Advertisement

शराब घोटाला: मनीष सिसोदिया को CBI ने फिर भेजा समन, 26 फरवरी को करेगी सवाल-जवाब

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने एक बार फिर समन भेज दिया है. शराब नीति वाले मामले में उनसे 26 फरवरी को अब पूछताछ होने वाली है. इससे पहले भी जांच एजेंसी ने मनीष सिसोदिया को समन भेजा था, लेकिन तब वे पूछताछ में शामिल नहीं हो पाए थे.

डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 20 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 5:49 PM IST

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने एक बार फिर समन भेज दिया है. शराब नीति वाले मामले में 26 फरवरी को जांच एजेंसी सिसोदिया से सवाल जवाब करने जा रही है. इससे पहले भी मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने समन भेजा था, लेकिन तब डिप्टी सीएम ने अपील की थी कि उन्हें फरवरी के अंत में बुलाया जाए क्योंकि वे दिल्ली का बजट बनाने में व्यस्त चल रहे हैं. उसी वजह से अब सीबीआई ने उन्हें 26 फरवरी को बुलाया है.

Advertisement

शराब घोटाले मामले में सिसोदिया को फिर समन

जानकारी के लिए बता दें कि इस समय सीबीआई शराब नीति वाले मामले में जांच कर रही है. उसकी तरफ से कई अधिकारियों से पूछताछ की जा चुकी है. सिसोदिया के घर पर भी छापेमारी हुई है. अब जांच को आगे बढ़ाते हुए मनीष सिसोदिया को पूछताछ के लिए बुलाया जा रहा है. कई मुद्दों को लेकर उनसे सवाल होने जा रहे हैं. डिप्टी सीएम दावा कर रहे हैं कि इस मामले में सीबीआई के पास उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं है, लेकिन फिर भी वे अपनी तरफ से जांच में पूरा सहयोग करेंगे. पिछली बार जब उन्हें सीबीआई ने समन भेजा था, सिसोदिया ने जोर देकर कहा था कि बजट को डिरेल करने की कोशिश ना की जाए.

सिसोदिया ने क्या कहा था?

Advertisement

मनीष सिसोदिया ने सीबीआई समन पर बोला था कि बजट की पूरी तैयारी फाइनल स्टेज पर है. फरवरी के अंत तक मुझे इसे तैयार करके अप्रूवल के लिए केंद्र सरकार को भेजना है. इसलिए मैंने CBI के अधिकारियों से अपील की है कि फरवरी के अंत में मुझे बुला लें, मुझे कोई दिक्कत नहीं है. मैं सारे सवालों के जवाब दूंगा. मैं एक्साइज पॉलिसी से जुड़े सभी सवालों के जवाब दूंगा, लेकिन अभी बजट की प्रक्रिया को डिरेल न करें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement