
दिल्ली के द्वारका इलाके के आईपी यूनिवर्सिटी में उद्घाटन करने पहुंचे दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का भारतीय जनता पार्टी (BJP) के युवा मोर्चा के युवाओं ने जमकर विरोध किया और उनकी गाड़ी के आगे लेट कर जमकर नारेबाजी की जहां बड़ी मुश्किल से पुलिसकर्मियों ने युवाओं को हटाया, तब जाकर मनीष सिसोदिया आगे बढ़ सके.
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आज गुरुवार को ट्वीट कर बताया कि गुरुगोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय (आईपी यूनिवर्सिटी) में आज नए प्लेसमेंट सेंटर, ओपन थिएटर और ऑडिटोरियम के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. यह विश्वविद्यालय दिल्ली के सबसे बड़े विश्वविद्यालयों में से एक है. यह बेहद जरूरी था कि यहां अव्वल दर्जे की सुविधाएं हों.
इसे भी क्लिक करें --- 'डॉक्टरों की सुरक्षा और मुआवजे पर बने नीति', दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन पहुंचा सुप्रीम कोर्ट
हालांकि उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया जब आईपी यूनिवर्सिटी में उद्घाटन करने पहुंचे तो रास्ते में उन्हें बीजेपी के युवा मोर्चा के युवाओं के विरोध का सामना करना पड़ा. कई युवा उनकी गाड़ी के आगे लेट गए. उन्हें हटाने के लिए पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने लगाए सिसोदिया हाय-हाय के नारे भी लगाए.
बीजेपी की ओर से गाड़ी रोके जाने की घटना पर सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा कि पढ़ने-लिखने की नई सुविधा बने और बीजेपी को असुविधा न हो, ऐसा कैसे हो सकता है! यूनिवर्सिटी ऑडिटॉरियम, ओपन थिएटर व प्लेसमेंट कैम्पस के शिलान्यास का विरोध करने के लिए, बीजेपी ने अपने गुंडे गेट पर ही मार-पीट करने के लिए भेज दिए. भाजपाइयो! पढ़ने लिखने से इतनी नफरत क्यों करते हो?
इससे पहले सिसोदिया ने आज सुबह नसीरपुर गांव में एक नए स्कूल का शिलान्यास किया. ग्राम सभा से DDA और फिर 2007 में DDA से शिक्षा विभाग को मिली इस जमीन पर भूमाफ़िया ने कब्जा किया हुआ था. अब यहां 2500 बच्चों के लिए शानदार स्कूल बनेगा. अभी यहां के निकटतम स्कूल में 6,000 बच्चे पढ़ते हैं.