दिया है. अब आतिशी का नया पता एबी-17, मथुरा रोड होगा.

Advertisement

बता दें कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज और आतिशी मार्लेना को गुरुवार 9 मार्च को राजभवन में मंत्री पद की शपथ दिलाई गई. इसके साथ ही दोनों मंत्रियों को उनके विभाग भी बांट दिए गए थे. आतिशी को छह विभागों की जिम्मेदारी सौंपी गई है. उन्हें शिक्षा, पीडब्ल्यूडी, महिला एवं बाल विकास, ऊर्जा, आर्ट कल्चर व भाषा और टूरिज्म विभाग सौंपे गए हैं. वहीं सौरभ के पास 7 विभाग हैं. उन्हें हेल्थ, अर्बन डेवलपमेंट, जल, सिंचाई व बाढ़ नियंत्रण, विजिलेंस, सर्विसे और इंडस्ट्री विभाग नियुक्त किए गए हैं.

BJP ने केजरीवाल पर साधा निशाना

बीजेपी ने आतिशी को बंगला आवंटन किए जाने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है. बीजेपी नेता तजिंदर पाल बग्गा ने ट्वीट करते हुए लिखा, "26 फरवरी से जेल में बंद सिसोदिया से केजरीवाल ने महज 15 दिनों में पूरी तरह पल्ला झाड़ लिया है. सिसोदिया का बंगला आतिशी मार्लेना को आवंटित.
उनकी मां, पत्नी और बच्चे कहां जायेंगे?"

Advertisement

मनीष सिसोदिया के परिवार ख्याल रखेंगे: संजय सिंह

आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि आतिशी मंत्री हैं, उनके नाम पर बंगला एलॉट किया गया है. मनीष सिसोदिया हमारे भाई हैं, उनका परिवार हमारा परिवार है, हम उनका ख़्याल रखेंगे. भाजपा वाले तो सिसोदिया के साथ आतंकवादी जैसा व्यवहार कर रहे हैं. भाजपाई बच्चों जैसा खेल न खेलें.

दोनों मंत्री रामायण के भरत की तरह काम करेंगे: राघव चड्ढा

राघव चड्ढा ने मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह तो एक क़ानूनी प्रक्रिया है, लेकिन मैं स्पष्ट करना चाहूंगा कि जैसे श्री राम के वनवास और दशरथ की मृत्यु के बाद भरत ने राम की खड़ाऊं रखकर शासन चलाया था, वैसे ही हमारे ये दोनों (सौरभ भारद्वाज और आतिशी मार्लेना) मंत्री मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन की अनुपस्थिति में काम करेंगे.

आंध्र प्रदेश में स्कूल टीचर थीं आतिशी

आतिशी दिल्ली की कालकाजी सीट से आतिशी मार्लेना AAP विधायक हैं. वह 2020 में ही पहली बार विधायक बनी हैं. उनका जन्म 8 जून 1981 को दिल्ली में हुआ था. आतिशी ने स्कूल के समय में मार्क्स और लेनिन से बनने वाले शब्द 'मार्लेना' को अपने नाम के साथ जोड़ लिया था. उनकी पढ़ाई दिल्ली के स्प्रिंगडेल स्कूल में हुई, जिसके बाद उन्होंने सेंट स्टीफेंस कॉलेज से बैचलर डिग्री हासिल की. इसके बाद रोड्स स्कॉलशिप हासिल कर ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी लंदन से मास्टर्स किया.

Advertisement

आतिशी आंध्र प्रदेश के ऋषि वैली स्कूल में इतिहास पढ़ाती थीं. उन्होंने कई एनजीओ के साथ भी काम किया हैं. 2013 में वह आम आदमी पार्टी से जुड़ीं और मनीष सिसोदिया के साथ दिल्ली के सरकारी स्कूलों में शिक्षा के मॉडल के बेहतर बनाने का काम करने लगीं. बतौर सलाहकार काम करने के लिए वो दिल्ली सरकार से एक रुपये प्रति माह सैलरी लेती थीं. उन्होंने ही दिल्ली स्कूलों में हैप्पीनेस करिकुलम की शुरुआत की थी.

क्या है शराब नीति घोटाला? 

दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने 17 नवंबर 2021 को नई एक्साइज पॉलिसी लागू की थी. दिल्ली सरकार ने नई एक्साइज पॉलिसी लाने को लेकर माफिया राज खत्म करने का तर्क दिया था. ये भी दावा किया गया था कि इससे सरकार के राजस्व में भी इजाफा होगा. जुलाई 2022 में दिल्ली के तत्कालीन मुख्य सचिव ने इस मामले में एलजी वीके सक्सेना को रिपोर्ट सौंपी थी. इसमें एक्साइज पॉलिसी में गड़बड़ी के साथ ही डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पर शराब कारोबारियों को अनुचित लाभ पहुंचाने का भी आरोप लगा था. इसी रिपोर्ट के आधार पर सीबीआई ने 17 अगस्त 2022 को सिसोदिया समेत 15 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था. 22 अगस्त को ईडी ने आबकारी नीति में मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया था. 6 महीने की जांच के बाद सीबीआई ने सिसोदिया को गिरफ्तार किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement