Advertisement

'मनीष सिसोदिया को खूंखार क्रिमिनल के बीच रखा...', AAP के आरोपों पर तिहाड़ प्रशासन ने दिया ये जवाब

दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने दिल्ली शराब घोटाला मामले में न्यायिक हिरासत में हैं. फिलहाल उन्हें तिहाड़ जेल में रखा गया है. आप नेता सौरभ भारद्वाज ने ये आरोप लगाए थे. अब तिहाड़ जेल प्रशासन ने उनके आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है. उसका कहना है कि सिसोदिया को एक अलग और सुरक्षित सेल में रखा गया है.

सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप (फाइल फोटो) सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप (फाइल फोटो)
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 08 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 11:24 PM IST

आप आदमी पार्टी के मनीष सिसोदिया को खूंखार कैदियों के बीच रखने के आरोपों का तिहाड़ जेल विभाग ने जवाब दिया है. जेल विभाग का कहना है, "मनीष सिसोदिया को उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एक अलग वार्ड रखा गया है. उन्हें सीजे-1 के वार्ड में रखा गया है, जहां कम से कम कैदी हैं और जो गैंगस्टर नहीं हैं और वे जेल में अच्छा आचरण बनाकर रखते हैं. जेल विभाग ने बताया कि एक अलग सेल में रखने से वह बिना किसी रुकावट के कोई भी काम कर सकते हैं. उनकी सुरक्षा के लिए जेल नियमों के मुताबिक सभी इंतजाम किए गए हैं. उनके रहने को लेकर लगाए गए सभी आरोप निराधार है."

Advertisement

आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज ने दिन में केंद्र सरकार पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था, 'आज मनीष सिसोदिया केंद्र सरकार के षड़यंत्र के कारण जेल के भीतर है. उन्हें साजिश के तहत तिहाड़ जेल की जेल नंबर 1 में रखा गया है. हमें पता चला है कि इस तरह के फर्स्ट टाइम अंडर ट्रायल को जेल नंबर 1 में नहीं रखा जाता है, जबकि जेल नंबर 1 में देश के सबसे ज्यादा खतरनाक और हिंसक कैदी बंद हैं. उनकी हिंसा की खबरें कई बार टीवी और अखबारों में नजर आती हैं. ये क्रीमनल मानसिक रूप से बीमार हैं और यह छोटे से इशारे पर किसी की भी हत्या कर सकते हैं. उन्‍हें ‘विपश्यना’ ध्‍यान करने से भी रोक दिया गया है.'

सौरभ ने आगे कहा, "हम बीजेपी के राजनीतिक प्रतिद्वंदी हैं. लेकिन क्या इस तरह की दुश्मनी राजनीति में होती है. बीजेपी हमें दिल्ली में नहीं हरा पाई. क्या इस हार का बदला प्रधानमंत्री इस तरह से लेंगे. क्यों पूरे मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुप्पी साधे हुए हैं? अभी षड्यंत्र शीर्ष नेताओं की हत्या तक पहुंच गया है. यह खतरनाक संकेत है, हम इसकी निंदा करते हैं."

Advertisement

उन्होंने कहा, कोर्ट के आदेश से मनीष सिसोदिया को विपश्यना वाले सेल में रखा जाना था लेकिन इसके बावजूद उन्हें इस तरह के खतरनाक क्रिमिनल्स के साथ क्यों रखा जा रहा है. आज हमारे बीच मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन नहीं हैं लेकिन यह चिंता भी है कि क्या केंद्र सरकार राजनीतिक हत्याएं भी कराएगी?" इसका अलावा आप सांसद संजय सिंह ने भी बीजेपी पर निशाना साधा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement